Sunday, October 6, 2024
Homeदेश-समाजपत्थरबाजी, आगजनी, मौत... सतारा में इंटरनेट बंद, रिपोर्टों में दावा- छात्रपति शिवाजी पर आपत्तिजनक...

पत्थरबाजी, आगजनी, मौत… सतारा में इंटरनेट बंद, रिपोर्टों में दावा- छात्रपति शिवाजी पर आपत्तिजनक पोस्ट से भड़की हिंसा

हिंसक भीड़ ने न सिर्फ पत्थरबाजी की, बल्कि कई दुकानों, मकानों और वाहनों में आग भी लगा दी। इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है। अब तक 100 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज हुई है। 23 की गिरफ्तारी हुई है।

महाराष्ट्र के सतारा जिले में हिंसा के बाद धारा 144 लागू करना पड़ा है। इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार छत्रपति शिवाजी को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था। कथित तौर पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के पोस्ट भी शेयर किए गए। इसके बाद खटाव तहसील में 10 सितंबर 2023 की रात हिंसा भड़क उठी।

हिंसा में 1 की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है। दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में 2 मौतों की बात कही है। आठ अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हिंसक भीड़ ने न सिर्फ पत्थरबाजी की, बल्कि कई दुकानों, मकानों और वाहनों में आग भी लगा दी। इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है। अब तक 100 लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज हुई है। 23 की गिरफ्तारी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंसा की शुरुआत सतारा के तहसील खटाव स्थित गाँव पुसेसावली से हुई। मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर छत्रपति शिवाजी महराज के खिलाफ 9 सितंबर को अपमानजनक पोस्ट की। कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई और आसपास के इलाकों में तनाव फैल गया। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

आरोप है कि लगभग 1 हजार लोगों की भीड़ ने 10 सितंबर को पुसेसावली गाँव में हमला कर दिया। इस हमले के दौरान दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई। हिंसक भीड़ ने न सिर्फ दुकानों और मकानों, बल्कि सड़क के किनारे खड़े वाहनों में भी आगजनी की। हिंसा के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब तक कुल 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है। IPC 295 और 34 के तहत 100 हमलावरों पर FIR दर्ज हुई है। हिंसाग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। आरोप है कि इस पोस्ट में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ भी लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद से ही सतारा में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थक पोस्ट शेयर किए जा रहे थे। इन्ही रिपोर्ट्स में हिंसा के दौरान एक हिन्दू मंदिर पर हमले का भी जिक्र है। हालाँकि इन दावों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी का आरोप

प्रभावित इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न डालने की अपील की है। ऑपइंडिया से बात करते हुए सतारा DSP ऑफिस में तैनात ड्यूटी ऑफिसर ने हिंसा में 1 मौत की पुष्टि की है। ड्यूटी ऑफिसर ने मामले में और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। फ़िलहाल हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में बताए जा रहे हैं।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हरियाणा में कॉन्ग्रेस के मंच पर महिला नेता के साथ छेड़छाड़, कुमारी शैलजा ने की कार्रवाई की माँग: पूर्व सीएम के सांसद बेटे दीपेंद्र...

कॉन्ग्रेस रैली में महिला नेता के साथ छेड़छाड़ की बात की पुष्टि कुमारी शैलजा ने भी की है। उन्होंने इस मामले में कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई जगह हिंसा, फर्जी मतदान को लेकर झड़प: कुल 61.19% मतदान, मेवात में सबसे ज्यादा पड़े वोट

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों पर 1031 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है, जिसमें 101 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -