Saturday, July 12, 2025
Homeदेश-समाज4 मंदिरों में तोड़फोड़, 12 मूर्तियाँ खंडित: निशाना बने मंदिरों में एक 100 साल...

4 मंदिरों में तोड़फोड़, 12 मूर्तियाँ खंडित: निशाना बने मंदिरों में एक 100 साल पुराना, ग्रामीण आक्रोशित-भारी पुलिस बल तैनात

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भगवान शिव और भगवान हनुमान की खंडित मूर्तियों को देखा जा सकता है। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए भरोसा दिलाया है कि सभी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से चार हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। जिन मंदिरों पर हमला किया गया है, उनमें से एक मंदिर 100 साल से भी पुराना बताया जा रहा है। इस घटना से स्थानीय आक्रोशित हैं। हिंदू संगठनों ने मंदिरों पर हमला करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है। कहा जा रहा है कि बदमाशों ने हिंदू देवी-देवताओं की 12 मूर्तियों को भी खंडित कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना को बुधवार (31 मई 2023) देर रात बुलंदशहर के गुलावठी के बराल गाँव में अंजाम दिया गया। जब स्थानीय लोगों को पता चला कि चार मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है, तो उन्होंने तत्काल इस बारे में पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मंदिर को सील कर दिया। अधिकारियों ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और स्थानीय हिंदू संगठनों को बदमाशों को पकड़ने व उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। एहतियातन गाँव में भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है कि बदमाशों ने जान-बूझकर माहौल बिगाड़ने के इरादे से मंदिरों पर हमला किया। यह घटना तब सामने आई जब गुरुवार (1 जून 2023) सुबह कुछ श्रद्धालु मंदिरों में पूजा करने पहुँचे। यहाँ उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित पाया। बाद में उन्हें यह भी पता चला कि ऐसा शहर के कुल चार मंदिरों में हुआ है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भगवान शिव और भगवान हनुमान की खंडित मूर्तियों को देखा जा सकता है। वहीं, विरोध करने वाले हिंदू संगठनों का कहना है कि इस घटना से हिंदुओं की भावनाएँ आहत हुई हैं। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए भरोसा दिलाया है कि सभी बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।

बता दें कि इस साल फरवरी में असम के करीमगंज जिले के नीलमबाजार इलाके में मुस्लिमों द्वारा हिंदू मंदिर पर हमला करने की घटना सामने आई थी। आरोप था कि शिहाबुद्दीन नाम के व्यक्ति ने मंदिर के सामने की जमीन पर कब्जा करते हुए उस पर ट्यूबवेल लगा रखा है। जब स्थानीय लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर मंदिर के पुजारी व भक्तों पर हमला कर दिया। आरोपितों ने यज्ञ स्थल में भी तोड़फोड़ की थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

विकसित भारत के निर्माण में बढ़ रही युवाओं की भागीदारी, पीएम मोदी ने 51 हजार बाँटे नियुक्ति पत्र: बोले- नई ‘इम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया है। यह 16वाँ रोजगार मेला है।

साल्हेर, शिवनेरी, सिंधुदुर्ग समेत शिवाजी महाराज के 12 किले UNESCO की लिस्ट में शामिल: मराठाओं की मजबूत रणनीति का रही हैं गवाह, पीएम मोदी...

WHC के 47वें सत्र में UNESCO ने 'मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स' छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 ऐतिहासिक किलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया।
- विज्ञापन -