उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 19 साल की लड़की के साथ गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। लड़की के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ जो कुछ भी हुआ, वो साजिश की तरफ इशारा करता है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में किसी को कोई जानकारी नहीं थी, बेटी जब होश में आई, तब उसने सारी बात बताई। पीड़िता के पिता ने बताया कि उसे (बेटी को) कई बार नशा दिया गया और उसके साथ गैंगरेप किया गया। हुक्का बार से लेकर अलग-अलग होटलों में उससे दरिंदगी की गई। वो अब घर के लड़कों से भी डरने लगी है।
पिता ने जताया साजिश का शक
पीड़ित लड़की के पिता का कहना है कि इतने सारे लोगों की संलिप्तता से साफ है कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। प्राइवेट गाड़ी चलाकर घर चलाने वाले पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी स्पोर्ट्स टीचर बनना चाहती थी और इसके लिए वो बीपीएड की तैयारी कर रही थी। लेकिन इन दरिंदों ने उसका जीवन और करियर दोनों तबाह कर दिया।
पीड़िता के पिता के चार लड़कों के नाम लिए। उन्होंने कहा- दानिश, साजिद, राज खान और आयुष ने मेरी बेटी की जिंदगी को नर्क बना दिया। वो उसके क्लासमेट थे। उन्होंने मेरी बेटी को 7 दिन तक इतना नशा करवाया कि उसकी जिंदगी नर्क बन गई।
पीड़िता के पिता ने बताया, “मेरी बेटी 29 मार्च को अपनी सहेली से मिलने घर से निकली थी। इसके बाद उसके साथ ये सारी घटनाएँ हो गईं। उसने अपनी दोस्त के साथ गंगा घाट पर दिन बिताया और वहाँ कुछ लड़कों से उसकी मुलाकात हो गई। फिर 3-4 दिन तक उसका कोई पता नहीं चला। हम सब बहुत परेशान थे। समाज के डर से हमने पहले खुद उसे ढूँढने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। फिर 3 अप्रैल को हमने पुलिस से मदद माँगी। पुलिस ने 4 अप्रैल को उसे ढूँढ लिया, लेकिन उसकी हालत बहुत खराब थी। इलाज के बाद जब वह ठीक हुई, तो उसने सारी बात बताई।”
पीड़ित के पिता ने आगे कहा, “बच्ची ने बताया कि उसे कई बार नशा दिया गया और कई लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। इतने सारे लोगों का शामिल होना दिखाता है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। मेरी बेटी इंटर में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी और वह स्पोर्ट्स में करियर बनाना चाहती थी। वह 19 साल की है। मैं किसी भी आरोपित को नहीं जानता और न ही पहचानता हूँ।
उन्होंने कहा, “मैं सीएम योगी आदित्यनाथ जी से यही आग्रह करूँगा कि जिस चीज के लिए वो जाने जाते हैं, ये दुनिया से छिपी नहीं है। मैं चाहता हूँ कि वो वही काम बाखूबी करें। हमें न्याय दें। मैं फाँसी की सजा की माँग नहीं कर रहा हूँ, लेकिन ऐसी सजा दी जाए कि कोई इस तरह का अपराध दोबारा न करे। ताकी बहुत सारी बच्चियों को इस तरह के अपराधों से बचाया जा सके।”
#WATCH | Varanasi, UP: Rape victim's father says, "My daughter left home to visit her friend. All these incidents happened to her soon after. She left home on 29 March and visited the ghat with her friend and spent a day there. She came in contact with boys after that and 3-4… https://t.co/pvGyz0V5tM pic.twitter.com/Kb0hUCTwWw
— ANI (@ANI) April 8, 2025
पुलिस ने 3 टीमें बनाई, 9 आरोपित गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, इस मामले में तीन टीमें बनाई गईं। पहली टीम ने मालदीहिया इलाके के एक होटल से लड़की को बरामद किया, जहाँ उसे नशे की हालत में रखा गया था। दूसरी टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए लड़की के मूवमेंट को ट्रैक किया। तीसरी टीम ने 12 लोगों के बयान रिकॉर्ड किए, जिसमें 11 आरोपितों की पहचान हुई। इनमें राज विश्वकर्मा, अरुण धूसिया, साजिद, सुहेल, दानिश, इमरान, शब्बीर, सोहेल और अनमोल शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि एक होटल में लड़की को कई बार नशा देकर उसके साथ गैंगरेप किया गया।
वाराणसी में दुष्कर्म संबंधित मामले में थाना लालपुर पाण्डेयपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभी तक कुल 09 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
— DCP Varuna Zone Vns (@DcpVns) April 8, 2025
इस मामले में युवती की माँ की तहरीर पर 12 नामजद और 11 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी आरोपितों को जेल भेजने से पहले उनकी मेडिकल जाँच भी कराई गई।