Thursday, September 12, 2024
Homeदेश-समाजरिजवान, वसीम और उसके भाई ने मिल कर किया नाबालिग हिन्दू लड़की का बलात्कार,...

रिजवान, वसीम और उसके भाई ने मिल कर किया नाबालिग हिन्दू लड़की का बलात्कार, उठाने के लिए पहुँच गया घर: परिजनों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई

रिज़वान, वसीम और उसका भाई रोशू लाठी-डंडे ले कर पीड़िता के घर तक पहुँच गए। इन सभी ने घर में घुस कर पीड़ित परिवार को गालियाँ देनी शुरू कर दीं और लड़की को दोबारा उठा का ले जाने की धमकियाँ दीं।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक नाबालिग हिन्दू लड़की से रेप का मामला सामने आया है। रेप का आरोप रिज़वान, वसीम और उसके भाई रोशू पर लगा है। इन तीनों ने मिल कर पीड़िता का उसके घर से अपहरण का भी प्रयास किया। नाबालिग को इस्लाम कबूल करवाने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने शनिवार (31 अगस्त, 2024) को मामले में FIR दर्ज कर ली है। रविवार (1 सितंबर) को मुख्य आरोपित रिज़वान को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार चल रहे वसीम और उसके भाई रोशू की तलाश में दबिश दी जा रही है।

यह घटना बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र की है। यहाँ शनिवार (31 अगस्त) को यहाँ पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम लगभग 7 बजे उनकी नाबालिग बेटी अचानक कहीं लापता हो गई। परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो पीड़िता पास के ही वसीम नाम के व्यक्ति के घर में मिली। इस घर के एक कमरे में पीड़िता के साथ रिज़वान आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। पीड़िता का पिता डाँट-फटकार कर अपनी बेटी को वापस घर ले आया।

आरोप है कि कुछ ही देर बाद रिज़वान, वसीम और उसका भाई रोशू लाठी-डंडे ले कर पीड़िता के घर तक पहुँच गए। इन सभी ने घर में घुस कर पीड़ित परिवार को गालियाँ देनी शुरू कर दीं और लड़की को दोबारा उठा का ले जाने की धमकियाँ दीं। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज व हाथापाई भी की गई। पीड़िता के पिता का दावा है कि उनकी पत्नी ने घर में अपनी बेटी को कई बार नमाज़ पढ़ते भी देखा है। इस वजह से उन्होंने अपनी बेटी को कई बार डाँटा भी, पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा।

शिकायत में पीड़िता के पिता का दावा है कि उनकी बेटी घर में अक्सर धर्म-परिवर्तन की बातें किया करती थी। आरोप है कि नाबालिग को धर्म परिवर्तन के लिए रिज़वान लम्बे समय से उकसा रहा था। रिज़वान को ‘लव जिहाद’ का साजिशकर्ता बताते हुए पीड़िता के पिता ने उस पर कई बार अपनी बेटी से रेप करने का आरोप भी लगाया है। बकौल शिकायतकर्ता पीड़िता के जरिए रिज़वान ने घर में रखे 48 हजार रुपए और सोने की एक अंगूठी भी हड़प ली है। साथ ही रिज़वान पीड़िता को अपने साथ कही भगा कर भी ले जाना चाहता था।

पीड़ित परिवार ने इस शिकायत के साथ आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने FIR में रिज़वान, रोशू और उसके भाई वसीम को नामजद किया है। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 137 (2), 333, 352, 115 (2), 64 (2) के साथ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व पॉक्सो एक्ट के तहत करवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है। रविवार (1 सितंबर) को पुलिस ने रिज़वान को गिरफ्तार कर लिया है। DSP बागपत के मुताबिक फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कालिंदी एक्सप्रेस को बेपटरी करने के आरोप में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान गिरफ्तार, ISIS कनेक्शन का शक: इस ट्रेन में 2019 में हो चुका है...

कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने के लिए रखे गए गैस सिलिंडर के मामले में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख खान को गिरफ्तार किया गया है।

सूरत, कच्छ और भरूच… गुजरात के कई इलाकों में गणेश उत्सव पर मज़हबी उन्माद: कहीं बच्चों को किया आगे, कहीं मदरसों में ट्रेनिंग, कहीं...

सूरत के वरियाली बाजार में एक गणेश पंडाल पर पत्थरबाजी हुई है। बताया जा रहा है कि इस पथराव में मुस्लिम समुदाय के नाबालिग बच्चे भी शामिल थे।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -