Thursday, March 28, 2024
Homeराजनीतिदादा बनने की लालू यादव की खुशी हुई काफूर, सुप्रीम कोर्ट ने बेल पर...

दादा बनने की लालू यादव की खुशी हुई काफूर, सुप्रीम कोर्ट ने बेल पर माँगा जवाब: झारखंड हाईकोर्ट द्वारा जमानत देने के खिलाफ CBI की याचिका

ED की छापेमारी में एक करोड़ रुपए नकद और 600 करोड़ की संपत्ति की जानकारी सामने आई थी। एजेंसी का कहना है कि लालू यादव ने यूपीए के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहते हुए इस घोटाले को अंजाम दिया था। रिश्वत के रूप में जमीन लेकर लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी गई थी।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बेटी के रूप में पहली संतान मिलने की खुशी उनके पिता एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव को ज्यादा देर तक नहीं रह सकी। सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटालेे को लेकर उन्हें नोटिस जारी किया। सीबीआई ने सर्वोच्च न्यायालय में लालू यादव की जमानत रद्द करने के लिए याचिका दी थी। इसी पर यह नोटिस जारी कर जवाब माँगा गया है।

लालू यादव चारा घोटाले के एक मामले में सजायाफ्ता अपराधी हैं। वे अभी जमानत पर हैं। इस बीच सीबीआई ने अन्य मामलों से जोड़ते हुए लालू यादव की जमानत को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लालू से उनका जवाब माँगा है।

बता दें कि लालू यादव को जमानत पर रिहा झारखंड हाईकोर्ट ने किया है। हाईकोर्ट के इसी आदेश को सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि दोनों किडनी में खराबी के बाद पिछले दिनों वे सिंगापुर के अस्पताल में भर्ती हुए थे। वहाँ उनकी बेटी ने एक किडनी दी थी, जिसे उनके शरीर में प्रत्यारोपित किया गया है।

लालू यादव पर चारा घोटाले में ही कई केस हैं। इसके अलावा IRCTC, आय से अधिक संपत्ति और जॉब्स पर लैंड जैसे मामले भी चल रहे हैं। इन मामलों की जाँच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रही है। इसके पहले ईडी ने इस मामले में 24 ठिकानों पर छापेमारी भी की थी।

छापेमारी में एक करोड़ रुपए नकद और 600 करोड़ की संपत्ति की जानकारी सामने आई थी। एजेंसी का कहना है कि लालू यादव ने यूपीए के पहले कार्यकाल में रेल मंत्री रहते हुए इस घोटाले को अंजाम दिया था। रिश्वत के रूप में जमीन लेकर लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी गई थी।

सुप्रीम कोर्ट ने लालू यादव को उसी दिन नोटिस भेजा है, जिस दिन वे पहली बार दादा बने हैं। लालू यादव नाना तो बन चुके थे, लेकिन दादा नहीं बने थे। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी के दुखद के बाद छोटे बेटे तेजस्वी की शादी हुई थी। इसके बाद उनको पुत्री के रूप में पहली संतान हुई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘मुझे गाली दो ठीक है, अगर PM मोदी को कुछ कहा तो छोड़ूँगा नहीं’: K अन्नामलाई ने बताया क्या है उनकी ‘लक्ष्मण रेखा’, याद...

अन्नामलाई ने कहा, "अगर आप मेरा अपमान करते हैं और मुझे गाली देते हैं तो ठीक है। लेकिन, यही आप पीएम मोदी के साथ करते हैं तो मैं चुप नहीं रहूँगा।"

RSS से जुड़ी सेवा भारती ने कश्मीर में स्थापित किए 1250 स्कूल, देशभक्ति और कश्मीरियत का पढ़ा रहे पाठ: न कोई ड्रॉपआउट, न कोई...

इन स्कूलों में कश्मीरी और उर्दू भाषा में पढ़ाई कराई जा रही है। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे आतंकवादियों के सहयोगी बनें या पत्थरबाजों के ग्रुप में शामिल हों।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
418,000SubscribersSubscribe