Saturday, October 12, 2024
Homeदेश-समाजदरगाह-कब्रिस्तान बचाना है, बुलडोजर आए तो सामने लेट जाना: मुस्लिमों को कॉन्ग्रेस MLA ने...

दरगाह-कब्रिस्तान बचाना है, बुलडोजर आए तो सामने लेट जाना: मुस्लिमों को कॉन्ग्रेस MLA ने भड़काया, सोमनाथ मंदिर के पास अवैध कब्जों पर कार्रवाई रोकने का बनाया था प्लान

लैंड जिहाद पर बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ कॉन्ग्रेस नेता अमित चावड़ा और कॉन्ग्रेसी विधायक विमल चुस्माडा ने लोगों को भड़काया। चुस्माडा ने कहा कि अगर अवैध इबादतगाहों पर एक्शन लेने बुलडोजर आए तो उसके सामने लेट जाना।

कुछ दिन पहले गुजरात सरकार ने सोमनाथ मंदिर की जमीन पर हुए कथित लैंड जिहाद के खिलाफ के बड़ा अभियान चलाया था, तब प्रशासन ने बुलडोजर चला कर करोड़ों रुपए कीमत की सरकारी जमीन खाली करवाई थी। अवैध तौर पर बनी मस्जिदों, दरगाहों व मजारों पर यह कार्रवाई लगभग 1 महीने की जाँच के बाद शुरू की थी। अब कॉन्ग्रेस पार्टी इस एक्शन के विरोध में उतर आई है। शनिवार (28 सितंबर 2024) को गुजरात के एक बड़े कॉन्ग्रेसी ने प्रशासनिक कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन बताया है।

कॉन्ग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान विधायक अमित चावड़ा ने अवैध इबादतगाहों को तोड़ने का विरोध अपने X हैंडल के जरिए जारी बयान से किया है। शनिवार को उन्होंने मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा, “विकास के नाम पर बुलडोज़र की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है। वेरावल में सुप्रीम कोर्ट की मनाही के बावजूद शासकों के द्वारा धार्मिक स्थानों, घरों पर बुलडोज़र चला के डर -भय का शासन प्रस्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। शासकों द्वारा संविधान को तार-तार कर मनमानी हो रही है।”

कॉन्ग्रेस के नेताओं ने इस कार्रवाई के बाद कब्जेदारों के बजाय सरकारी कार्रवाई में ही कमी निकालनी शुरू कर दी है। हालाँकि ध्वस्तीकरण के इस एक्शन का सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों से कोई संबंध नहीं है। भले MLA अमित चावड़ा संविधान का हवाला देकर अत्याचार का रोना रो रहे हैं पर सच्चाई ये है कि वहाँ कई वर्षों से करोड़ों रुपयों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया था। प्रशासन का भी दावा है कि कार्रवाई एक महीने की जाँच के बाद जरूरी नियमों के तहत हुई है।

कॉन्ग्रेस MLA ने मुस्लिमों को भड़काया

लैंड जिहाद पर बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ अमित चावड़ा की ही तरह एक अन्य कॉन्ग्रेसी विधायक विमल चुस्माडा के भी विचार हैं। अवैध इबादतगाहों पर एक्शन के बाद विमल चुस्माडा मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच गए और लोगों को बुलडोजर एक्शन के खिलाफ भड़काया। कॉन्ग्रेस विधायक ने कहा, “जब कोई बुलडोजर लेकर आए तो अपना मोबाइल फोन ऑन करके उसके आगे लेट जाना।”

कॉन्ग्रेस विधायक की इस भड़काऊ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके साथ मौजूद मुस्लिमों की भीड़ तालियाँ बजा कर विमल चुस्माडा की वाहवाही कर रही है। विमल चुस्माडा ने मस्जिदों और दरगाहों को मंदिरो के जैसा ही बताया। उन्होंने दावा किया कि मोबाइल ऑन कर के लेटने के बाद बुलडोजर आगे नहीं बढ़ पाएगा। इसी दौरान कॉन्ग्रेस MLA ने कहा, “हमें क्या बचाना है?” इसके जवाब में सामने मौजूद भीड़ कहती है ‘दरगाह’।

लोगों की नारेबाजी को और उकसाते हुए विमल चुस्माडा ने कहा, “हमें दरगाह और कब्रिस्तान बचाना है”। कॉन्ग्रेसी ने अपने बयान में आगे हिन्दुओं को भी भड़काने की कोशिश की। उन्होंने कहा, “अगर आज दरगाह को ध्वस्त कर दिया गया है तो कल मंदिर को भी गिराया जाएगा।” इन बातों के साथ कॉन्ग्रेस MLA ने खुद को हिन्दू मुस्लिम भाईचारे का पैरोकार साबित करने का प्रयास किया है।

लोगों को भड़काने के लिए कुख्यात हैं विमल चुस्माडा

यह पहली बार नहीं है कि कॉन्ग्रेस विधायक विमल चुडास्मा ने ऐसी भड़काऊ बयानबाजी की हो। कुछ समय पहले जब सोमनाथ क्षेत्र में कई अन्य अवैध कब्ज़ों को हटाया गया था तब भी उन्होंने भीड़ को भड़काने की कोशिश की थी। तब विमल चुडास्मा ने प्रशासन को ‘उल्टा’ करने के लिए धमकाया था। तब प्रशासन सोमनाथ मंदिर की मुख्य सड़क और उसके आसपास मौजूद अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा था। विमल चुडास्मा ने प्रशासन को ‘उल्टा’ करने की धमकी दी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कहीं तोड़ी माँ की मूर्ति, कहीं पंडाल में फेंके पेट्रोल बम: भारत से बांग्लादेश तक दुर्गा पूजा में इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदू आस्था पर...

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के दौरान बमबाजी और मूर्तियों के विखंडन जैसी 35 सांप्रदायिक घटनाएँ हुईं, जिससे हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय में भय का माहौल बन गया है।

‘मदरसों को न दें सरकारी पैसा, मदरसा बोर्ड भंग करें’ : NCPCR चेयरमैन ने लिखा सभी राज्य के सचिवों को पत्र, कहा- यहाँ नहीं...

प्रियांक कानूनगो ने सिफारिश की है कि प्रदेश सरकारों द्वारा मदरसों को दिए जाने वाले फंड रोक लगे मदरसा बोर्डों को भी बंद किया जाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -