Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजअयोध्या की जिस 4 साल की दलित बच्ची को सलमान ने नोंचा, उसे अब...

अयोध्या की जिस 4 साल की दलित बच्ची को सलमान ने नोंचा, उसे अब अपनी माँ से भी लगता है डर: रेप के बाद लहूलुहान हालत में मिली थी

बच्ची की हालत नाजुक है और वो अस्पताल में भर्ती है। सलमान ने उसके गालों को काट लिया, उसके साथ दरिंदगी की। वो अब सबसे डरने लगी है। यहाँ तक कि अपनी माँ की गोद में भी नहीं जा रही।

अयोध्या में जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त 2024 को सलमान नाम का दरिंदा 4 साल की बच्ची को उठा कर अपने घर में ले गया। बच्ची से रेप किया। उसके गले और गाल को काट डाला। कई घंटों तक बच्ची के गायब होने के बाद जब उसकी खोज की गई, तो सलमान के घर के अंदर से उसके रोने की आवाज आ रही थी। उस समय बच्ची लहूलुहान हालत में पड़ी थी और सलमान लोगों को देखकर भाग गया। बाद में पुलिस ने उसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक है और वो अस्पताल में भर्ती है।

ये वारदात अयोध्या जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर महाराजगंज थाना इलाके की है। इस गाँव में करीब 450 घर हैं, जिसमें 30 घर मुस्लिमों के हैं। गाँव में करीब 150 घर दलितों के हैं। भास्कर ने गाँव में जाकर पड़ताल की है और बच्ची के परिजनों से भी बात की है।

बच्ची की माँ ने बताया, “मेरी बच्ची अभी ठीक से बोल भी नहीं पाती। जो भी प्यार से आवाज लगा देता, उसके पास चली जाती थी। सलमान ने मेरी बच्ची की मुस्कराहट को ही छीन लिया। उसने प्यार से बुलाया, तो वो उसके साथ चली गई थी। लेकिन सलमान ने उसके गालों को काट लिया, उसके साथ दरिंदगी की। हमें समझ नहीं आ रहा है कि जो खुद एक बच्ची का बाप हो, वो कैसे ऐसी दरिंदगी कर सकता है। वो हमारे घर भी आता था। उसकी छोटी सी बच्ची मेरी बच्ची के साथ खेलती थी। अब वो हर किसी से डर जाती है, यहाँ तक कि मेरी गोद में भी नहीं आ रही।”

गाँव में सलमान का नाम सुनते ही एक व्यक्ति भड़क गया। उन्होंने कहा, “सलमान को सीधे फाँसी पर लटका देना चाहिए। हम लोगों ने ही गाँव में उसे आसरा दिया और उसने हमारी ही बच्ची के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर दी।” उस व्यक्ति ने बताया कि बच्ची अपनी माँ के साथ ननिहाल आई थी। रक्षाबंधन के बाद घर में जन्माष्टमी का त्योहार मनाने की तैयारी हो रही थी, तभी दोपहर करीब 2 बजे सलमान बच्ची को उठाकर ले गया और इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया।

बच्ची की नानी ने कहा, “जन्माष्टमी के दिन बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। करीब 2 बजे के आसपास वो गायब हो गई। हमें लगा कि आसपास ही खेल रही होगी। 2-3 घंटे जब बच्ची नहीं मिली, तो लोगों ने ढूँढना शुरू किया। थोड़ी देर बाद सलमान के घर से बच्ची के चीखने की आवाज सुनाई दी, तो हम सब भागकर वहाँ पहुँचे। सलमान तुरंत भाग गया। उसके चेहरे और गले पर दाँत के निशान थे। उसकी खुद की 4 साल की बेटी है। मेरी नातिन भी उसकी बेटी के साथ खेलती थी। सलमान भी उसे अक्सर गोद में उठाकर खिलाया करता था। हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या करें।”

उन्होंने कहा, “हमारी बेटी यानी बच्ची की माँ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आई थी। उसे क्या पता था कि उसकी मासूम बच्ची के साथ ऐसी हरकत हो जाएगी।” बच्ची की मौसी ने बीच में कहा कि हम जब जन्माष्टमी की तैयारी में लगे थे, रात में पूजा होने वाली थी, लेकिन उस दरिंदे को हमारी बच्ची पर तरस नहीं आया। ऐसे आदमी को फाँसी दे देनी चाहिए।

ससुराल में रहता था सलमान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान बीकापुर क्षेत्र का रहने वाला है। 4 साल पहले उसका निकाह महाराजगंज की रुबीना से हुआ था। सलमान का आचरण उसके घर में ठीक नहीं है। उसके चार भाई और हैं। सलमान के गलत व्यवहार के कारण उसके और उसके भाइयों के बीच में अक्सर तकरार और मारपीट जैसी नौबत आ जाती थी। निकाह के 6 महीने बाद से ही सलमान रुबीना के साथ अपने ससुराल महाराजगंज थाना क्षेत्र उसी गाँव में रहने लगा। दोनों की एक 2 साल की बेटी भी है। पीड़िता उसी बच्ची को खिलाने सलमान के घर जाती थी। हालाँकि घटना वाले दिन जब रुबीना अपने एक रिश्तेदार को देखने अस्पताल गई हुई थी और उस समय पीड़िता उनके घर के बाहर खेल रही थी।

जान-पहचान का फायदा उठाकर सलमान ने पहले बच्ची को घर बुलाया, फिर उसे कमरे में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची जब 4-5 घंटे घर नहीं लौटी तो परिवार ने खोजबीन की। ढूँढते-ढूँढते जब घरवाले सलमान के दरवाजे पहुँचे तो वहाँ बच्ची आपत्तिजनक स्थिति में मिली। बच्ची को देखने के बाद घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया और गाँव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। अब प्रशासन सलमान के घर पर बुलडोजर चलाने की भी तैयारी कर रहा है। राजस्व टीम जाँच में जुट गई है।

सीओ सदर संदीप सिंह ने जानकारी दी कि सूचना मिलने के बाद उन्होंने सलमान को ढूँढने के लिए कई टीमों को लगाया। पड़ताल के दौरान पता चला सलमान तारापुर गाँव में छिपा है। पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो सलमान ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में तारापुर गाँव के पुलिस ने भी गोली चलाई जो सलमान के पाँव में लगी। इसके बाद आरोपित को गिरफ्तार करके अस्पताल ले जाया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -