Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजबांग्लादेशी दिलरुबा 3 बच्चों के साथ पहुँची UP, अब्दुल ने बताया था खुद को...

बांग्लादेशी दिलरुबा 3 बच्चों के साथ पहुँची UP, अब्दुल ने बताया था खुद को कुँवारा… बीवी ने काटा हंगामा, बेटे ने भी अब्बू का प्लान किया फेल

जब दिलरुबा अब्दुल के घर पहुँची तो वहाँ हंगामा खड़ा हो गया। अब्दुल करीम की बीवी शकीला किसी भी हाल में दिलरुबा को अपने साथ रखने को तैयार नहीं थी। अब्दुल का 8 वर्षीय बेटा शादाब भी अपने अब्बू का विरोध कर रहा था।

बांग्लादेश की एक महिला अपने प्रेमी से मिलने उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में पहुँच गई। महिला का नाम दिलरुबा है, जो 3 बच्चों की माँ है। दिलरुबा जिस युवक से मिलने आई थी, उसका नाम अब्दुल करीम है। दिलरुबा को टिकटॉक पर मिले करीम ने खुद को कुँवारा बताया था।

अब्दुल करीम के घर पर हंगामा शुरू हुआ तो मामला उत्तर प्रदेश पुलिस की जानकारी में आया। आखिरकार एक लम्बी जद्दोजहद के बाद महिला वापस अपने देश लौट गई। दिलरुबा भारत 26 सितंबर 2023 को पहुँची थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला श्रावस्ती जिले के थानाक्षेत्र मल्हीपुर का है। यहाँ के गाँव भरथा रोशनगढ़ में अब्दुल करीम अपनी बीवी शकीना बानो और 8 साल के बेटे मोहम्मद शादाब के साथ रहता है। परिवार का गुजारा चलाने के लिए वह बेकरी पर काम करता है। खाली समय में वो टिकटॉक (जब यह चायनीज ऐप भारत में चलता था) चलाया करता था।

टिकटॉक पर ही अब्दुल करीम की बातचीत बांग्लादेश की रहने वाली दिलरुबा शमी से हुई। वह चटगाँव की रहने वाली थी। दिलरुबा के शौहर सैफुद्दीन की कोरोना काल में मौत हो गई थी। शौहर की मौत के बाद दिलरुबा अपने 3 बच्चों को पाल रही थी।

बताया जा रहा है कि अब्दुल करीम ने दिलरुबा से बातचीत के दौरान खुद को कुँवारा बताया था। थोड़े ही समय में अब्दुल और दिलरुबा में प्यार हो गया। दोनों ने जल्द मिलने का वादा किया। इसी वादे को पूरा करते हुए दिलरुबा 26 सितंबर को बांग्लादेश से टूरिस्ट वीजा पर भारत आ गई।

बांग्लादेश से आकर दिलरुबा भारत में सबसे पहले कोलकाता पहुँची। कोलकता से लखनऊ पहुँच कर दिलरुबा अपने बच्चों के साथ जैसे-तैसे बहराइच पहुँची। यहाँ 2 दिनों तक होटल में रुक कर वो लोगों से पता पूछते हुए आखिरकार अब्दुल करीम के गाँव पहुँच ही गई।

जब दिलरुबा अब्दुल के घर पहुँची तो वहाँ हंगामा खड़ा हो गया। अब्दुल करीम की बीवी शकीला किसी भी हाल में दिलरुबा को अपने साथ रखने को तैयार नहीं थी। अब्दुल का 8 वर्षीय बेटा शादाब भी अपने अब्बू का विरोध कर रहा था।

खुद दिलरुबा भी यह जान कर हैरान थी कि उसका प्रेमी शादीशुदा और बाल-बच्चेदार है। इस बीच शकीना ने अपने मायके वालों को खबर कर दी। मायके वालों ने पुलिस को बांग्लादेशी महिला के आने की सूचना दे दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने दिलरुबा से पूछताछ शुरू कर दी।

बहराइच के एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि महिला वैध कागजातों के साथ भारत आई थी। फिलहाल दिलरुबा अपने तीनों बच्चों के साथ वापस बांग्लादेश लौट गई है। दिलरुबा ने अब्दुल करीम को झूठा और धोखेबाज इंसान बताया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिस रोहित वेमुला के नाम पर इकोसिस्टम ने काटा था बवाल, वह दलित नहीं था: रिपोर्ट में बताया- पोल खुलने के डर से किया...

हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या के मामले में तेलंगाना पुलिस ने बताया है कि वह दलित नहीं था।

फोन दिल्ली के पालम में छोड़ा, बदले कई रिक्शे… 10 दिन से गायब हैं ‘तारक मेहता के उलटा चश्मा’ वाले सोढ़ी भाई: साजिश या...

पॉपुलर टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) फेम सोढ़ी उर्फ़ गुरुचरण सिंह की गुमशुदगी उनका खुदका प्लान हो सकती है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -