Friday, May 10, 2024
Homeदेश-समाजनूहं की अदालत ने बिट्टू बजरंगी को पुलिस रिमांड में भेजा: वकील ने कहा...

नूहं की अदालत ने बिट्टू बजरंगी को पुलिस रिमांड में भेजा: वकील ने कहा – ‘गलत धाराएँ लगाई गईं, पुलिस के पास तलवार-भाला वाला कोई वीडियो ही नहीं’

FIR के अनुसार, बिट्टू से पुलिसकर्मियों ने हथियार लेने की कोशिश की तो वे नारेबाजी करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। हालाँकि इनसे हथियार लेने में पुलिस कामयाब रही। बाद में बिट्टू बजरंगी और उसके साथी सरकारी गाड़ी से फिर हथियार छीनकर ले गए। एएसपी कुंडू के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस समूह में शामिल बिट्टू बजरंगी की पहचान की।

नूहं हिंसा मामले में गिरफ्तार फरीदाबाद के हिंदूवादी कार्यकर्ता बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार को कोर्ट ने 16 अगस्त 2023 दिन बुधवार को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। बिट्टू बजरंगी को मंगलवार को तावड़ू की सीआईए पुलिस ने फरीदाबाद के चाचा चौक से गिरफ्तार किया था। एक दिन की रिमांड के बाद बिट्टू को फिर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

गिरफ्तारी के बाद बिट्टू को हरियाणा की नूहं जिला अदालत में पेश किया गया। कोर्ट में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने बजरंगी की 5 दिन की रिमांड माँगी थी, लेकिन एसीजीएम अंजलि जैन ने सुनवाई के बाद बिट्टू बजरंगी को एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

बिट्टू के वकील ने कहा कि पुलिस ने जो धाराएँ लगाई गई हैं, वह गलत हैं। इसके अलावा, हथियारों से संबंधित जो धाराएँ लगाई गई हैं, वह भी गलत हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास ना तो कोई वीडियो है, जिसमें बिट्टू बजरंगी तलवार, भाले इत्यादि लेकर आ रहे हैं। यह सब अब संदेह के घेरे में हैं।

बिट्टू बजरंगी और 15-20 अन्य के खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। FIR में बिट्टू पर डकैती, अवैध अस्त्र रखना, सरकारी अधिकारियों के काम में बाधा डालना और उनसे मारपीट करना सहित 11 धाराएँ लगाई गई हैं। पुलिस बिट्टू के साथियों की भी तलाश कर रही है।

बिट्टू की गिरफ्तारी नूहं जिले की ASP उषा कुंडू की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में हुई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। इसमें कहा गया है कि 31 जुलाई 2023 को 15 से 20 व्यक्तियों का एक समूह नल्हड़ मंदिर की ओर जा रहा था। इनमें से कुछ के हाथ में तलवारें और त्रिशूल जैसे हथियार थे।

FIR के अनुसार, बिट्टू से पुलिसकर्मियों ने हथियार लेने की कोशिश की तो वे नारेबाजी करने लगे और हाथापाई पर उतर आए। हालाँकि इनसे हथियार लेने में पुलिस कामयाब रही। बाद में बिट्टू बजरंगी और उसके साथी सरकारी गाड़ी से फिर हथियार छीनकर ले गए। एएसपी कुंडू के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस समूह में शामिल बिट्टू बजरंगी की पहचान की।

गौरतलब है कि मेवात के नूहं में 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा में शामिल हिंदुओं पर ही इस्लामी भीड़ ने हमला किया था। इस दौरान नल्हड़ शिव मंदिर में श्रद्धालु घंटों बंधक की तरह फँसे रहे। पहाड़ियों से दंगाई इस मंदिर को भी निशाना बना रहे थे।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

आतंकवादियों को पनाह, खराब कानून-व्यवस्था और फर्जी ‘छात्र वीजा’ उद्योग: अपनी गलती छिपाने के लिए कनाडा की ट्रूडो सरकार भारत पर मढ़ रही आरोप

हकीकत ये है कि ट्रूडो सरकार अब खुलकर खालिस्तानी आतंकवादियों का समर्थन कर रही है, उन्हें बचा रही है और भारत विरोधी कार्यक्रमों को जारी रखने की छूट दे रही है।

मेवाड़ का मैराथन: स्पार्टा के योद्धाओं वाली वीरता, महाराणा का शौर्य और युद्ध कुशलता… 36000 मुगल सैनिकों का आत्मसमर्पण, वो इतिहास जो छिपा लिया...

'बैटल ऑफ दिवेर' मुगल बादशाह के लिए करारी हार सिद्ध हुआ। कर्नल टॉड ने भी अपनी किताब में हल्दीघाटी को 'थर्मोपल्ली ऑफ मेवाड़' की संज्ञा दी।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -