इस्लामी कट्टरपंथियों ने एक हिंदू महिला को को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया है। महिला इंफ्लुएंसर ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सच बयान किया था। इसके बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए। इस्लामी कट्टरपंथियों ने शर्मिष्ठा को हत्या और रेप की धमकी दी। अब पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर यह वीडियो ट्रेंड कर रहा है।
दरअसल, शर्मिष्ठा ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। इसमें एक पाकिस्तानी महिला द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में हिंदुओं के नरसंहार से इनकार करने पर प्रतिक्रिया दी गई थी। शर्मिष्ठा ने वीडियो में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा दिखाया था।
वीडियो में एक पाकिस्तानी महिला का मजाक उड़ाते हुए शर्मिष्ठा ने कहा कि इस्लाम में जो जन्नत में ’72 हूर’ मिलने की अवधारणा है, वह असल में चकलाघर जैसी सोच है।
शर्मिष्ठा ने कहा कि पाकिस्तानी महिला को लगता है कि भारत ने बिना किसी कारण के युद्ध शुरू कर दिया है। उन्होंने पूछा कि क्या पाकिस्तानी महिला ने पहलगाम हमले और अतीत में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित अन्य आतंकी हमलों के बारे में सुना है। शर्मिष्ठा ने आगे पूछा कि क्या भारतीय सेना को इन आतंकी हमलों के बारे में कुछ नहीं करना चाहिए?
इस वीडियो में अपशब्द और अपमानजनक लहजे का इस्तेमाल किया गया था। हालाँकि, यह एक पाकिस्तानी नागरिक के प्रति प्रतिक्रिया और जिहादी आतंकवादियों का मजाक उड़ाने के लिए था। ऐसे आतंकी, जिनको काफिरों को मारने से खुशी मिलती है।
इस मामले में भारत के इस्लामी कट्टरपंथियों ने भी पाकिस्तानियों का साथ दिया। उन्होंने वीडियो पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का समर्थन किया। इस वीडियो को पैगंबर के अपमान करने के दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। मुस्लिमों ने शर्मिष्ठा के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके खिलाफ अपशब्द और सर तन से जुदा की धमकियाँ देना शुरू कर दिया।

इसी क्रम में मोहम्मद शादाब खान नाम के एक व्यक्ति ने शर्मिष्ठा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करने की धमकी दी। उसने कहा, “पैगंबर मुहम्मद (SAW) का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कार्रवाई की जानी चाहिए! शर्मिष्ठा नाम की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने पाकिस्तान को निशाना बनाने की आड़ में हमारे प्यारे पैगंबर मुहम्मद (SAW) के खिलाफ एक घिनौनी और घृणित टिप्पणी की है।” उसने शर्मिष्ठा के खिलाफ पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से कार्रवाई की माँग की।
Insult to the Prophet Muahmmad (SAW)
— Mohd Shadab Khan (@VoxShadabKhan) May 14, 2025
Will Not Be Tolerated, Action Must Be Taken!🚨
An Social Media Influencer named@Sharmishta__19 has made a vile and hateful
remark against our beloved Prophet Muhammad
(SAW) under the guise of targeting Pakistan. Let it
be clear, no political… pic.twitter.com/jVPEwtCbha
इसी बीच झूठे मुस्लिम पीड़ित की कहानी सुनाकर इस्लाम का प्रोपेगेंडा फैलाने वाले पोर्टल ‘द ऑब्जर्वर पोस्ट’ ने कहा, “शर्मिष्ठा नामक एक ट्विटर यूजर ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ बार-बार घिनौनी कमेंट्स किए हैं। नेटिज़ेंस संबंधित BNS धाराओं के तहत उसके खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।”
A Twitter user named @/Sharmishta__19 has made repeated hateful comments against Prophet Muhammad. Netizens are demanding immediate legal action against her under relevant BNS sections. pic.twitter.com/t0Vj0PPNSa
