Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश-समाजमुर्शिदाबाद में अब BSF पर इस्लामी भीड़ का हमला, फायरिंग-पत्थरबाजी: बच्चे भी घायल, BJP...

मुर्शिदाबाद में अब BSF पर इस्लामी भीड़ का हमला, फायरिंग-पत्थरबाजी: बच्चे भी घायल, BJP ने बताया- तुलसी माला पहने हिन्दू को किया अधमरा

धुलियान इलाके में BSF के ऊपर कट्टरपंथियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में 2 बालक घायल हो गए। BSF की गाड़ियाँ भी तोड़ी गई और उन पर पत्थर चलाए गए।

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध के नाम पर इस्लामी भीड़ की हिंसा लगातार जारी है। इस्लामी भीड़ सुरक्षाबलों को भी निशाना बना रही है। पुलिस के बाद उसने अब कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर मुर्शिदाबाद पहुँची सीमा सुरक्षा बल (BSF) को निशाना बनाया है। BSF जवानों पर फायरिंग की गई है। हिंसा के बीच हिन्दू मुर्शिदाबाद से पलायन को मजबूर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को BSF की टीम पर इस्लामी भीड़ ने हमला किया गया। यह हमला मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज इलाके में हुआ। यहाँ तैनात जवानों को निशाना बनाया गया। वक्फ के नाम पर प्रदर्शन कर रहे इस्लामी कट्टरपंथियों ने BSF जवानों पर पत्थर बरसाए और उनकी गाड़ियाँ तोड़ दीं।

BSF को निशाना बनाए जाने की घटनाएँ रविवार (13 अप्रैल, 2024) को भी जारी हैं। रविवार को धुलियान इलाके में BSF के ऊपर कट्टरपंथियों ने फायरिंग की। इस फायरिंग में 2 बालक घायल हो गए। BSF के किसी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की अभी सूचना नहीं है।

मुर्शिदाबाद में इस्लामी भीड़ की हिंसा रोकने में पश्चिम बंगाल पुलिस के नाकाम होने के बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने शनिवार को केन्द्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती के आदेश दिए थे। इसके बाद मुर्शिदाबाद में BSF तैनात की गई थी। हिंसा में पहले पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। BSF के पहुँचने के बाद इस्लामी भीड़ ने उन्हें भी निशाने पर लिया।

BSF पहले के अलावा धुलियान में 2 हिन्दू मंदिरों पर भी इस्लामी भीड़ के हमले की बात सामने आई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि राज्य की TMC सरकार इस्लामी भीड़ पर कार्रवाई नहीं कर रही है और उन्हें लगातार प्रदेश भर में हिंसा फैलाने की खुली छूट दी जा रही है।

भाजपा ने बताया है कि इसी के चलते दक्षिण 24 परगना के बरुईपुर में तुलसी की माला पहने एक हिंदू व्यक्ति को मुस्लिम भीड़ ने बुरी तरह पीटा और अधमरा कर दिया है। उसकी एक वीडियो भी भाजपा ने साझा की है। इसमें वह अस्पताल में भर्ती है और अपनी पीड़ा बता रहा है।

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया है कि मुर्शिदाबाद के शमशेरपुर में इस्लामी भीड़ के हमलों से बचने के लिए सैकड़ों लोग भाग कर दूसरी जगह जा रहे हैं। अपना घर-बार छोड़ने वालों में अधिकांश महिलाएँ हैं। बड़ी संख्या में बच्चे और पुरुष भी इलाका छोड़ रहे हैं।

इससे पहले मुर्शिदाबाद में इस्लामी भीड़ ने एक हिन्दू पिता-पुत्र की हत्या कर दी थी। वह लोग मूर्तिकार थे। इस्लामी भीड़ के हमले में 15 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हैं। वहीं इस दौरान भी राज्य में लगातार वक्फ के खिलाफ प्रदर्शन की अनुमति ममता सरकार दिए जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जस्टिन ट्रूडो के जाते ही कनाडा की जनता ने बाँध दिया खालिस्तानियों का बोरिया-बिस्तर: जगमीत सिंह खुद चुनाव हारे, पार्टी राष्ट्रीय दर्जा बचाने में...

कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता और खालिस्तान समर्थक जगमीत सिंह 2025 के कनाडाई संघीय चुनाव हार गए हैं। खालिस्तानी समर्थक ट्रूडो के कार्यकाल में भारत-कनाडा संबंध अपने सबसे खराब दौर से गुजरे हैं।

बांग्लादेश में हिंदू मंदिर तोड़ा, 200 साल पुराने श्मशान को ‘पशु बाजार’ में बदलने की साजिश: भेद खुला तो अधिकारी बोले- भूल से गिर...

बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में मुस्लिमों द्वारा मंदिर और 200 साल पुराने श्मशान को जबरदस्ती ध्वस्त किया गया।
- विज्ञापन -