Friday, June 13, 2025
Homeदेश-समाजअब्दुल समद ने पहले लक्ष्मी के पेट में चाकू घोंपा, फिर रेत दिया गला…...

अब्दुल समद ने पहले लक्ष्मी के पेट में चाकू घोंपा, फिर रेत दिया गला… क्योंकि उससे नहीं रखना चाहती थी रिश्ता: नागपुर से 300 किमी दूर आकर जबलपुर में की हत्या

अब्दुल ने अपनी क्रूरता का इकबाल करते हुए बताया कि लक्ष्मी ने उससे दूरी बनाई, जिसके गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची और उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

जबलपुर के देवताल पहाड़ी पर शुक्रवार (9 मई 2025) को 18 साल की लक्ष्मी अहिरवार की बेरहमी से हत्या हुई थी। इस खौफनाक हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया है और हत्यारोपित अब्दुल समद (19) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने में 48 से भी कम घंटे लगाए और सर्विलांस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए उसे पकड़ा। हत्यारा नागपुर भागने की फिराक में था। अब्दुल ने अपनी क्रूरता का इकबाल करते हुए बताया कि लक्ष्मी ने उससे दूरी बनाई, जिसके गुस्से में उसने हत्या की साजिश रची और उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्मी मूल रूप से छतरपुर के खजुराहो की रहने वाली थी। वह अपने परिवार के साथ जबलपुर में देवताल गार्डन के पास मंदिर निर्माण में मजदूरी करने आई थी। जनवरी 2025 में नागपुर में काम के दौरान उसकी मुलाकात अब्दुल से हुई। अब्दुल वहाँ वॉटर प्लांट में काम करता था। दोनों में दोस्ती हुई और फोन पर बातें शुरू हो गईं। लक्ष्मी के खजुराहो लौटने पर अब्दुल ने उसे 10 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया। लेकिन मई से लक्ष्मी ने उसकी कॉल्स उठाना बंद कर दिया। अब्दुल को शक हुआ कि लक्ष्मी किसी और लड़के से बात करती है। उसने लक्ष्मी के पुराने फोन की कॉल हिस्ट्री देखी, जिसमें खजुराहो के एक लड़के से बातचीत का पता चला।

लक्ष्मी ने अब्दुल के मुस्लिम होने की वजह से रिश्ता तोड़ने का फैसला किया। यह बात अब्दुल को बर्दाश्त नहीं हुई। उसने ठान लिया कि वह लक्ष्मी को सबक सिखाएगा। 7 और 8 मई को वह लक्ष्मी से मिलने जबलपुर आया। 9 मई को उसने मिठाई लाकर लक्ष्मी से कसम खाने को कहा कि वह किसी और से बात नहीं करती। लक्ष्मी ने मिठाई खाने और कसम लेने से इनकार कर दिया। गुस्से में आगबबूला अब्दुल ने दो चाकू निकाले और लक्ष्मी पर ताबड़तोड़ वार किए। पहले पेट में चाकू घोंपा, फिर उसका गला रेत कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद अब्दुल मौके से फरार हो गया और शहर के एक होटल में छिप गया। वह नागपुर भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स के आधार पर अंधमूक बायपास से गिरफ्तार कर लिया। अगर अब्दुल लक्ष्मी का मोबाइल अपने साथ ले गया होता, तो शायद वह पुलिस की पकड़ से बच सकता था। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा की अगुवाई में बनी विशेष टीम ने सीसीटीवी, तकनीकी साक्ष्य और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। अब्दुल ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल लिया और उसे केंद्रीय जेल भेज दिया गया।

यह घटना प्रेम में धोखे और धार्मिक अंतर की वजह से बढ़ी नफरत का नतीजा है। अब्दुल की दरिंदगी ने एक मासूम जिंदगी छीन ली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आगरा की 2 हिन्दू लड़कियाँ हुईं गायब, अब इस्लामी धर्मांतरण गैंग का हिस्सा बनीं: परिवार बोला- सायमा ने किया है ब्रेनवॉश, सायबर पुलिस कर...

आगरा में हिन्दू परिवार की 2 बेटियों को धर्मांतरण गैंग ने फँसा लिया है। उन्होंने बड़ी बहन को निशाना बनाया और फिर वह छोटी को अपने साथ ले गई।

हिंदू दारोगा की ID बना महिलाओं को ठगता था मुनफेद, किसी से ₹16 लाख तो किसी ₹27 लाख ठगे: 14 को बनाया नौकरी के...

मथुरा का मुनफेद नकली दरोगा बनकर हिंदू नाम से महिलाओं से मिलता था और नौकरी के नाम पर उसने कुल 14 महिलाओं से ठगी की है।
- विज्ञापन -