Tuesday, July 15, 2025
Homeदेश-समाजहिजाब-धर्मांतरण वाले स्कूल पर चलेगा बुलडोजर, मस्जिद तक था गुप्त रास्ता: गेस्ट हाउस-हॉस्टल से...

हिजाब-धर्मांतरण वाले स्कूल पर चलेगा बुलडोजर, मस्जिद तक था गुप्त रास्ता: गेस्ट हाउस-हॉस्टल से लेकर हार्डवेयर-कपड़ों तक के व्यवसाय में फैला है कारोबार

मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल ने स्कूल का निरीक्षण भी किया है। तीनों गिरफ्तार लोगों की जमानत याचिका न्यायलय ने ख़ारिज कर दी है।

जिस स्कूल में हिन्दू छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया गया, अब उस पर मध्य प्रदेश सरकार बुलडोजर चलाएगी। स्कूल में प्रधानाध्यापिका समेत 3 शिक्षिकाओं द्वारा इस्लामी धर्मांतरण करने की बात भी सामने आई थी। बुलडोजर चलाने से पहले दमोह के ‘गंगा जमना स्कूल’ को 3 दिनों की मोहलत दी गई है। रविवार (11 जून, 2023) को नगरपालिका की तरफ से स्कूल को नोटिस भी भेज दिया गया है। असल में स्कूल की एक इमारत को बिना अनुमति के ही बनाया गया है।

उक्त स्कूल का मालिक राशिद खान है, लेकिन दस्तावेजों में इसकी मालकिन उसकी बीवी रश्क-ए-जहाँ है। हाल ही में ये भी खुलासा हुआ कि मस्जिद तक इस स्कूल से गुप्त रास्ता बनाया गया था। स्कूल से जुड़े लोगों को हिरासत में भी लिया जा रहा है। कई फरार हैं। पेट्रोल पंप और दुकानें सहित स्कूल संचालक और उसके रिश्तेदारों के कई अन्य व्यवसायों पर भी छापा पड़ा है। प्रिंसिपल आफसा शेख, गणित शिक्षक अनस अतहर और चौकीदार रुस्तम पहले से ही जेल में हैं।

3 दिन के भीतर अगर ‘गंगा जमना स्कूल’ द्वारा नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो बुलडोजर चला कर इमारत को ध्वस्त कर दिया जाएगा। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि जाँच सही दिशा में जा रही है और प्याज के छिलके की तरह परतें उघड़ रही हैं। मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैया लाल ने स्कूल का निरीक्षण भी किया है। तीनों गिरफ्तार लोगों की जमानत याचिका न्यायलय ने ख़ारिज कर दी है।

ये भी खुलासा हुआ है कि भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में उसका गंगा जमना नाम से ही बहुमंजिला इमारत में बॉयज हॉस्टल, गेस्ट हाउस और रेडीमेड गारमेंट्स का शोरूम चल रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR)’ के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो ने पूछा है कि क्या नाम बदल कर भोपाल में हॉस्टल चलाया जा रहा है? असल में हॉस्टल का नाम ‘श्रीराम’ है और उसका संचालक खुद को उपाध्याय बता रहा है। जबकि ये हॉस्टल ‘गंगा जमना स्कूल’ से जुड़ा है। हॉस्टल और शोरूम पर भी नोटिस चस्पा कर डिटेल्स माँगे गए हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मंदिर-देवताओं के हितों की रक्षा करने को न्यायालय बाध्य’: मद्रास HC ने खारिज की फातिमा की याचिका, शौहर इकबाल की मौत के बाद लेना...

मद्रास हाईकोर्ट ने ए.ए. फातिमा नाचिया की याचिका को खारिज कर दी है। याचिका में चन्नमल्लेश्वर और चन्न केशवरपेरुमल देवस्थानम को पट्टे पर उन्हें वापस देने की माँग की थी।

‘भीगी-भागी लड़की’ से लेकर ‘मोहब्बत बरसा देना’ तक… गीतकारों ने सावन में बार-बार लगाई ‘आग’, तलवार और बाण को भी प्यार सिखा देने वाला...

सावन के महीने को इस सदी के किसी गाने से वर्णित करना बड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि बड़े-बड़े दिग्गजों का करियर इस महीने ने बनाया है। आइए, उदाहरणों से समझते हैं, कैसे।
- विज्ञापन -