Friday, June 13, 2025
Homeदेश-समाज'इमरान हाशमी की फिल्म में काम देने का किया वादा, फोन पर अश्लील बातें...

‘इमरान हाशमी की फिल्म में काम देने का किया वादा, फोन पर अश्लील बातें की’ : अब यौन शोषण केस में KRK गिरफ्तार, पीड़िता ने कहा- जूस पिलाकर बनाए संबंध

पीड़िता ने पुलिस से बताया है, साल 2017 में ही केआरके ने कहा कि वह इमरान हाशमी स्टारर कैप्टन नवाब नामक एक फिल्म में उसे मुख्य भूमिका देंगे और फोन पर अश्लील बातें की।

कमाल राशिद खान उर्फ KRK की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केआरके, ऋषि कपूर और इरफान खान पर विवादित टिप्पणी के मामले में पहले ही 30 अगस्त से न्यायिक हिरासत में थे। और अब, एक अभिनेत्री से कथित तौर पर छेड़छाड़ के मामले में मुंबई की वर्सोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इस मामले में, 27 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह 2017 में मुंबई आई थी जहाँ वह एक हाउस पार्टी में केआरके से मिली थी। इस मुलाकात में, केआरके ने खुद को निर्माता निर्देशक बताया था जिसके बाद दोनों के बीच फोन नंबर्स एक्सचेंज हुए थे।

पीड़िता ने पुलिस से बताया है, साल 2017 में ही केआरके ने कहा कि वह इमरान हाशमी स्टारर कैप्टन नवाब नामक एक फिल्म में उसे मुख्य भूमिका देंगे और फोन पर अश्लील बातें की।

ऑरेंज जूस पीने के बाद आ गया था चक्कर

अभिनेत्री ने केआरके पर आरोप लगाते हुए कहा है, जनवरी 2019 में, केआरके ने उसे अपने जन्मदिन के लिए अपने बंगले में बुलाया था। हालाँकि, वह उस दिन केआरके के घर नहीं गई थी। लेकिन वह अगले दिन शाम 7 बजे के आसपास कमाल आर खान (केआरके) के बंगले में चली गई। उस दिन गर्मी बहुत अधिक थी, इसलिए वह उसे बंगले की पहली मंजिल के एक कमरे में ले गया।

पीड़िता अभिनेत्री ने आगे कहा है कि केआरके ने उसे वोदका लेने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। फिर केआरके ने उसे ऑरेंज जूस दिया जिसे उसने पी लिया। अभिनेत्री ने आगे कहा, “जैसे ही मैंने ऑरेंज जूस पिया मुझे चक्कर आ गया। इसके बाद खान ने उसके साथ यौन संबंध बनाने की कोशिश की। जिससे वह बेहद डर गई और वहाँ से चली गई।”

पीड़िता ने बताया है कि, इस पूरी घटना को लेकर उसने अपने दोस्त को फोन किया था। दोस्त ने कहा कि केआरके का फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा दबदबा है इसलिए उसके बारे में शिकायत करने से उसका करियर प्रभावित हो सकता है।

पीड़िता का कहना है, साल 2021 में उसने एक अन्य दोस्त को अपनी आपबीती सुनाई, इस दोस्त ने उसे पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। जिसके बाद उसने वर्सोवा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और कमाल आर खान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) और 509 के तहत एफआईआर दर्ज कराई।

इस मामले में शनिवार (3 सितंबर) को वर्सोवा पुलिस ने केआरके को जेल से ही हिरासत में ले लिया था। इसके बाद रविवार (4 सितंबर) को बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया। जहाँ से कोर्ट ने केआरके को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पहले से ही न्यायिक हिरासत में था केआरके

गौरतलब है कि इससे पहले, कमाल राशिद खान उर्फ KRK को विवादित ट्वीट के चलते 30 अगस्त को मुंबई में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, केआरके ने साल 2020 में ऋषि कपूर और इरफान खान जैसे दिवंगत अभिनेताओं के ऊपर विवादित ट्वीट किए थे। इसी के बाद उनके ऊपर मलाड थाने में शिकायत दर्ज हुई। पुलिस ने उसी मामले में केआरके से पूछताछ करके उनको गिरफ्तार किया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अहमदाबाद क्रैश में भी इस्लामी कट्टरपंथी ढूंढ लाए गाजा का विक्टिम कार्ड, पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के बजाय चलाया एजेंडा: जिन स्वयंसेवकों को...

अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर गाजा के लिए 'विक्टिम कार्ड' खेलने का कंपटीशन शुरू हो गया है। विमान दुर्घटना पर संवेदना 'लिबरल' समुदाय को चुभ रही है।

डियर अमाना बेगम, हिंदू ‘भाई-बहनों’ की आपस में नहीं कराते शादी… ‘जाति पर जहर’ कम फैलाओ: सोनम-राज कुशवाह मामले में ‘द प्रिंट’ की लेखिका...

द प्रिंट के अनुसार सोनम और राजा रघुवंशी का मामला जाति-फेमिनिज्म का मुद्धा है और भारत में आज भी अलग जाति में प्यार करना एक विद्रोह है।
- विज्ञापन -