Saturday, February 22, 2025
Homeदेश-समाजकटा हाथ, सिर का कंकाल और पसलियाँ… उन्नाव में 19 साल की उपासना के...

कटा हाथ, सिर का कंकाल और पसलियाँ… उन्नाव में 19 साल की उपासना के टुकड़े मिलने के बाद तौहीद गिरफ्तार, जंगल में ले जाकर की हिंदू युवती की हत्या: UP पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

जंगल में उपासना का बैग, आईकार्ड, जूते और कटा हुआ हाथ मिला। अगले दिन सिर का कंकाल और पसलियाँ बरामद हुईं। पुलिस का कहना है कि जंगली जानवरों ने शव को नोचा, इसलिए अंग अलग-अलग मिले।

उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 19 साल की हिंदू छात्रा उपासना की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मुस्लिम युवक तौहीद अली उपासना का पूर्व प्रेमी था। 10 फरवरी को उसने उपासना को ताल्ही गाँव के जंगल में मिलने बुलाया। वहाँ झगड़ा हुआ तो गला दबाकर और चाकू से रेतकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने गुरुवार (20 फरवरी 2025) रात मुठभेड़ में तौहीद को गिरफ्तार किया, उसके पैर में गोली लगी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपासना के पिता हृदयनारायण गौतम होमगार्ड हैं। 10 फरवरी को उपासना इंटर की परीक्षा के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। पिता ने 12 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की। गुरुवार को जंगल में उसका बैग, आईकार्ड, जूते और कटा हुआ हाथ मिला। अगले दिन सिर का कंकाल और पसलियाँ बरामद हुईं। पुलिस का कहना है कि जंगली जानवरों ने शव को नोचा, इसलिए अंग अलग-अलग मिले।

तौहीद ने कबूल किया कि वह उपासना से प्यार करता था। उसने उसे फोन भी दिया था। लेकिन जब उपासना ने व्हाट्सएप पर चंडीगढ़ के प्रदीप नाम के युवक की फोटो लगाई, तो तौहीद को शक हुआ। 10 फरवरी को उसने उपासना को जंगल में बुलाया। उस दिन उपासना अपनी छोटी बहन के साथ थी। तौहीद दोनों को बाइक पर बैठाकर ले गया, लेकिन गाँव से पहले बहन को उतार दिया और उपासना को जंगल ले गया। वहाँ उसने पहले गला दबाया, फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव वहीं छोड़कर भाग गया।

हत्या के बाद तौहीद अपने गाँव गोड़वा लौटा। उसकी भाभी ने उसके कपड़ों पर खून देखा और शक हुआ। उपासना की माँ ने तौहीद के नंबर पर फोन किया तो भाभी ने उठाया। उसने बताया कि तौहीद के कपड़े खून से सने हैं और उसने उपासना के घरवालों से झगड़े की बात कही। लेकिन भाभी चुप रही। तौहीद फिर हैदराबाद अपने भाई तौसीफ के पास चला गया। 15 फरवरी को वह गाँव लौटा और पुलिस के संपर्क में रहा।

20 फरवरी को जंगल में उपासना के अंग मिले। उसी रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तौहीद को पकड़ा। उसने पुलिस पर गोली चलाई, जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने गुनाह कबूल किया।

पुलिस का कहना है कि तौहीद ने कुछ आपत्तिजनक फोटो-वीडियो के जरिए उपासना को जंगल आने के लिए मजबूर किया था। उपासना की माँ को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। अब पुलिस प्रदीप से भी पूछताछ कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अवैध मजार को लेकर नासिक में बवाल, हिंदू संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू: साधु-संत बोले- दरगाह हटाकर कराओ...

हिंदुओं का कहना है कि नासिक के काठे गली में अतिक्रमण करके मजार बनाया गया है। इसे तोड़ा जाए, नहीं तो विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

AI से बनी फर्जी वीडियो शेयर करके PM मोदी को नीचा दिखा रहे थे दिग्विजय सिंह, पोल खुली तो पोस्ट डिलीट किया: नेटीजन्स बोले-...

दिग्विजय ने अपने पोस्ट में लिखा था, "माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, हमारे प्रधानमंत्री, जरा देखिए आपके प्यारे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप भारत और भारतीयों के बारे में क्या सोचते हैं।"
- विज्ञापन -