हैदराबाद-दिल्ली दक्षिण एक्सप्रेस में मोहम्मद फैयाज, सय्यद समीर, एम. श्याम कोटेश्वर राव और मोहम्मद अमन ने यूपी के शशांक रामसिंह राज की पीटपीट कर हत्या कर दी। इन हत्यारों ने शशांक की जेब से रुपए निकाल लिए और मोबाइल छीन लिया, जिसका विरोध करने पर शशांक और उसके दोस्त की जमकर पिटाई की, जिसमें शशांक की मौत हो गई। शशांक यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के राजापुर कैमहारा के रहने वाले थे, लेकिन अब उनका शव उनके घर पहुँचा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुवार (2 दिसंबर 2024) की सुबह तेलंगाना के पास हुई। शशांक अपने दोस्तों के साथ ट्रेन के जनरल डिब्बे में सफर कर रहा था। वे सभी शौचालय के पास सो रहे थे। इसी दौरान चार हमलावरों ने शशांक की जेब से ₹1,700 चोरी कर लिए। जब एक अन्य यात्री का मोबाइल चोरी हुआ और उसने जागकर फोन वापस छीन लिया, तब शशांक को अपने पैसे चोरी होने का पता चला। शशांक ने तुरंत उन हमलावरों का सामना किया और अपने पैसे लौटाने की माँग की।
हमलावरों ने शशांक पर क्रूरता से हमला किया। उन्होंने उसे लात-घूंसों से मारा और अन्य यात्रियों को भी पीटा। यह पूरा हमला करीब 30 मिनट तक चला, उसके बाद अन्य सह-यात्रियों ने बीच-बचाव किया। पिटाई के दौरान शशांक को गंभीर चोटें आईं और उसने खून की उल्टी की। इसके बाद वह बेहोश हो गया।
सुबह करीब 9:15 बजे ट्रेन नागपुर स्टेशन पहुँची, जहाँ रेलवे के डॉक्टरों ने शशांक को मृत घोषित कर दिया। यात्रियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो हमलावरों को पकड़ लिया, जबकि बाकी दो ट्रेन में छिप गए थे।
नागपुर जीआरपी ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हमलावरों की पहचान मोहम्मद फैयाज S/o मोहम्मद हाशिमुद्दीन (19), सय्यद समीर S/o सय्यद जिमाल (18), एम. श्याम (21), और मोहम्मद अमन S/O मोहम्मद अकबर (19) के रूप में हुई है। सभी आरोपित हैदराबाद के रहने वाले हैं।
रेलवे पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। रेलवे प्रशासन ने शशांक के परिजनों को ₹1.5 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की है।