उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में सोमवार (16 सितंबर 2024) को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक मुस्लिम भीड़ ने मुस्लिम बहुल उतरौला बाजार में भगवान गणेश के पंडाल पर फिलिस्तीनी समर्थक व उन्मादी नारेबाजी की थी। पुलिस द्वारा पकड़े गए एक व्यक्ति को भी तब भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने छुड़ा लिया था। घटना के कुछ ही घंटों के बाद ऑपइंडिया ने इस करतूत को प्रमुखता से दिखाया था। अब बलरामपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर के इस घटना में शामिल मुस्लिम समुदाय के 16 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है। मामले की जाँच अभी भी जारी है।
वीडियो वायरल होने के बाद बलरामपुर पुलिस ने थाना उतरौला में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126 और 135 के तहत केस दर्ज किया था। CCTV व अन्य वीडियो फुटेज सहित कई सबूतों को जमा करके आरोपितों को चिन्हित किया गया। पहले चरण में कुल 16 आरोपितों की पहचान हुई। शुक्रवार (20 सितंबर) को पुलिस ने दबिश देकर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों को शांतिभंग की धाराओं में चालान कर के अदालत भेज दिया गया।
#BalrampurPolice
— BALRAMPUR POLICE (@balrampurpolice) September 21, 2024
आज के अखबार में #BLRPoliceInNews #UPPolice pic.twitter.com/Pe7qvzK2Lg
गणेश पंडाल पर उन्मादी नारेबाजी के आरोप में गिरफ्तार हुए अधिकतर आरोपित बलरामपुर जिले के ही निवासी हैं। इनके नाम मोहम्मद जैद, मोहम्मद इरफ़ान, शाहबाज आलम, जैद खान, मोहम्मद हुसैन, आकिब अली, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अशरफ, साबिर अली, गुलाम बख्तियार, मोहम्मद अफ़ज़ल, मोहम्मद माज़िद, कासिम अली, महफूज़ रज़ा, जैद अंसारी और कुतुबुद्दीन हैं।
संदिग्ध को छुड़ाने वाले की पहचान अब तक नहीं
इस घटना में 2 वीडियो एक साथ वायरल हुए थे। पहले वीडियो में मज़हबी जुलूस निकाली भीड़ भगवान गणेश के पंडाल के आगे फिलिस्तीन समर्थन सहित हिंदुस्तान में रहना होगा तो ख्वाजा ख्वाजा कहना होगा जैसे नारे लगा रही थी। इस दौरान इस्लामिक कट्टरपंथियों ने “रसूल के गुलाम को मौत भी कबूल है”, “फिलीस्तीन का मुसलमान जिंदाबाद” “मस्जिद ए अक्सा जिंदाबाद” जैसे नारे भी लगाए थे।
चौंकाने वाला और शर्मनाक! बलरामपुर के उतरौला बाजार में बारावफात के जुलूस के दौरान गणेश पंडाल के सामने कट्टरपंथियों ने बेहद आपत्तिजनक नारे लगाए। इससे भी बदतर यह है कि पुलिस को रोका गया और इन कानून तोड़ने वालों को सपा नेता ने बचाया! यह हमारी परंपराओं, कानून और व्यवस्था पर हमला है।… pic.twitter.com/ihN1Y0chdW
— Avanish Pandey Sankrityayan 🚩 (@Avanishpande01) September 18, 2024
वहीं दूसरे वीडियो में उतरौला थाने के इंस्पेक्टर द्वारा पकड़े गए एक संदिग्ध को कुछ लोगों ने छुड़ा दिया था। वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर को कहते सुना गया, “क्यों छोड़ दें ?” फिर भी अंत में भीड़ में शामिल लोग अपने मंसूबों में सफल रहे थे। फिलहाल अभी तक पुलिस की तरफ से उस व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की गई है जिसने संदिग्ध को इंस्पेक्टर के हाथ से छुड़ाया था। बलरामपुर के एडिशनल एसपी ने अपने बयान में बताया है कि मामले में जाँच व अन्य कानूनी कार्रवाई जारी है।