Monday, October 14, 2024
Homeदेश-समाज3 बच्चों की माँ से दानिश करना चाहता था निकाह, इंकार करने पर हिंदू...

3 बच्चों की माँ से दानिश करना चाहता था निकाह, इंकार करने पर हिंदू महिला को पेट्रोल डालकर जलाया: पीड़िता बोली- पूरे खानदान को मारने की धमकी देता था

पुलिस का कहना है कि पीड़िता और दानिश में लगभग डेढ़ साल प्रेम प्रसंग चला था। दोनों की बातचीत मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी। घटना के दिन शाम 7 बजे पीड़िता अपने घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान दानिश आलम उसके घर पहुँच गया और फिर निकाह का दबाव बनाया। बात न मानने पर उसने पेट्रोल डालकर जला दिया।

बिहार के मोतिहारी में एक शादीशुदा हिंदू महिला को पेट्रोल डाल कर जलाने की खबर है। पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आरोपित का नाम दानिश आलम है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि दानिश आलम शादीशुदा महिला पर जबरन अपने साथ निकाह करने का दबाव डाल रहा था। घटना गुरुवार (15 दिसंबर 2022) रात की बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गाँव देवपुर परसा की है। 35 साल की विवाहिता अर्चना कुशवाहा पर घोडासहन थानाक्षेत्र के गाँव विजयी का निवासी दानिश लम्बे समय से निकाह के लिए दबाव बनाता था। दानिश के दबाव के बाद भी पीड़िता निकाह के लिए मना करती रही। अर्चना के 3 बच्चे हैं और उसका पति रणधीर कुमार कुशवाहा चेन्नई में कमाता है। वह साल में एक या दो बार ही घर आता था।

पुलिस का कहना है कि पीड़िता और दानिश में लगभग डेढ़ साल प्रेम प्रसंग चला था। दोनों की बातचीत मिस्ड कॉल से शुरू हुई थी। घटना के दिन शाम 7 बजे पीड़िता अपने घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान दानिश आलम उसके घर पहुँच गया। थोड़ी देर बाद दानिश ने फिर से उसके ऊपर अपने साथ निकाह का दबाव बनाया। बताया जा रहा है कि इसी बात पर दोनों के बीच नोकझोंक हुई।

इस दौरान आग की चपेट में एक बच्चा और अन्य महिला भी आ गए। ग्रामीणों के मुताबिक महिला की चीखें पूरे गाँव में सुनाई दीं। भाग रहे दानिश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। पकड़े जाने पर दानिश आलम खुद को दानिश कुमार बता रहा था।

कथिततौर पर, इसी बीच गुस्से में दानिश ने महिला पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। उसकी चीख-पुकार सुन कर आस-पड़ोस के लोग जमा हुए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।हालात गंभीर देखते हुए पीड़िता को मोतिहारी जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उसका दावा है कि दानिश उस से एकतरफा प्यार करता था और बात न करने पर पूरे खानदान को खत्म करने की धमकी देता था। कल्याणपुर के थाना प्रभारी के अनुसार आरोपित दानिश को गिरफ्तार कर के पूछताछ की जा रही है। पुलिस कस्टडी में दानिश ने कहा कि घटना के दिन अर्चना ने किसी को उसे मारने के लिए बुलाया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

घुसपैठ कर हरियाणा में बसे ही नहीं हैं रोहिंग्या मुस्लिम, चला रहे मदरसे भी: मौलवी बोले- हम ब्लैक में म्यांमार से आए, भारत में...

हरियाणा के मुस्लिम बहुत मेवात क्षेत्र के नूहं में म्यामांर से आए हुए रोहिंग्या मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी अवैध रूप से रह रही है।

कबाड़ का काम करने गया पुणे, अब मुंबई में बाबा सिद्दीकी की हत्या में धराया: कूरियर से शूटर्स को मिले हथियार-पैसे, लॉरेंस बिश्नोई के...

बाबा सिद्दीकी की हत्या को अंजाम देने वाले अपराधियों का संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है। बिश्नोई गैंग ने फेसबुक पर हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -