Sunday, July 6, 2025
Homeदेश-समाज'काफिरों! अब शुरू हुई असली जंग': PFI ने BJP विधायक को दी 'सिर तन...

‘काफिरों! अब शुरू हुई असली जंग’: PFI ने BJP विधायक को दी ‘सिर तन से जुदा’ की धमकी, पत्र में कहा- ‘मोदी-योगी भी हमारी रडार पर’

PFI द्वारा भेजी गई चिट्ठी में आगे लिखा है, "तुम लोग हमारे जैसे जहरीले साँप की पूँछ पर पैर रखी है। अब हमारा घर-घर का बच्चा चुप नहीं बैठेगा। हर घर कसाब, अफजल, यूसुफ, याकूब निकलेंगे। ये बात जान लो।"

प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने महाराष्ट्र के भाजपा विधायक विजय कुमार देशमुख (BJP MLA Vijay Kumar Deshmukh) को ‘सिर तन से जुदा’ करने की धमकी दी है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब PFI के खिलाफ पिछले महीने देश भर में कार्रवाई की गई थी।

बता दें कि कुछ समय पहले सरकार ने PFI के विध्वंसक गतिविधियों को लेकर संगठन पर प्रतिबंध लगाया है। जाँच एजेंसियों ने जाँच में पाया था कि PFI के आईएसआईएस (ISIS) और जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) जैसे आतंकवादी समूहों के साथ संबंध हैं। एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने यह निर्णय लिया।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में भाजपा विधायक विजय देशमुख ने कहा कि PFI नेता मोहम्मद शफी बिराजदार (Mohammad Shafi Birajdar) ने सरकार द्वारा संगठन पर लगाए गए प्रतिबंध से नाराज होकर उनका सिर काटकर हत्या करने की धमकी दी। यह धमकी एक पत्र के माध्यम से दी गई है। सोलापुर पुलिस पत्र की सत्यता की जाँच कर रही है।

शिकायत में आगे कहा कि PFI सदस्य ने आत्मघाती हमलावरों द्वारा अयोध्या के राम मंदिर और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि जैसे प्रमुख हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है। आरोपितों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम आदित्यनाथ योगी (CM Adityanath Yogi) जैसे कई नेता भी उनके रडार पर हैं।

सामने आए पत्र में लिखा है, “अब शुरू हुआ असली जंग। काफिरों, ये तुम्हारे नेता मोदी ने जो गलत काम किया है (प्रतिबंध लगाकर), उसका अंजाम भुगतना ही पड़ेगा। तुम्हारी सरकार ने पहले भी हमारी सिमी (SIMI) पर पाबंदी लगाई थी। उसका नतीजा क्या हुआ, Fail. तुम हमारे PFI पर लाख-लाख कोशिश करो, फिर हम ‘फिनिक्स’ की तरह उभर आएँगे।”

PFI द्वारा भेजी गई चिट्ठी में आगे लिखा है, “तुम लोग हमारे जैसे जहरीले साँप की पूँछ पर पैर रखी है। अब हमारा घर-घर का बच्चा चुप नहीं बैठेगा। हर घर कसाब, अफजल, यूसुफ, याकूब निकलेंगे। ये बात जान लो।”

बता दें कि PFI की देशद्रोही गतिविधियों के कारण ही भारत सरकार ने 22 सितंबर 2022 को उस पर और उससे जुड़े 8 अन्य संगठनों पर पाँच साल के लिए UAPA के तहत प्रतिबंध लगा दिया था। जिन संगठनों को प्रतिबंधित किया गया उनमें रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वीमेन फ्रंट (NWF), जूनियर फ्रंट (JF), एम्पावर इंडिया (EI) शामिल हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कट्टरपंथी मुस्लिम छात्रों ने रोका हिंदू प्रोफेसर का प्रमोशन, VC ऑफिस में प्रदर्शन कर दिखाई ताकत: विरोध में उतरे सनातनी, बांग्लादेश के चटगाँव यूनिवर्सिटी...

डॉ कुशल चक्रवर्ती के साथ चटगाँव यूनिवर्सिटी में अन्याय हुआ। मुस्लिम छात्रों ने उनका प्रमोशन रोका, देशभर में हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।

‘भारत माता’ कैसे हो सकती हैं धार्मिक प्रतीक? : फोटो देख यूनिवर्सिटी प्रोग्राम को कैंसिल करने वाले रजिस्ट्रार से केरल HC ने पूछा सवाल,...

केरल हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान रजिस्ट्रार से सवाल किया कि ‘भारत माता’ को  धार्मिक प्रतीक कैसे माना जा सकता है।
- विज्ञापन -