— The Observer Post (@TheObserverPost) May 14, 2025
अकबरुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई और इस्लामी कट्टरपंथियों को भड़काया। उसने भी हिंदू इंफ्लुएंसर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की माँग की। उन्होंने कहा, “यह शर्मिष्ठा है, जिसने हमारे पैगंबर (pbuh) के बारे में काफी अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। इसे कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा।”
ये है @Sharmishta__19 इस ने हमारे नबी ( pbuh ) के बारे में बहुत ही बेहूदा अल्फ़ाज़ इस्तेमाल किया है जो कोई भी मुसलमान बर्दाश्त नहीं करेगा।
— Waris Pathan (@warispathan) May 14, 2025
जब पूरा देश एक साथ मिलकर
खड़ा है इस वक्त इस तरह की भाषा बोलकर ये देश में साम्प्रदायक तनाव फैलाने की कोशिश कर रही है।
हमारी भारत के ग्रह… pic.twitter.com/X9DEVEk8ZU
यह पूरा मामला साल 2022 में पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा मामले की तरह है। उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और उनकी शादी के बारे में कुछ कहा था। उनकी बातें एक टीवी शो की बहस के दौरान हुई थीं, जहाँ वे एक मुस्लिम नेता की अपमानजनक टिप्पणी का जवाब दे रही थीं।
लेकिन कुछ लोगों ने उनकी बातों का गलत अर्थ निकाल लिया और उन्हें गलत तरीके से पेश किया। AltNews के मोहम्मद जुबैर जैसे लोगों ने उनकी बातों की वीडियो क्लिप का एक छोटा-सा हिस्सा निकालकर ऑनलाइन वायरल कर दिया। इसके बाद नुपुर शर्मा और उनके परिवार को जान से मारने और बलात्कार की धमकियाँ मिलने लगी।
अब ऐसे ही शर्मिष्ठा को भी इस्लामवादियों से धमकियाँ मिल रही हैं। पहलगाम में पाकिस्तानी जिहादियों ने हिंदुओं की हत्या की थी और उनसे धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी। लेकिन एक पाकिस्तानी महिला इस हिंदू नरसंहार और पाकिस्तान की भूमिका से इ्न्कार करती है, जिस पर एक हिंदू इंफ्लुएंसर ने गुस्से में जवाब दिया। लेकिन अंत में पीड़ित कौन होता है? मुसलमान नहीं, बल्कि वह हिंदू जो बोल रहा था। इस्लामी हिंदुओं के समर्थन में बोलने वालों को दबाने में माहिर हो गए हैं। वे हिंदुओं को ही परेशान करने का आरोप लगाते हैं और उन्हें धमकाते हैं।
— Sharmishta (@Sharmishta__19) May 15, 2025
सोशल मीडिया पर दी गई सबसे गंदी गालियों और धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शर्मिष्ठा ने एक एक्स पोस्ट में लिखा, “मुझे खेद है… प्यारे भारतीयों, मुझे ट्रोल किया गया, हमला करने और रेप करने, हत्या करने और कट्टरपंथी पाकिस्तानी आतंकवादियों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सबक सिखाने की धमकी दी गई, जिन्होंने मेरे निर्दोष देशवासियों को भयानक पहलगाम आतंकी हमले में मार डाला। मैंने वो सब सहा, क्योंकि मेरे लिए मेरा देश पहले आता है।”
I do hereby tender my UNCONDITIONAL APOLOGY whatever was put are my personal feelings and i never intentionally wanted to hurt anybody so if anybody is hurt I’m sorry for the same. I expect co-operation and understanding. Henceforth, i will be cautious in my public post. Again…
— Sharmishta (@Sharmishta__19) May 15, 2025
शर्मिष्ठा ने धमकियों के बीच बिना शर्त माफी माँगते हुए कहा कि उनका किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, “मैं बिना शर्त माफी माँगती हूँ। मैंने जो कुछ भी लिखा, वह मेरी निजी भावनाएँ थीं और मैंने कभी जानबूझकर किसी को ठेस नहीं पहुँचाना चाहा। अगर किसी को ठेस पहुँची है तो मैं उसके लिए खेद प्रकट करती हूं। मैं सहयोग और समझदारी की अपेक्षा करती हूँ। अब से मैं अपने सार्वजनिक पोस्ट में सावधानी बरतूँगी। कृपया एक बार फिर मेरी माफी स्वीकार करें।”