Thursday, May 2, 2024
Homeदेश-समाजसद्गुरु जग्गी वसुदेव की ब्रेन सर्जरी, अचानक अंदर होने लगी थी ब्लीडिंग: दिल्ली के...

सद्गुरु जग्गी वसुदेव की ब्रेन सर्जरी, अचानक अंदर होने लगी थी ब्लीडिंग: दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती

सद्गुरु जग्गी वसुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई है। उन्हें सिर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ उनकी इमर्जेंसी सर्जरी की गई। उनकी हालत बेहद गंभीर थी, क्योंकि ब्रेन के अंदर सूजन के साथ ही ब्लीडिंग भी हो रही थी।

सद्गुरु जग्गी वसुदेव की ब्रेन सर्जरी हुई है। उन्हें सिर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था, जहाँ उनकी इमर्जेंसी सर्जरी की गई। उनकी हालत बेहद गंभीर थी, क्योंकि ब्रेन के अंदर सूजन के साथ ही ब्लीडिंग भी हो रही थी। उन्हें दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ स्पेशलिस्ट डॉक्टरों ने सर्जरी की प्रक्रिया को पूरा किया। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है और तेजी से वो रिकवर कर रहे हैं।

सद्गुरु जग्गी वसुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) को कई दिनों से सिर में दर्द हो रहा था। उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इमर्जेंसी सर्जरी करनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक, उन्हें 17 मार्च को सिर में तेज दर्ज की शिकायत के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके दिमाग में भारी सूजन और ब्लीडिंग की समस्या पाई गई, जिसके बाद इमर्जेंसी में सर्जरी को अंजाम दिया गया।

वरिष्ठ पत्रकार आनंद नरसिम्हन ने सद्गुरु जग्गी वसुदेव के सेहत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सद्गुरु को सिर में तेज दर्द की शिकायत थी। उन्होंने एक्स पर लिखा, “14 मार्च को भयंकर सिरदर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद उनकी एमआरआई जाँच कराई गई। इस जाँच में उनके ब्रेन में काफी ज्यादा ब्लीडिंग की समस्या दिखी। 17 मार्च को उनकी हालत काफी खराब हो गई और उन्हें लगातार उल्टियाँ होने लगी, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीटी स्कैन में पता चला कि उनके दिमाग में सूजन हो गई थी और जान का खतरा उत्पन्न हो गया था।”

उन्होंने आगे बताया, ” सीटी स्कैन के बाद 17 मार्च को ही दिल्ली अपोलो अस्पताल में डॉ विनित सूरी, डॉक्टर प्रणव कुमार, डॉक्टर सुधीर त्यागी और डॉ एस चटर्जी की टीम ने सद्गुरु जग्गी वसुदेव की इमर्जेंसी सर्जरी की। इस सर्जरी के बाद ही उनके दिमाग में हो रही ब्लीडिंग को बंद किया जा रहा। उन्हें कुछ समय तक वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा था। हालाँकि अब उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है और उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत नहीं रह गई है। उनके शरीर के सभी अंग काम कर रहे हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार देखा जा रहा है।”

इशा फाउंडेशन ने सद्गुरु जग्गी वसुदेव की सर्जरी करने वाले अपोलो अस्पताल के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट विनित सूरी का बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।

इस वीडियो में डॉ विनित जैन ने बताया, “करीब 4 सप्ताह से उन्हें सिरदर्ज की शिकायत थी। काफी दर्द के बावजूद वो अपने काम कर रहे थे और मीटिंग्स कर रहे थे। लेकिन 17 मार्च को काफी दिक्कत बढ़ गई, इसके बाद उन्होंने सर्जरी की अनुमति दी। उनके दिमाग में ब्लीडिंग हो रही थी, हालाँकि ये बाहरी हिस्से में था, लेकिन उनकी जान को खतरा था। हालाँकि सर्जरी के बाद वो बहुत तेजी से ठीक हो रहे हैं और किसी तरह के वेंटिलेटर सपोर्ट पर अब नहीं हैं।”

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

बृजभूषण शरण सिंह का टिकट BJP ने काटा, कैसरगंज से बेटे करण भूषण लड़ेगे: रायबरेली के मैदान में दिनेश प्रताप सिंह को उतारा

भाजपा ने कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया। उनकी जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया गया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -