Friday, September 13, 2024
Homeदेश-समाजलोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ 'मुस्लिम फंड' वाला फैजी, जमा करता था...

लोगों के करोड़ों रुपए लेकर फरार हुआ ‘मुस्लिम फंड’ वाला फैजी, जमा करता था ‘हलाल’ पैसे: घर बेच कर विदेश भागने की अटकलें

अब तक लगभग 170 लोगों ने मोहम्मद फ़ैज़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फ़ैज़ी ने नगीना स्थित अपने घर को बेच दिया है और विदेश भाग गया।

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सैकड़ों मुस्लिमों ने एक प्राइवेट बैंक पर अपने पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। मुख्य आरोपित का नाम मोहम्मद फ़ैज़ी है। फ़ैज़ी ‘अल फैज़ान मुस्लिम फंड लिमिटेड’ नाम से नगीना इलाके में चिटफंड कम्पनी चला रहा था। वह मुस्लिमों के पैसे शरिया कानून से जमा करने के लिए जाना जाता था।

जानकारी के मुताबिक आरोपित नगीना के मोहल्ला लाल सराय में रहता था। वह इसी क्षेत्र में लगभग 5 वर्ष से मुस्लिम फंड चलाता था। शरिया कानून के मुताबिक ब्याज हराम है। इसी के चलते कई मुस्लिमों ने अपने पैसे फ़ैज़ी के पास जमा कर रखे थे। ज्यादा से ज्यादा पैसे जमा करवाने के लिए आरोपित ने कुछ एजेंट भी नियुक्त किए थे। अनुमान के मुताबिक जमा की गई राशि करोड़ों में हो सकती है।

अब तक लगभग 170 लोगों ने मोहम्मद फ़ैज़ी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि फ़ैज़ी ने नगीना स्थित अपने घर को बेच दिया है और विदेश भाग गया। शनिवार (15 जनवरी) को फ़ैज़ी के ऑफिस की तलाशी के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ़ बड़ौदा के बैनर बरामद हुए हैं। ऑफिस के बाहर बैंक ऑफ़ बड़ौदा का कस्टमर केयर बोर्ड भी मिला है। कुछ पड़ोसियों का कहना है कि फ़ैज़ी कुछ सालों से बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र भी चला रहा था। इसी की आड़ में उसने कई लोगों को मुस्लिम फंड में पैसे जमा करने का प्रलोभन दिया था।

घटना के लगभग 6 दिन बीत जाने के बाद पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस ने अदालत से सर्च वारंट ले कर फ़ैज़ी के ऑफिस की तलाशी ली। कुछ जरूरी सामन कब्ज़े में ले कर ऑफिस कर दिया गया है। कुछ मीडिया संस्थानों का दावा है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम फ़ैज़ी की तलाश में दिल्ली एयरपोर्ट भी गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्थानीय थाना प्रभारी नगीना कृष्ण मुरारी ने फ़ैज़ी और एक अन्य पर IPC की धाराओं में केस दर्ज कर के 2 लोगों को हिरासत में रख कर पूछताछ करने की बात कही है।

पूछताछ के लिए बुलाया था एजेंटों को – SHO नगीना

ऑपइंडिया ने नगीना थाना प्रभारी से बात की। उन्होंने बताया, “एजेंटों को फ़ैज़ी के बारे में जानकारी के लिए बुलाया गया था। थाने से ही पूछताछ के बाद पहले ही दिन उन्हें वापस जाने दिया गया था। मुख्य आरोपित फ़ैज़ी है जिसकी तलाश की जा रही है।”

पुलिस टीम नहीं गई थी दिल्ली एयरपोर्ट – DSP नगीना

ऑपइंडिया ने इस खबर की पुष्टि के लिए बिजनौर जिले के नगीना क्षेत्र के डिप्टी SP से बात की। उन्होंने बताया, “कोई भी पुलिस टीम दिल्ली एयरपोर्ट नहीं गई थी। आरोपित के विदेश भागने की आशंका की कोई आधिकारिक इनपुट भी नहीं है। हमने हर पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लिया है। हम आरोपित की तलाश कर रहे हैं। उसके बारे में जानकारियाँ जुटाई जा रही हैं। शायद कुछ मीडिया संस्थानों ने फ़ैज़ी की संस्था में काम करने वाले एजेंटों की गिरफ्तारी की बात कही है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। एजेंट सैलरी पर मात्र कम्पनी के स्टाफ भर थे। उनका इस मामले में ऐसा कोई दोष अभी तक निकल कर सामने नहीं आया है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए।””

DSP सुमित शुक्ला ने ऑपइंडिया को बताया, “आरोपित फ़ैज़ी है, जिसकी तलाश की जा रही है। उसकी संस्था कानपुर के चिटफंड ऑफिस से रजिस्टर्ड थी। वो लगभग 5 साल से नगीना और आसपास के इलाकों में इसे ऑपरेट कर रहा था। अब तक की जाँच में ऐसे कोई बड़े नाम नहीं सामने आए हैं, जिनके पैसे लाखों या करोड़ों में हों। अधिकतर शिकायतकर्ताओं द्वारा उनके द्वारा जमा पैसों के प्रमाण भी नहीं दिए गए हैं। फरार आरोपित फ़ैज़ी के बैंक खातों की भी जाँच में कोई इतना अधिक पैसा नहीं मिला, जितना कि कुछ लोगों ने सनसनी फैलाई। कुछ मीडिया संस्थानों में आरोपित द्वारा घर बेचने की बात लिखी गई। जब हम जाँच करने पहुँचे तो वहाँ कोई खरीदार ही नहीं मिला।”

क्या है मुस्लिम फंड

इस्लामी कानूनों (शरीयत) में जमा-पूँजी पर ब्याज कमाना गैर-इस्लामी करार दिया जाता है। इसी के चलते कई मुस्लिम परिवार बैंकों में पैसा जमा नहीं करते। इन लोगों को ऐसे संस्थानों की तलाश रहती है, जो ब्याज फ्री हों। इसी सुविधा को दिलाने के नाम पर कुछ निजी संस्थाएँ सक्रिय हैं। इन्हें ही मुस्लिम फंड बैंक कहा जाता है।

बिजनौर जिले में मुस्लिम आबादी 43% से भी ज्यादा है। इसके साथ ही आसपास के जिलों में भी मुस्लिमों की अच्छी-खासी आबादी है। आरोप है कि आरोपित मोहम्मद फ़ैज़ी ने अल फैज़ान मुस्लिम फंड लिमिटेड नाम की संस्था ने कई लोगों को विश्वास में लिया और उनके पैसे जमा करवाए।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

क्या राहुल गाँधी बांग्लादेशी हिंदुओं का मुद्दा उठाएँगे? यही है वह सवाल जिस पर कॉन्ग्रेसियों ने इंडिया टुडे के पत्रकार को अमेरिका में धमकाया,...

बांग्लादेश के हिंदुओं पर जुल्म से संबंधित सवाल पूछने पर राहुल गाँधी के टीम के लोगों ने अमेरिका में एक पत्रकार के साथ मारपीट की।

झारखंड के 6 जिलों में 13%, 2 जिलों में 35% बढ़े मुस्लिम: घुसपैठ-धर्मांतरण से बदल रही डेमोग्राफी, पूर्व CM बोले- राज्य में 7% घटे...

संथाल परगना के जिलों में मुस्लिमों की आबादी में 13% की वृद्धि हुई है और दो जिले साहिबगंज और पाकुड़ में तो इनकी संख्या 35% बढ़ी है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -