Wednesday, June 18, 2025
Homeदेश-समाजऑनलाइन गेम हारने वाले हिन्दू बच्चों को पढ़वाते थे कुरान की आयतें, सुनाते थे...

ऑनलाइन गेम हारने वाले हिन्दू बच्चों को पढ़वाते थे कुरान की आयतें, सुनाते थे ज़ाकिर नाइक की तकरीरें: यूपी में मौलवी गिरफ्तार, 3 स्टेप में ऐसे होता था इस्लामी धर्मांतरण

इसके लिए अन्य धर्मों के नाम से आईडी बनाए जाते थे। जो लड़के गेम हार जाते थे, उन्हें कुरान की आयतें पढ़वा कर जीत का भरोसा दिलाया जाता था।

गाजियाबाद में जैन समाज के एक बच्चे के इस्लामी धर्मांतरण के बाद हुई यूपी पुलिस की जाँच में बड़ा खुलासा हुआ है। इस संबंध में रविवार (4 जून, 2023) को कार्रवाई भी की गई है। इस मामले में मस्जिद कमिटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। अब्दुल रहमान एक गिरोह से जुड़ा हुआ था। वो ऑनलाइन गेम जिताने के लिए कुरान की आयतें पढ़वाता था। फिर ब्रेनवॉश कर के हिन्दू बच्चों का इस्लामी धर्मांतरण कराया जाता था।

अब्दुल रहमान के मोबाइल फोन से भी पुलिस को कई सबूत मिले हैं। मामला तब सामने आया था, जब 30 मई को राजनगर निवासी एक व्यक्ति ने धर्मांतरण मामले में FIR दर्ज कराई थी। कविनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई FIR में संजयनगर स्थित सेक्टर-23 की मस्जिद के एक मौलसि अब्दुल रहमान और मुंबई निवासी बद्दो का जिक्र था। बद्दो की पहचान खान शाहनवाज मक़सूद के रूप में हुई है। ये दोनों हिन्दू बच्चों का ब्रेनवॉश कर उन्हें मुस्लिम बनाते थे। एक साल पहले दो नाबालिग लड़कों को फुसलाने के बाद इन्होंने ये काम शुरू किया था।

इन नाबालिग लड़कों में एक जैन और एक हिन्दू समाज से था। इन बच्चों ने इस्लामी गिरोह के प्रभाव में आकर नमाज पढ़नी भी शुरू कर दी थी। जैन परिवार को जब इसका पता चल गया था, तब मौलवी ने डर से अपने फोन की चैट हिस्ट्री डिलीट कर दी थी। DCP निपुण अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित बच्चों से सारी जानकारी ली गई है। पता चला है कि मोबाइल-लैपटॉप पर ‘Fort Nite’ नामक एप के जरिए गेम खेला जाता था।

इसके लिए अन्य धर्मों के नाम से आईडी बनाए जाते थे। जो लड़के गेम हार जाते थे, उन्हें कुरान की आयतें पढ़वा कर जीत का भरोसा दिलाया जाता था। फिर ‘Discord App’ के जरिए मुस्लिम लड़कों को इन हिन्दू लड़कों से बातचीत कर उन्हें इस्लामी रीति-रिवाज अपनाने के लिए ब्रेनवॉश किया जाता था। फिर तीसरे स्टेप में ज़ाकिर नाइक के वीडियोज दिखाए जाते थे। मुख्य आरोपित की तलाश के लिए यूपी पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र रवाना हुई है।

याद दिला दें कि जैन समाज के उक्त व्यक्ति ने जब अपने बेटे के मोबाइल और लैपटॉप की जाँच की तो उसमें इस्लाम से जुड़ी कई सामग्रियाँ मिली थीं। इसमें से कुछ गैर-कानूनी भी हैं। इसी दौरान उन्हें पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए उनके बेटे की दोस्ती मुंबई निवासी बद्दो नामक व्यक्ति से हुई थी। बद्दो से उनके बेटे ने कम्प्यूटर पार्ट्स भी खरीदे थे। इसके बाद से उन दोनों की दोस्ती बढ़ गई। पीड़ित व्यक्ति ने कहा था कि उनका बेटा कई घंटों तक बद्दो से बात करता था। वो रोज जिम की जगह नमाज पढ़ने जाता था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

चरम पर ईरान-अमेरिका तनाव, इजरायली हमले के बीच सुप्रीम लीडर खामेनेई की ट्रंप को चेतावनी- ‘दखल से होगा भारी नुकसान’: रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता...

खामेनेई ने इजरायल के हालिया हमलों को 'मूर्खतापूर्ण और दुर्भावनापूर्ण' बताया, जिसमें तेहरान सहित कई सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया।

न किसी की ‘पंचायती’ स्वीकारी, न किसी की ‘पंचायती’ करेंगे स्वीकार… 35 मिनट में PM मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को बता दी उनकी ‘औकात’:...

35 मिनट की बातचीत पिछले महीने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त जो खबरें आईं थीं उससे संबंधित थीं, जिनमें ट्रंप के एक पोस्ट के बाद धड़ल्ले से चलाया गया कि भारत ने तो ऑपरेशन सिंदूर इसलिए रोका क्योंकि अमेरिका ने हस्तक्षेप किया था।
- विज्ञापन -