Sunday, October 6, 2024
Homeदेश-समाजदेवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद 'कॉमेडियन' मुनव्वर फारूकी की पिटाई, फैमिली शो बताकर...

देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद ‘कॉमेडियन’ मुनव्वर फारूकी की पिटाई, फैमिली शो बताकर बेचे गए थे टिकट: रिपोर्ट

कैफे संचालक ने बतासा कि इवेंट आयोजक (नलिन) ने फैमिली शो बता अनुमति ली थी। संचालक के मुताबिक़, “मुझे तो इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि इस शो के टिकट बेचे गए हैं। मैं भी अब पता कर रहा हूँ कि ये इवेंट किस तरह और क्यों किया गया।"

कथित कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी हिंदू देवी-देवताओं पर अक्सर आपत्तिजनक टिप्पणी करता रहता है। भगवान राम से लेकर गोधरा में जिंदा जलाए गए कारसेवकों तक का वह मजाक उड़ा चुका है। लेकिन, मध्य प्रदेश के इंदौर में उसे यह भारी पड़ गयाजी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार एक दक्षिणपंथी संगठन के लोगों ने देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी के बाद उसकी पिटाई कर दी।

इंदौर के एक इवेंट में मुनव्वर ने देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के कई सदस्यों ने वहाँ पहुँच कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वे मुनव्वर फारूकी और आयोजक को थाने लेकर गए। 

घटना इंदौर के 56 दुकान स्थित मुनरो कैफे की है। शुक्रवार (1 जनवरी 2021) को शाम 6:30 बजे यह इवेंट आयोजित किया गया था। इस इवेंट के दौरान तथाकथित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की। इस बात की जानकारी मिलते हिन्द रक्षक संगठन के कई कार्यकर्ता वहाँ पहुँचे और मुनव्वर फारूकी की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे तुकोगंज थाने लेकर गए।  

संगठन के कार्यकर्ता एकलव्य गौड़ ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि मुनव्वर फारूकी पहले भी देवी-देवताओं पर इस तरह की टिप्पणी कर चुका है। इसकी वजह से ही जयपुर में इसका एक कार्यक्रम रद्द हो चुका है। इस इवेंट की जानकारी मिलने पर संगठन के कार्यकर्ता टिकट लेकर इसमें शामिल हुए थे। इसके पहले भी मुनव्वर फारूकी मंचों से ऐसी विवादित और अपमानजनक बातें कर चुका है

वहीं कैफे संचालक का इस घटना पर कहना था कि इवेंट आयोजक (नलिन) ने फैमिली शो बता अनुमति ली थी। संचालक के मुताबिक़, “मुझे तो इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि इस शो के टिकट बेचे गए हैं। मैं भी अब पता कर रहा हूँ कि ये इवेंट किस तरह और क्यों किया गया।”

इस घटना पर तुकोगंज थाने के प्रभारी कमलेश शर्मा ने कहा कि हिन्द रक्षक संगठन के कार्यकर्ता उनके पास शिकायत लेकर आए थे। उनका आरोप था कि इवेंट में धार्मिक भावनाएँ भड़काने वाली बातों को बढ़ावा दिया जा रहा है। हम इस शो की पूरी रिकॉर्डिंग देख रहे हैं। उसके आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई करेंगे।   

इसके पहले माता सीता पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मुनव्वर ने कहा था, “मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ़*** अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूँ गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है 14 पर आकर रुक गई।”

इस हरकत के बाद उस पर एफ़आईआर भी दर्ज की गई थी। इसके अलावा उसने गोधरा में जलाकर मार डाले गए 59 कारसेवकों का मजाक उड़ाया था। गोधरा कांड के लिए उसने अमित शाह और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था। संज्ञान में यह वीडियो आने के बाद राष्ट्रीय सेवा संघ (RSS) ने उस पर कानूनी एक्शन लेने की बात कही थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

माता-पिता के सामने हिंदू बच्चों के कटवाए अंग, धर्मांतरण से इनकार तो सूली पर लटका जिंदा जलवाया… जिस फ्रांसिस जेवियर को ‘संत’ कहते हैं...

'सेंट' फ्रांसिस जेवियर ने गोवा पर जब पूरा कब्जा किया तो गैर इसाइयों के लिए स्थिति और बद्तर हो गई क्योंकि तब सत्ता ईसाई पादरियों के हाथ आ गई और हिंदू विरोधी कानून बनने शरू हुए।

RG Kar अस्पताल के 10 डॉक्टर-59 स्टाफ सस्पेंड, रेप-मर्डर के बाद बनी जाँच कमेटी का आदेश: यौन शोषण-धमकी-वसूली के आरोपों पर शुरू हुई कार्रवाई

आरोपितों पर जूनियर स्टाफ को देर रात नशा और शराब खरीदने के लिए मजबूर करने और लड़कों के कॉमन रूम में अश्लील हरकतें करने के लिए मजबूर करने का भी आरोप है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -