Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाजजोशीमठ में जमीन धँसने के कारण 500 से अधिक घर रहने लायक नहीं: अब...

जोशीमठ में जमीन धँसने के कारण 500 से अधिक घर रहने लायक नहीं: अब तक 77 परिवार शिफ्ट, भाजपा ने बनाई 14 सदस्यीय समिति, PMO की भी नजर

‘माउंट व्यू’ नामक होटल तो ऐसा धँस गया कि इसकी पूरी संरचना ही तिरछी हो गई है। होटल को खाली करना पड़ा है। ज्योतिर्मठ परिसर, जो कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य का आवास है, वहाँ के मंदिरों के आसपास भी दरारें आ रही हैं। शंकराचार्य ने सरकार से इस पर ध्यान देने की अपील करते हुए आसपास चल रहे विद्युत्-जल परियोजनाओं को रोकने की माँग की है। 

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धँसने की बढ़ती घटनाओं से वहाँ के लोग डरे हुए हैं। मकानों में दरारों के बढ़ने के साथ-साथ लोगों की चिंताएँ भी बढ़ रही हैं। लोग अपना गुस्सा सरकार पर निकाल रहे हैं। यहाँ के लोगों ने बद्रीनाथ हाईवे को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दूसरी और प्रदेश भाजपा ने स्थिति का जायजा लेने के लिए 14 सदस्यीय समिति गठित की है।

सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के लिए बुधवार (4 जनवरी 2023) की रात को लोगों ने मशाल जुलूस निकाला था। जमीन धँसने की वजह से लोगों ने गुरुवार (5 जनवरी 2023) दोपहर बद्रीनाथ हाईवे जाम कर दिया। इस वजह से हाईवे पर गाड़ियों की लंबी लाइन लग गईं। स्थानीय लोगों ने विरोध में अपनी दुकानें भी बंद रखी है।

समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड भाजपा ने स्थिति और इससे हुई क्षति का जायजा लेने के लिए 14 सदस्यीय समिति गठित की है। भाजपा ने इस समिति का गठन प्रदेश महासचिव आदित्य कोठारी के समन्वय से किया है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) भी अब जमीन धँसने की घटनाओं की निगरानी कर रहा है। PMO की ओर से लगातार अपडेट लिया जा रहा है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा है कि वह भी जल्द जोशीमठ का दौरा करेंगे। स्थिति को सँभालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अगर यहाँ के हालात की बात करें तो सभी 16 वार्डों में स्थिति खराब है। मारवाड़ी भूमि में पानी का बहाव भी नहीं रुक रहा है, जिससे निचले हिस्सों में स्थित घर तबाह हो रहे हैं।

सिंहधार में स्थित बीएसएनएल के कार्यालय और आवासीय भवनों में भी दरार आ गई है। जेपी कंपनी के परिसर में जमीन के साथ-साथ घरों की दीवारों से भी पानी का रिसाव हो रहा है। खेतों की दरार में ये पानी घुस रहा है। डाकघर को भी शिफ्ट करना पड़ा है।

‘माउंट व्यू’ नामक होटल तो ऐसा धँस गया कि इसकी पूरी संरचना ही तिरछी हो गई है। होटल को खाली करना पड़ा है। ज्योतिर्मठ परिसर, जो कि ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य का आवास है, वहाँ के मंदिरों के आसपास भी दरारें आ रही हैं। शंकराचार्य ने सरकार से इस पर ध्यान देने की अपील करते हुए आसपास चल रहे विद्युत्-जल परियोजनाओं को रोकने की माँग की है। 

बता दें कि जिन घरों में रहने लायक स्थिति नहीं, उस परिवार को राज्य सरकार ने दूसरी जगह शिफ्ट किया है। बुधवार को जोशीमठ से 66 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। अब तक 77 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है। उत्तराखंड डिजास्टर एंड एक्सीडेंट सिनोप्सिस की रिपोर्ट के अनुसार, जोशीमठ में 500 घर रहने के लायक नहीं हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘बिना एक शब्द बोले गालियाँ सहता हूँ, फिर भी कहते हैं तानाशाह’: ‘टाइम्स नाउ’ से इंटरव्यू में माँ को याद कर भावुक हुए PM...

"कॉन्ग्रेस वाले सभी सरकारी निर्णयों में वो झूठ फैलाते हैं क्योंकि उनको लगता है कि ये तो होता ही चला जा रहा है और वो रोक नहीं सकते हैं तो कन्फ्यूजन पैदा करते हैं, ताकि लोगों को भड़का सकें।"

भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्स, इससे पहले लेकर गई थीं भगवद्गीता: कहा – मैं आध्यात्मिक...

सुनीता विलियम्स ने कहा कि वो इस कमर्शियल क्रू फ्लाइट में अपने साथ भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर जा रही हैं क्योंकि वो उनके लिए 'गुड लक चार्म' हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -