Sunday, June 22, 2025
Homeदेश-समाजइंस्टाग्राम पर भगवान राम को 'आतंकी' बता कर गाली देता था सिराजुल फरहाद, मजाक...

इंस्टाग्राम पर भगवान राम को ‘आतंकी’ बता कर गाली देता था सिराजुल फरहाद, मजाक वाली इमोजी भी लगाता था: अब धराया, बायो में लिखा था – मुस्लिम होने पर गर्व

शिकायतकर्ता ने सिराजुल को बिहपुरियागाँव का बताते हुए कार्रवाई की माँग की थी। आरोपित की इस हरकत को राज्य म अशांति फ़ैलाने की साजिश भी बताया गया।

असम के लखीमपुर जिले की पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवताओं को गाली देने के आरोप में सिराजुल फरहाद नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फटहाड के इंस्टाग्रम स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे जिसमें वो भगवान राम के बारे में अभद्र टिप्पणी कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी की माँग सोशल मीडिया पर उठी थी। असम के DGP ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। आरोपित की गिरफ्तारी शनिवार (10 जून, 2023) को हुई है।

सिराजुल फरहाद को इंस्टाग्रम पर 823 लोग फॉलो करते हैं। उसने अपनी बायो में मुस्लिम होने पर गर्व बताया है। सिराजुल के खिलाफ 9 जून 2013 (शुक्रवार) को @_ahania नाम के हैंडल से उसके खिलाफ असम पुलिस मुख्यालय और DGP को टैग करते हुए शिकायत दर्ज गई थी। शिकायत में सिराजुल की इंस्टाग्रम ID का बता कर कुछ स्क्रीनशॉट अटैच किए गए थे। लगभग 3 अलग-अलग स्क्रीनशॉट में सिराजुल द्वारा भगवान राम को आतंकी बताते हुए अपशब्द कहे गए थे। इन गालियों के साथ सिराजुल ने हँसी की इमोजी भी लगा रखी थी।

शिकायतकर्ता ने सिराजुल को बिहपुरियागाँव का बताते हुए कार्रवाई की माँग की थी। आरोपित की इस हरकत को राज्य म अशांति फ़ैलाने की साजिश भी बताया गया। इस ट्वीट पर तमाम कमेंट भी आए। इन सभी ने सामूहिक तौर पर सिराजुल की हरकत से नाराजगी जताई और गिरफ्तारी की माँग उठाई। आखिरकार असम के DGP जी पी सिंह ने 9 जून को ही मामले का संज्ञान लेते हुए लखीमपुर पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया था।

असम की लखीमपुर थाना पुलिस ने फ़ौरन ही मामले की पड़ताल शुरू दी। पुलिस द्वारा अपने खिलाफ कार्रवाई की जानकारी होते ही सिराजुल ने अपने इंस्टाग्रम हैंडल को डिएक्टिवेट कर लिया था। पुलिस को सिराजुल की लोकेशन नहरलगुन (Naharlagun) में मिली। यह स्थान अरुणाचल प्रदेश के रंगिया डिवीजन में पड़ता है। गिरफ्तारी के लिए चलाए गए अभियान में अरुणांचल प्रदेश पुलिस की भी मदद ली गई। आखिरकार 10 जून (शनिवार) को सिराजुल को गिरफ्तार कर लिया गया।

सिराजुल मूल रूप से लखीमपुर के ही थानाक्षेत्र ललुक के कुतुबपुर इस्लामपुर गाँव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

50 साल पहले इंदिरा गाँधी के ‘आपातकाल’ को जनता ने कर दिया दफन, अब कर्नाटक में वैसी ही ‘इमरजेंसी’ ला रही कॉन्ग्रेस: ‘फेक न्यूज’...

फर्जी खबर रोकने के नाम पर कर्नाटक सरकार ऐसा विधेयक लाई है, जिससे लोगों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक लग सकती है।

हाथ-पाँव बँधे, खून जमीन पर… बंगाल में अपने ही घर में फंदे से लटके मिले BJP नेता, पीड़ित परिजन बोले- TMC वाले पड़े थे...

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता बकीबुल्ला की लाश उनके घर की बालकनी में फंदे से लटकी मिली है। इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ता गुस्से में हैं।
- विज्ञापन -