उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 19 साल की हिंदू छात्रा उपासना की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। मुस्लिम युवक तौहीद अली उपासना का पूर्व प्रेमी था। 10 फरवरी को उसने उपासना को ताल्ही गाँव के जंगल में मिलने बुलाया। वहाँ झगड़ा हुआ तो गला दबाकर और चाकू से रेतकर उसकी जान ले ली। पुलिस ने गुरुवार (20 फरवरी 2025) रात मुठभेड़ में तौहीद को गिरफ्तार किया, उसके पैर में गोली लगी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उपासना के पिता हृदयनारायण गौतम होमगार्ड हैं। 10 फरवरी को उपासना इंटर की परीक्षा के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी। पिता ने 12 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज की। गुरुवार को जंगल में उसका बैग, आईकार्ड, जूते और कटा हुआ हाथ मिला। अगले दिन सिर का कंकाल और पसलियाँ बरामद हुईं। पुलिस का कहना है कि जंगली जानवरों ने शव को नोचा, इसलिए अंग अलग-अलग मिले।
तौहीद ने कबूल किया कि वह उपासना से प्यार करता था। उसने उसे फोन भी दिया था। लेकिन जब उपासना ने व्हाट्सएप पर चंडीगढ़ के प्रदीप नाम के युवक की फोटो लगाई, तो तौहीद को शक हुआ। 10 फरवरी को उसने उपासना को जंगल में बुलाया। उस दिन उपासना अपनी छोटी बहन के साथ थी। तौहीद दोनों को बाइक पर बैठाकर ले गया, लेकिन गाँव से पहले बहन को उतार दिया और उपासना को जंगल ले गया। वहाँ उसने पहले गला दबाया, फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद शव वहीं छोड़कर भाग गया।
हत्या के बाद तौहीद अपने गाँव गोड़वा लौटा। उसकी भाभी ने उसके कपड़ों पर खून देखा और शक हुआ। उपासना की माँ ने तौहीद के नंबर पर फोन किया तो भाभी ने उठाया। उसने बताया कि तौहीद के कपड़े खून से सने हैं और उसने उपासना के घरवालों से झगड़े की बात कही। लेकिन भाभी चुप रही। तौहीद फिर हैदराबाद अपने भाई तौसीफ के पास चला गया। 15 फरवरी को वह गाँव लौटा और पुलिस के संपर्क में रहा।
20 फरवरी को जंगल में उपासना के अंग मिले। उसी रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान तौहीद को पकड़ा। उसने पुलिस पर गोली चलाई, जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने गुनाह कबूल किया।
थाना औरास पुलिस द्वारा अपहरण एवं हत्या की घटना कारित करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में 01 अदद तमंचा .315 बोर व एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस .315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। @Igrangelucknow #UPPolice #UnnaoPolice pic.twitter.com/SpC5tuOFaM
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) February 21, 2025
पुलिस का कहना है कि तौहीद ने कुछ आपत्तिजनक फोटो-वीडियो के जरिए उपासना को जंगल आने के लिए मजबूर किया था। उपासना की माँ को प्रेम प्रसंग की जानकारी थी। अब पुलिस प्रदीप से भी पूछताछ कर रही है।