Tuesday, May 21, 2024
Homeदेश-समाजयुवक को एडल्ट वेब सीरिज में काम करने को किया मजबूर, अदालत ने महिला...

युवक को एडल्ट वेब सीरिज में काम करने को किया मजबूर, अदालत ने महिला डायरेक्टर को अग्रिम जमानत देने से किया इनकार

शिकायत में युवक ने महिला डायरेक्टर पर एक एडल्ट सीरिज में आपत्तिजनक सीन करने के लिए विवश करने का आरोप लगाया था। युवक का कहना है कि उसने जब इसे करने से इनकार किया तो 5 लाख रुपए जुर्माना भरने को कहा गया।

केरल के तिरुवनन्तपुरम की अतिरिक्त सत्र न्यायालय ने एक महिला डायरेक्टर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। साथ ही उसे जाँच में सहयोग करने के भी आदेश दिए हैं। इस महिला डायरेक्टर पर एक युवक को एडल्ट वेब सीरिज में काम करने के लिए मजबूर करने का आरोप है।

बताया जा रहा है कि आरोपित डायरेक्टर इस फैसले को उपर की अदालत में चुनौती दे सकती है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि अश्लील सीन करने से मना करने पर उससे 5 लाख रुपए माँगे गए थे। यह मामला कोच्चि जिले का है। अक्टूबर 2022 में पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले माह 26 वर्षीय एक युवक ने कोच्चि के विज्हिंजम थाने में महिला डायरेक्टर लक्ष्मी बीपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में युवक ने महिला डायरेक्टर पर एक एडल्ट सीरिज में आपत्तिजनक सीन करने के लिए विवश करने का आरोप लगाया था। युवक का कहना है कि उसने जब इसे करने से इनकार किया तो 5 लाख रुपए जुर्माना भरने को कहा गया। शिकायत तब दर्ज करवाई गई, जब सीरिज का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीड़ित का आरोप है कि उसने एक विज्ञापन देख काम करने की इच्छा जताई थी। भरोसे पर उसने एग्रीमेंट पर साइन कर दिए थे। आरोप है कि बाद में उसे अरुविक्कारा के एक सुनसान बंगले में बुलाया गया, जहाँ उसे आपत्तिजनक सीन करने को कहा गया। पीड़ित के मुताबिक ऐसा न करने पर उसे जुर्माना भरने को कहा गया जो उसके लिए सम्भव नहीं था और वो उस सीन को करने पर मजबूर हो गया था। शिकायतकर्ता के मुताबिक पहली सीन के दौरान उसको पता चला कि वह एक एडल्ट सीरिज थी।

बताया जा रहा है कि अपनी शिकायत पर पुलिस द्वारा संतोषजनक कार्रवाई न होने का आरोप लगाकर पीड़ित कोर्ट चला गया था। पीड़ित का यह भी कहना है कि ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर सीरिज रिलीज होने के बाद पुलिस ने उसको ही समन जारी कर दिया था। बाद में पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप के बाद आरोपित डायरेक्टर पर धोखाधड़ी की धाराओं में FIR दर्ज हुई। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म की अभिनेत्री भी अब सामने आई है और उसने भी महिला डायरेक्टर के खिलाफ युवक जैसी ही शिकायत दी है। केस दर्ज होने के बाद इस मामले में चल रही कार्रवाई में अग्रिम जमानत के लिए आरोपित महिला डायरेक्टर कोर्ट गई थी, जहाँ उसकी अर्जी ख़ारिज हो गई है।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस और उसके साथियों ने पीढ़ियाँ बर्बाद की, अम्बेडकर नहीं होते तो नेहरू नहीं देते SC/ST को आरक्षण: चम्पारण में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बिहार के चम्पारण में एक रैली को संबोधित किया। यहाँ उन्होंने राजद के जंगलराज और कॉन्ग्रेस पर विकास ना करने को लेकर हमला बोला।

मतदान के दिन लालू की बेटी रोहिणी आचार्य को बूथ से पड़ा था लौटना, अगली सुबह बिहार के छपरा में गिर गई 1 लाश:...

बिहार के छपरा में चुनावी हिंसा में एक की मौत की खबर आ रही है। रिपोर्टों के अनुसार 21 मई 2024 को बीजेपी और राजद समर्थकों के बीच टकराव हुआ। फायरिंग हुई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -