Saturday, December 28, 2024
Homeदेश-समाजबेटी का हिन्दू प्रेमी से शादी करना मुस्लिम परिवार को नहीं आया रास, शमा...

बेटी का हिन्दू प्रेमी से शादी करना मुस्लिम परिवार को नहीं आया रास, शमा को उठा ले गए उसके अम्मी-अब्बा: कोर्ट बोला- जल्दी खोजे मुजफ्फरपुर पुलिस

डुमरा थाने में दी गई लोकेश की शिकायत में शमा के अम्मी-अब्बा पर उसकी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया गया है। लोकेश ने शमा के साथ किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है। थाना स्तर से लेकर SSP और DGP तक शिकायत के बाद कोई फर्क नहीं पड़ा तो लोकेश ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। मुजफ्फरपुर कोर्ट ने पुलिस को शमा को खोजने का आदेश दिया है।

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले में हिन्दू युवक से शादी करने वाली एक मुस्लिम लड़की लापता हो गई है। शमा परवीन नाम की इस लड़की को गायब करने का आरोप उसके अब्बा पर लगा है। शमा के पति लोकेश कुमार ने अपनी बीवी को खोजने की गुहार कोर्ट से लगाई है। अदालत ने पुलिस को शमा को खोजने का आदेश दिया है। शमा का सोमवार (23 दिसंबर 2024) के बाद से कुछ भी अता-पता नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र का है। यहाँ के एक गाँव में लोकेश कुमार और शमा परवीन पड़ोस में रहते हैं। दोनों बचपन से दोस्त थे। यही दोस्ती आगे चलकर प्यार में बदल गई। लोकेश और शमा शादी करना चाहते थे। हालाँकि शमा के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। लोकेश से दूर रखने के लिए शमा को 8 अगस्त 2024 को सूरत में उसकी मौसी के पास भेज दिया गया।

शमा सूरत से भी लोकेश से फोन पर जुड़ी रही। इस बीच 6 दिसंबर को लोकेश पूरी प्लानिंग के तहत शमा से मिलने सूरत गया। यहाँ से दोनों दिल्ली आ गए। 9 दिसंबर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में दोनों ने शादी कर कर ली। इसके बाद मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। फिर दोनों आगरा और पटना घूमने के लिए गए। अंत में 16 दिसंबर को लोकेश अपनी बीवी शमा को लेकर अपने गाँव पहुँचा।

इधर शमा के सूरत से जाने के बाद उसके अब्बा ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट गायघाट थाने में दर्ज करा दी। उसके अब्बा ने शिकायत में कहा कि दरभंगा जाते समय उसकी बेटी रास्ते से ही गायब हो गई। घर जाते ही शमा का बयान लेने गायघाट थाने की पुलिस पहुँची। 17 दिसंबर को पुलिस ने कोर्ट में उसके अब्बा द्वारा दर्ज करवाई गई गुमशुदगी के केस में बयान दर्ज किए।

पुलिस और कोर्ट के आगे शमा ने खुद को बालिग़ बताया और बताया कि उसने लोकेश कुमार के ही साथ शादी कर ली है। उसने लोकेश के साथ ही रहने की इच्छा जताई। अदालत ने शमा के बयान पर उसे लोकेश के साथ घर भेज दिया। इस बीच शमा के अम्मी-अब्बा ने नया पैंतरा खेला। 23 दिसंबर को इन दोनों ने अपनी बेटी को मिलने के लिए सीतामढ़ी बुलवाया।

शमा को लगा कि उसके अम्मी-अब्बू इस विवाह को मानने के लिए तैयार हो गए हैं। यहीं उसकी गलती हो गई। शमा अपने पति लोकेश कुमार को साथ लेकर अपने अम्मी-अब्बू से मिलने के लिए सीतामढ़ी गई। वहाँ एक कार में शमा के अम्मी-अब्बा आए। इन्होंने शमा को कार में जबरन बैठा लिया और लेकर अपने साथ चले गए। लोकेश ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

डुमरा थाने में दी गई लोकेश की शिकायत में शमा के अम्मी-अब्बा पर उसकी पत्नी के अपहरण का आरोप लगाया गया है। लोकेश ने शमा के साथ किसी अनहोनी की भी आशंका जताई है। थाना स्तर से लेकर SSP और DGP तक शिकायत के बाद कोई फर्क नहीं पड़ा तो लोकेश ने अदालत का दरवाजा खटखटाया। मुजफ्फरपुर कोर्ट ने पुलिस को शमा को खोजने का आदेश दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

डॉक्टर मनमोहन सिंह को आज महानायक बता रही है जो कॉन्ग्रेस, उसने बार-बार उन्हें किया अपमानित: कभी ‘जोकर’ तो कभी अध्यादेश फाड़कर उछाली इज्जत,...

आज कॉन्ग्रेस पार्टी डॉ मनमोहन सिंह के योगदान का गुणगान कर रही है, जबकि वही पार्टी कई मौकों पर उन्हें अपमानित करने का कारण भी बनी।

उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने मनमोहन सिंह को ‘हिजड़ा’ कहकर उड़ाया था मजाक: अब प्रियंका चतुर्वेदी पूर्व पीएम को ‘बदनाम’ करने का आरोप मोदी...

प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मौके को राजनीतिक बहस का मुद्दा बनाया, लेकिन शिवसेना-UBT द्वारा मनमोहन सिंह पर की गई टिप्पणियों को नजरअंदाज कर दिया।
- विज्ञापन -