Friday, April 19, 2024
Homeदेश-समाजमुर्दाघर से श्मशान तक दलालों का नेटवर्क, मजिस्ट्रेट तक को नहीं बख्शा: राजस्थान में...

मुर्दाघर से श्मशान तक दलालों का नेटवर्क, मजिस्ट्रेट तक को नहीं बख्शा: राजस्थान में कोरोना संक्रमितों के दाह संस्कार के लिए भी वसूली

मजिस्ट्रेट की जाँच के दौरान मिले दलाल ने भी कहा कि अगर व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण नहीं था तो वो 3000 रुपए में दाह-संस्कार कर देता। उस दलाल ने अपना नंबर भी दिया और लाश के वजन के हिसाब से 6 क्विंटल लकड़ी का इंतजाम करने को कहा।

कोरोना संक्रमण से राजस्थान का हाल बेहाल है। इसकी आड़ में कई तरह के गोरखधंधे धड़ल्ले से चल रहे। हालत इतनी खराब है कि संक्रमितों की मौत के बाद उनके दाह संस्कार के लिए भी वसूली हो रही है। ये रुपया दलालों के हाथ में जा रहा है। आम आदमी की तो बात ही छोड़ दीजिए, उदयपुर में जाँच करने गए न्यायिक अधिकारी तक को दलालों ने नहीं बख्शा। न्यायिक अधिकारी ने 13 श्मशान घाटों पर छापेमारी की। हिरणमगरी सेक्टर-3 व गवर्द्धनविलास सेक्टर-13 स्थित मोक्षधाम श्मशानों में दलालों ने क्रमशः 15,000 और 2100 रुपए माँगे।

ये राशि तो सिर्फ कोरोना संक्रमित के शव को उठाने भर के लिए ही थी। चिता पर लड़की जमाने से लेकर शव को जलाने तक के कई अन्य खर्चों का हिसाब अलग से माँगा गया। मीडिया में खबरें आने के बाद अशोक नगर श्मशान घाट पर अधिकारियों ने 5 कर्मचारियों की नियुक्ति की और किसी व्यक्ति द्वारा रुपए माँगने पर प्रशासन को सूचना देने सम्बन्धी बोर्ड लगाए। उप महापौर ने इसकी निगरानी के लिए इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष RP सोनी ने ADJ व प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सूत्रधार को 13 श्मशान घाटों के निरीक्षण के लिए भेजा। इसी दौरान एक सेंटर पर उन्हें 15,000 तो एक पर 2500 रुपए माँगे गए। उन्होंने तत्क्षण इसकी रिपोर्ट बना कर निगम आयुक्त और SP को सौंपी। अंतिम संस्कार वाले मृत व्यक्ति के विवरण पंजीकृत कर दाह-संस्कार की व्यवस्था करने को कही गई। समस्त थानाध्यक्षों को भी दलालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।

RP सोनी ने कहा कि संविधान किसी को न सिर्फ गरिमा से जीवन जीने का अधिकार देता है, बल्कि मृत्यु के बाद गरिमापूर्ण अंतिम संस्कार का अधिकार भी देता है। उन्होंने कहा कि मरणोपरांत भी व्यक्ति का ये अधिकार सुरक्षित रहे, इसलिए सभी श्मशान घाटों का निरीक्षण किया जाए। बता दें कि अस्पताल से श्मशान ले जाने के लिए भी रुपए माँगे जाते हैं। दलाली के इस खेल में शव जलाने के लिए ही सिर्फ 5-8 हजार रुपए ले लिए जाते हैं।

शव जलाने में दलाली को लेकर ‘राजस्थान पत्रिका’ की कवरेज (साभार)

‘राजस्थान पत्रिका’ ने इस सम्बन्ध में पड़ताल की तो पाया कि मुर्दाघर से लेकर श्मशान तक ये रैकेट सक्रिय है। इसमें शामिल लोगों का कहना है कि वे जान जोखिम में डाल ये सब कर रहे हैं, इसलिए इतने रुपए देने तो बनते हैं। 15 दिन में उदयपुर जिले में 200 से अधिक ऐसे अंतिम संस्कार हुए हैं। लकड़ी से लेकर अन्य समान तक के रुपयों में दलाली वसूली जाती है, जबकि नगर निगम ने लाश पहुँचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कर रखी है।

मजिस्ट्रेट की जाँच के दौरान मिले दलाल ने भी कहा कि अगर व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण नहीं था तो वो 3000 रुपए में दाह-संस्कार कर देता। उस दलाल ने अपना नंबर भी दिया और लाश के वजन के हिसाब से 6 क्विंटल लकड़ी का इंतजाम करने को कहा। एक दलाल ने तो एक आईडी कार्ड भी लटका रखा था और उसने गर्व से बताया कि पिछली 4 पीढ़ियों से इस श्मशान घाट पर उसके ही परिवार का कब्ज़ा रहा है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 21 राज्य-केंद्रशासित प्रदेशों के 102 सीटों पर मतदान: 8 केंद्रीय मंत्री, 2 Ex CM और एक पूर्व...

लोकसभा चुनाव 2024 में शुक्रवार (19 अप्रैल 2024) को पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 संसदीय सीटों पर मतदान होगा।

‘केरल में मॉक ड्रिल के दौरान EVM में सारे वोट BJP को जा रहे थे’: सुप्रीम कोर्ट में प्रशांत भूषण का दावा, चुनाव आयोग...

चुनाव आयोग के आधिकारी ने कोर्ट को बताया कि कासरगोड में ईवीएम में अनियमितता की खबरें गलत और आधारहीन हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe