मध्य प्रदेश के उज्जैन से लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ हिन्दू की फर्जी ID पर होटल में ठहरे मुस्लिम युवक को हिन्दू संगठनों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए युवक का नाम मोहम्मद सैफ अहमद है। होटल में उसके साथ एक हिन्दू लड़की भी मिली है, जो मूल रूप से भिलाई की रहने वाली है। पुलिस ने सैफ अहमद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। घटना शनिवार (4 जनवरी 2025) की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना उज्जैन के महाकाल मंदिर के पास एकलव्य होटल की है। शनिवार को हिन्दू संगठनों को इस होटल में एक मुस्लिम के हिन्दू नाम से ठहरे होने की सूचना मिली। सूचना पर हिन्दू संगठन के सदस्य होटल पहुँचे। यहाँ रजिस्टर चेक करने पर प्रकाश कुमार गुप्ता एक हिन्दू लड़की के साथ रुका मिला। शक होने पर उसे बाहर बुलाकर पूछताछ की गई तो उसका असली नाम सैफ अहमद निकला।
उज्जैन: होटल में पकड़े युवक-युवती, ठहरने के लिए लगाई फर्जी आईडी, युवक मुस्लिम,लड़की थी हिंदू#ujjain #MadhyaPradesh #lovejihaad #MPNews #PoliceAction #fakedocument pic.twitter.com/U0UCluxfqX
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 4, 2025
सैफ छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाला है। उसके साथ मिली लड़की भी भिलाई की रहने वाली निकली। सैफ को पकड़कर हिन्दू कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सैफ अहमद को हिरासत में ले लिया। लड़की को भी बरामद करके उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया । लड़की ने बताया कि सैफ ने उसे अपना परिचय हिन्दू के तौर पर दिया था।
पुलिस इस पूरे मामले में होटल स्टाफ की भी भूमिका जाँच रही है। इधर सैफ अहमद ने बताया कि उसे प्रकाश गुप्ता का परिचय पत्र किसी रिक्शेवाले ने दिया था। पुलिस इस दावे की भी तस्दीक कर रही है। सैफ अहमद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। हिंदू कार्यकर्ताओं का आरोप है कि सैफ ने हिंदू लड़की को महाकाल का दर्शन कराने के बहाने बहलाकर उज्जैन लाया था।