Tuesday, March 18, 2025
Homeदेश-समाजPM मोदी खत्म करवा सकते हैं यूक्रेन-रूस का विवाद, उनकी छवि बहुत अच्छी है:...

PM मोदी खत्म करवा सकते हैं यूक्रेन-रूस का विवाद, उनकी छवि बहुत अच्छी है: फ्रांसीसी पत्रकार ने की भारत की तारीफ

यह पहला मौका नहीं है, जब पश्चिमी देशों ने इस युद्ध को रुकवाने के लिए भारत की देखा हो। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने 6 जनवरी 2023 को कहा था कि भारत जैसा देश अपने संबंधों के माध्यम से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करा सकता है।

यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) के बीच दुनिया को अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उम्मीदें हैं। इस बार एक फ्रेंच पत्रकार ने यह उम्मीद जताई है। पत्रकार का कहना है कि अगर पीएम मोदी चाहें तो इस युद्ध को रोक सकते हैं।

फ्रांस की जानी-मानी पत्रकार लॉरा हाइम का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से नजदीकी है। इसके साथ ही रूस में भी उनकी छवि अच्छी है। अगर भारतीय प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्ति हैं जो इस युद्ध को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

पत्रकार लॉरा ने कहा, “इस समय यह बेहद मुश्किल लग रहा है, क्योंकि यूक्रेन चर्चा नहीं करना चाहता है और चाहता है कि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का न्याय करे। आश्चर्य की बात है कि अमेरिका में लोग रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में बात नहीं कर रहे हैं।”

यह पहला मौका नहीं है, जब पश्चिमी देशों ने इस युद्ध को रुकवाने के लिए भारत की देखा हो। इससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने 6 जनवरी 2023 को कहा था कि भारत जैसा देश अपने संबंधों के माध्यम से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करा सकता है।

दिसंबर 2022 में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्‍की ने भी इस युद्ध को खत्म करने में भारत की भूमिका के बारे में कहा था। उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। मानवीय मदद के लिए उन्होंने भारत को धन्यवाद भी दिया था।

इससे भी पहले अमेरिका के विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत ने कहा था कि इस युद्ध को खत्म करने के लिए पीएम मोदी का जो भी फॉर्मूला होगा, उसे अमेरिका मानेगा। उन्होंने उम्मीद जताई थी कि पीएम मोदी इसमें अपनी भूमिका निभाएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘अब्दुल’ ने कहा कुरान जला दिया, सारे ‘अब्दुल’ नागपुर जलाने निकल पड़े: औरंगजेब की कब्र के लिए ‘अफवाह’ की आड़ में प्लानिंग के साथ...

नागपुर में कुरान जलाने की बात जंगल में आग की तरह फैली और देखते ही देखते मुस्लिमों की भीड़ ने हिंसा शुरू कर दी।

संभल में अब ‘नेजा मेला’ नहीं लगा सकेंगे सकेंगे मुस्लिम, बोले ASP- सलार मसूद ने सोमनाथ को लूटा था, उसके नाम पर किया आयोजन...

उत्तर प्रदेश के संभल में हर साल सालार मसूद की याद में होने वाले नेजा मेला की अनुमति देने से प्रशासन ने इनकार कर दिया है।
- विज्ञापन -