Wednesday, September 18, 2024
Homeदेश-समाजइमरान ने कुरान जला कर पी सिगरेट, कहा - इसमें काफिरों का क़त्ल का...

इमरान ने कुरान जला कर पी सिगरेट, कहा – इसमें काफिरों का क़त्ल का फरमान: जिन संत के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ के नारे, उनका किया समर्थन – हुआ गिरफ्तार

वायरल वीडियो में इमरान क़ुरान को जलाते हुए बोला, "जबान के जायके के लिए अल्लाह का नाम ले कर। कुरान की 26 शैतानी आयात जो काफिरों के नाम पर इंसानों का कत्ल करने का खुल्ल्म-खुल्ला आदेश देती हैं।"

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में कुरान जलाने का मामला सामने आया है। यह आरोप इमरान नाम के एक युवक पर लगा है जो पेशे से वकील है। आरोपित ने एक वीडियो जारी कर के इस्लाम मज़हब पर कई आपत्तिजनक टिप्पणियाँ भी की हैं। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें इमरान बता रहा है कि कुरान की 26 आयतों में काफिरों के कत्ल का फरमान है। इमरान ने इस्लाम त्याग कर सनातन धर्म में घर वापसी का भी एलान किया है। रविवार (1 सितंबर, 2024) को पुलिस ने केस दर्ज कर के इमरान को गिरफ्तार कर लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुलंदशहर के थाना क्षेत्र शिकारपुर की है। यहाँ रविवार को कस्बे के ही रहने वाले शाहिद ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शाहिद ने बताया कि शनिवार को ही शिकारपुर के रहने वाले इमरान के यूट्यूब पर एक आपत्तिजनक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में इमरान न सिर्फ कुरान को जला रहा है बल्कि इस्लाम पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कर रहा है। शाहिद ने इमरान पर नबी की शान में गुस्ताखी का भी आरोप लगाया है। अपनी भावनाएँ आहत होने और लोगों में रोष फैलने की दलील देते हुए शाहिद ने इमरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

शिकायतकर्ता का यह भी दावा है कि आरोपित इमरान वकील है। पुलिस ने इस शिकायत पर अधिवक्ता इमरान के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर ली है। यह FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 192, 299, 302 और 353 के तहत तहत दर्ज हुई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। सोमवार (2 सितंबर) को पुलिस ने बताया कि आरोपित इमरान को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में इमरान क़ुरान को जलाते हुए बोला, “जबान के जायके के लिए अल्लाह का नाम लेकर। कुरान की 26 शैतानी आयतें जो काफिरों के नाम पर इंसानों का कत्ल करने का खुल्लम-खुल्ला आदेश देती हैं। इमरान ने आगे तीन तलाक, हलाला और ईरान में 9 साल की बच्ची से निकाह को भी शरिया बना देने जैसी बातें भी कहीं हैं। वीडियो में उसे पैगंबर मुहम्मद का भी नाम लिया है।

वीडियो में आगे एडवोकेट इमरान ने दावा किया कि शरिया के नाम पर हो रहे ऐसे कामों की निंदा पूरी दुनिया कर रही है। इमरान आगे बोला, “स्वामी रामगिरि महाराज ने कुछ भी गलत नहीं किया। मैं सही को सही और गलत को गलत समझने के इल्म से बख़ूबी वाकिफ हूँ।” अपनी हरकत को इमरान ने ‘अपने अक़ीदे को जला कर खत्म करने’ की संज्ञा दी है। बांग्लादेश का भी जिक्र करते हुए इमरान आगे बोला, “अभी आपने देखा होगा कि बांग्लादेशी हिन्दुओं का क्या अंजाम किया। यह है शांतिप्रिय मज़हब। और फिर उल्टा चोर कोतवाल को डाँटे।”

इसी के जलते पन्नों से इमरान ने सिगरेट बना कर भी पी। इस पर चप्पल भी रखी। एडवोकेट इमरान ने अपने वीडियो में क़ुरान पर बैन लाने की वकालत की है। उन्होंने दावा किया कि आज वो घर वापसी कर रहे हैं। पूरे वीडियो के दौरान इमरान ने सिर पर खास टोपी लगा रखी है। वह लगातार मुस्करा रहा था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी EdTech यूनिकॉर्न था लेकिन अब हो गया कंगाल: कहानी BYJU’S के दिग्गज बनने से लेकर नीचे गिरने तक की, जानिए कैसे होता रहा...

कई खुलासों के बावजूद, Byju's के बिक्री प्रतिनिधियों द्वारा शोषण जारी रहा। इस बीच, Byju's ने छोटे एड-टेक कंपनियों का अधिग्रहण करना जारी रखा।

नीतीश कुमार, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती… सब ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में, कोविंद कमिटी की रिपोर्ट पर मोदी सरकार की मुहर: शीतकालीन...

मोदी कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव (ONOE) को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाली समितियों की सिफारिशें मान ली हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -