Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजमलकीत सिंह को 'बौना' कह चिढ़ाता था निहंग, विरोध करने पर घर में घुसकर...

मलकीत सिंह को ‘बौना’ कह चिढ़ाता था निहंग, विरोध करने पर घर में घुसकर काट डाला: पंजाब के अमृतसर की घटना, हत्या के बाद से फरार

मलकीत सिंह की लंबाई कम होने की वजह से निगंह सुखदेव सिंह समेत कई लोग उसे बौना कहकर चिढ़ाते थे। मलकीत खुद को बौना कहने का विरोध करता था। इस बात को लेकर निहंग सुखदेव से मलकीत का झगड़ा भी हुआ था

अमृतसर में मलकीत सिंह नाम के युवक की पड़ोसी निहंग ने इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि मलकीत सिंह खुद को चिढ़ाने का विरोध करता था। दरअसल, मलकीत सिंह की लंबाई कम होने की वजह से निगंह सुखदेव सिंह समेत कई लोग उसे बौना कहकर चिढ़ाते थे। इसका वो विरोध करता था। इस बात को लेकर निहंग सुखदेव से मलकीत का झगड़ा भी हुआ था, जिसमें परिजनों ने सुलह करवाई थी, लेकिन बुधवार (28 अगस्त 2024) की रात सुखदेव ने मलकीत की जान ले ली।

अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात कंबो थाना इलाके के जहाँगीर गाँव की है। जानकारी के मुताबिक, कद में छोटा होने की वजह से मलकीत को निहंग सुखदेव अक्सर चिढ़ाता था। इसी बात को लेकर हुए विवाद में बुधवार की देर रात निहंग सुखदेव मलकील के घर में घुस गया और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसने पहले भी मलकीत को जान से मारने की धमकी दी थी। बताया जा रहा है कि जब निहंग सुखदेव सिंह मलकीत के घर में घुसा, तब मलकीत अकेला ही था। वो मलकीत की हत्या के बाद से फरार है।

बताया जा रहा है कि बुधवार (28 अगस्त 2024) की रात में भी निहंग सुखदेव मलकीत को चिढ़ा रहा था। मलकीत ने विरोध किया, तो वह छत के जारिए घर के अंदर दाखिल हुआ और मलकीत को पीटने लगा, साथ ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। मलकीत माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें हैं। इस हमले में मलकीत ने दम तोड़ दिया।

इस मामले में थाना कंबो के इंचार्ज एस.आई. शमशेर सिंह ने कहा कि मृतक मलकीत सिंह के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। वहीं दूसरी ओर निहंग सुखदेव सिंह के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर उसकी धर पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -