Sunday, March 16, 2025
Homeदेश-समाज'यशु के प्रकोप से डरो, भगवान की मूर्तियाँ तोड़ो' : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में...

‘यशु के प्रकोप से डरो, भगवान की मूर्तियाँ तोड़ो’ : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चल रहा धर्मांतरण का घिनौना खेल, पादरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संबलपुरी के रहने वाले उत्तरा कुमार साहू ने बताया कि वो ईसाई बनना भी नहीं चाहते लेकिन पादरी और उसकी पत्नी उन्हें लगातार ब्रेनवॉश करने में लगी है। उन लोगों ने उनके परिवार और ससुराल वालों को ईसाई बना दिया है और अब वह उनके पीछे पड़े हैं।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से फिर धर्मांतरण का मामला उजाहर हुआ है। यहाँ सकरी थाना क्षेत्र के संबलपुरी गाँव में पादरी संतोष मोसेस और उसकी पत्नी अनु मोसेस गरीब, बेरोजगार और महिलाओं को निशाने पर लेकर उन्हें जबरन ईसाई धर्म स्वीकार करवा रहे हैं। ये जानकारी खुद एक पीड़ित ने दी है।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में इस पर विस्तृत खबर प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट में संबलपुरी के रहने वाले उत्तरा कुमार साहू ने बताया कि वो ईसाई बनना भी नहीं चाहते लेकिन पादरी और उसकी पत्नी उन्हें लगातार ब्रेनवॉश करने में लगी है। उन लोगों ने उनके परिवार और ससुराल वालों को ईसाई बना दिया है और अब वह उनके पीछे पड़े हैं।

साहू कहते हैं कि पादरी और उसकी पत्नी दोनों लोग घूम-घूमकर बीमार, मजबूर, गरीब और कमजोर वर्ग को टारगेट करके लालच देते हैं। ये लोग ऐसे लोगों को ढूँढकर उन्हें चर्च बुलाते हैं, प्रार्थना करवाई जाती है, घर में सभा आयोजित होती है, फिर मदद का भरोसा देकर उन्हें धर्मांतरित करवा दिया जाता है।

इसी तरह महिलाओं को निशाने पर तब लिया जाता है जब उनके पति घर से बाहर होते हैं। तभी, चंगाई सभा में महिलाओं को इकट्ठा करके मूर्ति पूजा के खिलाफ जहर भरा जाता है। समझाया जाता है कि कैसे मंदिर में होने वाले पूजा-पाठ गलत हैं और प्रसाद लेना ‘शैतान’ स्वीकारने जैसा है। फिर उन्हें भगवान की मूर्ति तोड़ने, देवी-देवताओं की तस्वीर वाली टाइल्स उखाड़ने को कहा जाता है।

जो लोग ईसाई धर्म से विमुख होने का प्रयत्न करते हैं उन्हें यशु के प्रकोप से डरने को कहा जाता है। किसी का विचार न बदले इसके लिए प्रेयर के नाम पर उन्हें घर से दूर रखकर लगातार ब्रेनवॉश किया जाता है। करीबन 3-4 दिन बाद चर्च से उन्हें वापस घर भेजा जाता है। इस दौरान उन्हें चिकन-मटन खिलाया जाता है।

उत्तरा साहू के अनुसार, ये लोग अब चूँकि उनके भी पीछे पड़े हैं इसलिए उन्होंने इस मामले में सकरी थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। आरोपितों के विरुद्ध सबूत मिलने पर विधिवत कार्रवाई होगी।

बता दें कि इस रिपोर्ट में धर्म जागरण के पदाधिकारी का भी बयान है जिन्होंने बताया कि जनवरी माह में धर्मांतरण के 12 नए केस आए हैं। क्षेत्र में मिशनरी वाले मेल-जोल बढ़ाने के लिए पिकनिक और खाने-पीने के बहाने जोड़ते हैं फिर उनका धीरे-धीरे लालच देकर ईसाई बनने को कहा जाता है। सबसे ज्यादा शिकायतें चिंगराजपारा, चांटीडीह, सिरगिट्‌टी, पचपेड़ी, बेलगहना, रतनपुर, सीपत, सकरी, हाफा, मोपका, घुरू, तिफरा मन्नाडोल, मस्तूरी, लखराम और हरदीकला टोना इलाके से आई हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कौन हैं लाचित बरपुखान जिनके नाम पर असम में बनी अकादमी में पुलिसकर्मी पाते हैं प्रशिक्षण, क्यों अमित शाह ने कहा बनेगा देश का...

असम की लाचित बोरफुकन पुलिस अकादमी में सिर्फ असम ही नहीं, बल्कि गोवा और मणिपुर जैसे राज्यों के पुलिस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग मिलती है।

स्वाति को प्रेम जाल में फँसा नयाज ने बनाए रिश्ते, फिर गला घोंटकर मार डाला: तुंगभद्रा नदी से मिली थी लाश, पूर्व CM बोले-...

कर्नाटक के हावेरी में मुस्लिम युवक नयाज ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर हिन्दू युवती स्वाति की हत्या कर दी। उसका शव भी नदी में फेंक दिया गया।
- विज्ञापन -