प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर गए हैं। पीएम मोदी का यह दौरा माँ गंगा की पूजा-अर्चना को समर्पित है। पीएम मोदी उत्तराखंड के उस गाँव में पहुँचे हैं, जहाँ माँ गंगा को बेटी की तरह पूजा जाता है। पीएम मोदी का उत्तराखंड का यह तीन साल के भीतर 13वां दौरा है।
गुरुवार (6 मार्च, 2025) को पीएम मोदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी पहुँचे हैं। उत्तरकाशी में पीएम मोदी का यह दौरा मुखवा गाँव में हो रहा है। मुखवा हर्षिल के पास मौजूद एक गाँव है। यहाँ पीएम मोदी ने माँ गंगा के मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है।
मुखवा में माँ गंगा का शीतकालीन निवास है। गंगोत्री धाम से माँ गंगा को सर्दियों के मौसम में मुखवा गाँव ले आया जाता है। मुखवा में उनके मंदिर इसके बाद आरती और पूजा रोज होती है। म्ख्वा में माँ गंगा को ग्रामीण बेटी की तरह मानते हैं और गंगोत्री के कपाट खुलने पर उन्हें विदा करते हैं।
गंगोत्री धाम में पूजा करने वाले पुजारी भी इसी मुखवा गाँव के रहने वाले होते हैं। कहा जाता है कि आदि शंकराचार्य ने मुखवा गाँव में माँ गंगा की पीठ स्थापित की थी। यहाँ के मंदिर में माँ गंगा की पुरानी मूर्ति स्थापित है। इसकी सालों भर पूजा चलती है।
पीएम मोदी ने यहीं पर आरती में हिस्सा लिया है। यहाँ उन्हें मंदिर की तरफ गंगाजल भी भेंट किया गया। यह क्षेत्र तिब्बत सीमा से भी ज्यादा दूर नहीं है। पीएम मोदी इससे पहले काशी में भी माँ गंगा के तट पर कई बार पूजा अर्चना कर चुके हैं। उन्होंने 2014 में भी कहा था कि काशी में माँ गंगा ने उन्हें बुलाया है।
हर्षिल पहुँचे प्रधानमंत्री मोदी ने यहाँ एक रैली को भी हरी झंडी दिखाई है। यह बाइक रैली हर्षिल से जादुंग तक जाएगी। पीएम मोदी ने इसके बाद यहाँ आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित किया है। इस जनसभा में इतनी भीड़ आई कि कुर्सियाँ कम पड़ गईं।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत माणा में हुए हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, “उत्तराखंड की देवभूमि ऊर्जा से ओतप्रोत है… माँ गंगा के शीतकालीन गद्दी स्थल पर आकर यहाँ मैं धन्य हो गया हूँ। माँ गंगा की कृपा से मुझे उत्तराखंड की सेवा करने का मौक़ा मिला है।”
पीएम मोदी ने कहा, “माँ गंगा का स्नेह है कि मैं उनके मायके मुखवा गाँव आया हूँ, यहाँ मुझे मुखीमठ में पूजा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है… कुछ साल पहले मैं जब बाबा केदार के दर्शन के लिए मैं उनके चरणों में गया था तब मेरे मुंह से कुछ भाव प्रकट हुए थे। मैंने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का है।”
उन्होंने कहा, “बाबा केदार के आशीर्वाद से वह भाव सच्चाई में बदल रहे हैं… यहाँ उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए रास्ते खुल रहे हैं। उत्तराखंड का जन्म जिसके लिए हुआ था, अब वह पूरे हो रहे हैं। हमारे संकल्प पूरे हो रहे हैं।” पीएम मोदी का यह भाषण आप नीचे लगे वीडियो में सुन सकते हैं।
पीएम मोदी ने इस दौरान हाल ही में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक मंजूर की गई रोपवे की बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि अब पहाड़ों पर नया इन्फ्रा बन रहा है। उन्होंने कहा कि 1962 युद्ध में खाली करवाए गए दो गाँव वापस बसाए जाने का प्रयास चल रहा है।