Wednesday, May 1, 2024
Homeदेश-समाजअबू नसर, अवैज, शौक़ीन... मुस्लिम बहुल सब्ज़ी मंडी में ठेले वाले विकास सैनी को...

अबू नसर, अवैज, शौक़ीन… मुस्लिम बहुल सब्ज़ी मंडी में ठेले वाले विकास सैनी को खौलते तेल से नहलाया, बचाने दौड़ा सुभाष भी झुलसा: दलित युवक की भी हुई थी पिटाई

पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपित कुरैशी परिवार के नाम से जाने जाते हैं जिनका बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। इन पर एक ही लाइसेंस की आड़ में कई लोगों द्वारा अवैध तौर पर सब्ज़ी बेचने का भी आरोप है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक हिन्दू युवक पर जान से मार डालने की नीयत से खौलता तेल डालने का मामला सामने आया है। पीड़ित का नाम विकास सैनी है जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। विकास को बचाने के चक्कर में सुभाष नाम का एक अन्य युवक भी उबलते तेल की चपेट में आ गया। पुलिस ने इस मामले में अबू नसर, शौक़ीन और अजैब के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच की जा रही है। घटना रविवार (7 मार्च, 2024) की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने हमलावरों को आए दिन हिन्दुओं को मारने-पीटने का आदी बताया है।

यह घटना बुलन्दशहर के थाना क्षेत्र गुलावठी की है। यहाँ आरोपितों की सब्जी की दुकान है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपित कुरैशी परिवार के नाम से जाने जाते हैं जिनका बड़ा आपराधिक रिकॉर्ड है। इन पर एक ही लाइसेंस की आड़ में कई लोगों द्वारा अवैध तौर पर सब्ज़ी बेचने का भी आरोप है। पीड़ित विकास सैनी ठेले पर सब्जियाँ बेचता है। बताया जा रहा है कि आरोपित किसी और को बेची गई सब्ज़ी का तगादा पीड़ित विकास सैनी से कर रहे थे। वो आए दिन विकास को मारने-पीटने की भी धमकियाँ दे रहे थे।

रविवार की सुबह लगभग 7:30 पर विकास सैनी अपने रिश्तेदार से 13,800 रुपए ले कर गुलावठी की सब्ज़ी मंडी पहुँचा। यहाँ अबू नज़र और उसके भाई अवैज ने अपने चचाजान शौक़ीन के साथ मिल कर विकास को घेर लिया और पिटाई करने लगे। इन सभी ने विकास को गंदी-गंदी गालियाँ दीं और उसकी जेब में पड़ा पैसा छीनने लगे। विकास ने इस हरकत का विरोध किया तो तीनों ने मिल कर उसे उठा कर जमीन पर पटक दिया। जहाँ विकास की पिटाई हो रही थी वहीं एक ठेले पर खौलते तेल में पूरियाँ तली जा रहीं थीं।

शिकायतकर्ता के मुताबिक, तीनों आरोपितों ने विकास को जान से मार डालने का फैसला किया और उसकी छाती पर कड़ाही में भरा खौलता तेल उड़ेल दिया। विकास को बचाने के लिए वहाँ मौजूद सुभाष नाम का युवक आगे बढ़ा तो वो भी खौलते तेल की चपेट में आ गया। इसके बाद अबू नज़र, अवैज और शौक़ीन वहाँ से भाग निकले। घायल हो कर बुरी तरह से छटपटाते विकास सैनी और सुभाष को कुछ स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जले हुए विकास की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग की है। पुलिस ने अबू नसर, अवैज और शौक़ीन के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है। इन सभी पर IPC की धारा 394, 307, 504 और 511 के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के पास FIR कॉपी मौजूद है। बुलंदशहर के एसपी सिटी के मुताबिक, मामले की जाँच कर के आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

दलित युवक को पीट चुके हैं आरोपित

ऑपइंडिया ने पीड़ित परिवार से बात की। शिकायतकर्ता राजू सैनी ने हमें बताया कि गुलावठी की जिस सब्ज़ी मंडी मे उनके भांजे विकास को जलाया गया है वो मुस्लिम बाहुल्य है। यहाँ लगभग 80% आढ़ती उन्होंने मुस्लिम समुदाय से बताए। राजू ने बताया कि जिन आरोपितों पर विकास सैनी को जला कर मार डालने की कोशिश का आरोप लगा है उन्होंने ही पिछले माह ऋतिक नाम के दलित युवक को भी बेरहमी से पीटा था। हालाँकि, बताया गया कि तब स्थानीय थाना पुलिस ने मात्र धारा 151 के तहत कार्रवाई की थी।

पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर पुलिस ऋतिक के ही मामले में कड़े कदम उठा लेती तो शायद आज हमलावरों की हिम्मत विकास को ऐसे जलाने की न होती। फ़िलहाल अभी तक किसी भी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित परिजनों ने ऑपइंडिया को अस्पताल में भर्ती विकास की कई तस्वीरें भी भेजीं। इन तस्वीरों में विकास के सीने और चेहरे पर मौजूद चमड़ी जलने की वजह से उधड़ी नजर आ रही है। विकास जिस स्ट्रेचर पर पड़े हैं उसमें खून लगा दिख रहा है।

इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी थाने में तहरीर दी है। राजू सैनी की तहरीर के लगभग 13 घंटों के बाद आरोपित शौक़ीन के अब्बा हाजी मोदु ने भी राजू सैनी, ऋतिक, विशाल और 4 अन्य अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। इस FIR में हाजी मोदु ने इन सभी पर आढ़त पर आ कर अपने रिश्तेदारों के साथ मारपीट करने और अपनी 2 पिकअप गाड़ियाँ तोड़ डालने का आरोप लगाया है। इस शिकायत पर पुलिस ने IPC की धारा 147, 323 व 427 के तहत FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

राहुल पाण्डेय
राहुल पाण्डेयhttp://www.opindia.com
धर्म और राष्ट्र की रक्षा को जीवन की प्राथमिकता मानते हुए पत्रकारिता के पथ पर अग्रसर एक प्रशिक्षु। सैनिक व किसान परिवार से संबंधित।

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

लश्कर से लिंक, शरजील इमाम से लेकर नक्सलियों तक पहुँचाए पैसे: चीनी पोपट NewsClick के फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ की पोल दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट...

चार्जशीट के मुताबिक, प्रबीर पुरकायस्थ ने न्यूजक्लिक को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में बदला, ताकि कंपनी की आड़ में फंडिंग लाई जा सके।

कॉन्ग्रेस के OBC ‘प्रेम’ की पीड़ित पत्रकारों ने खोली पोल, एक ने बताया- हिंदू राष्ट्र ट्वीट करने पर नौकरी से निकलवाया: बोले अशोक श्रीवास्तव-...

"मैंने राहुल गाँधी का एक वीडियो देखा, जिसमें वो OBC पत्रकार ढूँढ रहे हैं। मैं हूँ न, मैं सामने बैठा हूँ। 2004 में राहुल गाँधी और उनकी पार्टी ने मुझे दूरदर्शन से निकाल कर बाहर कर दिया था।"

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -