Sunday, May 5, 2024
Homeदेश-समाजसालों से आर्यन के ड्रग्स लेने के सबूत, अरबाज मर्चेंट के पास मिला चरस...

सालों से आर्यन के ड्रग्स लेने के सबूत, अरबाज मर्चेंट के पास मिला चरस भी वही लेने वाले थे: शाहरुख खान के बेटे पर NCB

इससे पहले आर्यन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए NCB ने कहा था कि उनके संबंध उन लोगों से हैं जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्स से जुड़े हैं।

ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोर्ट से कहा कि उनके पास ऐसे सबूत मौजूद हैं जो बताते हैं कि आर्यन काफी सालों से प्रतिबंधित ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। उन्होंने दूसरे देशों में भी नशा किया है। भले ही मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में उनके पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई, लेकिन वह ड्रग पैडलर के संपर्क में भी थे। एनसीबी ने कोर्ट को यह भी बताया कि क्रूज पर छापेमारी के दौरान अरबाज मर्चेंट के पास जो चरस मिला था वह भी आर्यन ही लेने वाले थे। 

NCB की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि अरबाज मर्चेंट के पास से ड्रग्स मिला है और पंचनामा में इसका साफ तौर पर जिक्र है। यह आर्यन और अरबाज के सेवन के लिए ही था। आर्यन खान को संदेह का लाभ दिए जाने के तर्क पर जवाब देते हुए अनिल सिंह ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपितों को अलग करके नहीं देख सकते, भले ही आपके पास ड्रग्स मिला हो या फिर न मिला हो या मामूली मात्रा ही पाई गई हो। आप यह कहकर नहीं बच सकते कि आपके पास कुछ भी नहीं मिला था। हमने कमर्शियल क्वांटिटी में ड्रग्स एक आरोपित के पास से बरामद किया है। इस मामले में कुल 20 लोगों को अरेस्ट किया गया है। इस मामले में साजिश रची गई थी, ऐसे में आरोपितों को अलग-अलग नहीं देखा जा सकता।

इस दौरान अनिल सिंह ने रिया च्रकवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के नाम का जिक्र कर जमानत दिए जाने के खिलाफ दलील पेश की। सुशांत के निधन के बाद से ड्रग्स एंगल सामने आने पर एनसीबी सतर्क हुई थी और जाँच आगे बढ़ने पर रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक को भी जेल जाना पड़ा था। अनिल सिंह ने कहा कि फिलहाल मामले की जाँच शुरुआती लेवल पर है। ऐसे में नहीं कहा जा सकता है कि कौन इसमें शामिल था और कौन नहीं। आर्यन खान के वकील का तर्क था कि उनके पास न तो कोई कैश मिला है और न ही ड्रग्स बरामद हुआ है। ऐसे में उन्हें अन्य आरोपितों के साथ जोड़कर नहीं देखा जा सकता।

इससे पहले बुधवार (अक्टूबर 13, 2021) को अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए NCB ने कहा था कि उनके संबंध उन लोगों से हैं जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्स से जुड़े हैं।  एजेंसी ने कहा था कि ये साफ है कि आरोपित आचित कुमार और शिवराज हरिजन ने आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को चरस पहुँचाए। आर्यन और अरबाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों एनसीबी ने दावा किया था कि पूछताछ में आर्यन ने 4 साल से ड्रग्स लेने की बात स्वीकार की थी। ‘आज तक’ की खबर के अनुसार, आर्यन खान सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि यूके और दुबई के अलावा कई अन्य देशों में भी जाकर ड्रग्स का सेवन कर चुके हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कॉन्ग्रेस के मुख्यमंत्री को किया अरेस्ट’ – BBC की फर्जी रिपोर्टिंग: मकसद है लोकसभा चुनाव को बदनाम करना, गुजरात दंगों पर भी बना चुका...

बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में तथ्यों को तोड़़-मरोड़ को पेश किया और यह दिखाने की कोशिश की कि भारत में चुनाव निष्पक्ष नहीं हो रहे हैं।

हिंदू नेता की हत्या की साजिश में मौलवी अबु बक्र गिरफ्तार, विदेशी नंबर का कर रहा था इस्तेमाल: ‘हिंदू संगठन उड़ाते हैं नबी का...

सोहेल अबु बक्र तिमोल अपने पाकिस्तानी और नेपाली हैंडलर के संपर्क में था और खुद विदेशी नंबर इस्तेमाल कर रहा था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -