Monday, March 31, 2025
Homeविविध विषयअन्यनूहं में है इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का ससुराल, वर्ल्ड कप में नातिन को गोद...

नूहं में है इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का ससुराल, वर्ल्ड कप में नातिन को गोद में लेने के लिए बेताब हैं लियाकत अली: इंजीनियर बेटी ने तेज़ गेंदबाज हसन अली से किया था निकाह

सामिया ने अपने अब्बा लियाकत से निकाह की अनुमति माँगी। लियाकत ने भी अपनी रजामंदी दे दी। साल 2019 में सामिया और हसन अली का निकाह दुबई में ही हुआ।

हरियाणा के नूहं जिले में रिटायर्ड BDO (खंड विकास अधिकारी) 63 वर्षीय लियाकत खान इसी माह 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत पाकिस्तान-मैच को ले कर बेहद उत्साहित है। इस उत्साह की वजह सिर्फ क्रिकेट ही नहीं है, बल्कि इस दिन उन्हें अपनी नातिन को गोद में लेने का मौका मिलेगा। लियाकत की बेटी सामिया ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हसन अली से साल 2019 में निकाह किया था। इस निकाह के कार्यक्रम दुबई में सम्पन्न हुए थे।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ के मुताबिक, लियाकत खान की बेटी सामिया दुबई में रह कर एमिरेट्स एयरलाइन में फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर काम करती थी। यहीं पर उनकी मुलाकात पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली से हुई थी। दोनों में कुछ समय की दोस्ती प्यार में बदल गई और आखिरकार दोनों ने एक दूसरे से निकाह करने का फैसला किया। सामिया ने अपने अब्बा लियाकत से निकाह की अनुमति माँगी। लियाकत ने भी अपनी रजामंदी दे दी। साल 2019 में सामिया और हसन अली का निकाह दुबई में ही हुआ।

लियाकत खान नूहं जिले के गाँव चंदेनी के रहने वाले हैं। बँटवारे के समय उनके परिवार के कुछ लोग पाकिस्तान चले गए थे। भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों के बीच हो रहे क्रिकेट के बीच लियाकत के परिवार को भी आशंका थी कि शायद वो अपनी बेटी और पोती से न मिल पाएँ। 2021 में जब उनकी बेटी गर्भवती थी तब लियाकत की बीवी पाकिस्तान गईं थी। बाद में सामिया ने एक बेटी को जन्म दिया था। अब 2 साल बाद लियाकत और उनका परिवार उम्मीद जता रहा है कि वो अपनी नातिन से अहमदाबाद में मिल पाएँगे।

लियाकत उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब भारत और पाकिस्तान का मैच दिल्ली में हो और उसमें हसन अली खेल रहे हों। उनको उम्मीद है कि तब उनकी बेटी, नातिन और दामाद उनके गाँव जा कर रहेंगे। क्रिकेट के मुद्दे पर बोलते हुए लियाकत खान ने खुद को विराट कोहली और राहुल द्रविड़ का प्रशंसक बताया। हसन अली से निकाह करना लियाकत अपनी बेटी की इच्छा मानते हैं। उनका मानना है कि उनकी बेटी सही फैसले ले सकती है।

लियाकत ने बताया कि वो हर दिन भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सुधरने की दुआ करते हैं। बताते चलें कि इस सीरीज में पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली का नाम पहले टीम में शामिल नहीं किया गया था। पिछले माह एशिया कप के दौरान नसीम शाह को चोट लगने के चलते अंतिम समय में हसन अली को मौका दिया गया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘ऐसी बमबारी करेंगे, जैसा जीवन में ईरान ने नहीं देखा होगा’: 2018 में डील तोड़ने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब क्यों चाहते हैं परमाणु समझौता,...

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा है कि वह ईरान से परमाणु समझौता करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता तो वह ईरान पर बम बरसाएँगे।

जस्टिस यशवंत वर्मा पर अब तक क्यों नहीं हुई FIR, क्या है वी रामास्वामी केस, क्यों सारी शक्ति CJI के हाथ: जानिए सब कुछ

सरकारी आवास में भारी मात्रा में अवैध नकदी मिलने के बावजूद जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ FIR नहीं हुई, जानिए क्यों।
- विज्ञापन -