Wednesday, July 2, 2025
Homeदेश-समाजनग्न अवस्था में लड़की का शव बरामद, पत्थर से कुचला गया सिर: हैदराबाद में...

नग्न अवस्था में लड़की का शव बरामद, पत्थर से कुचला गया सिर: हैदराबाद में फिर से दरिंदगी

हैदराबाद के छेवाला में एक लड़की का शव बरामद हुआ। वो भी नग्न अवस्था में! लड़की के हाथ रस्सी से बँधे थे। उसका मुँह पत्थर से कुचला जा चुका था। सोने के गहने- जैसे अंगूठी और चेन उसके शरीर पर ही थे। और चूड़ियाँ शव के आसपास पड़ी थीं।

तेलंगाना में गैंगरेप (अनुमानित) के बाद हत्या जैसा एक और मामला सामने आया है। इस बार घटना हैदराबाद के छेवाला की है। सोमवार को यहाँ एक लड़की का शव बरामद हुआ। वो भी नग्न अवस्था में! लड़की के हाथ रस्सी से बँधे थे। उसका मुँह पत्थर से कुचला जा चुका था। सोने के गहने- जैसे अंगूठी और चेन उसके शरीर पर ही थे। और चूड़ियाँ शव के आसपास पड़ी थीं।

मीडिया खबरों के अनुसार आरोपितों का मालूम अभी नहीं चल पाया है। मगर, पुलिस का कहना है कि हत्या करने वालों ने लड़की की पहचान छिपाने के लिए हाथ बाँधकर उसका मुँह कुचला। शमसाबाद के डीसीपी एन प्रकाश रेड्डी के मुताबिक मृतिका की उम्र 25 से 30 साल थी।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को करीब 7 बजे तंगेदुपल्ली (Tangedupally) गाँव के ग्रामीण जब शौच के लिए गए, तब उन्होंने शव को देखा और उन्हें सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौक़े पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करके मामले की जाँच कर रही है।

जाँच में जुटे इंस्पेक्टर का इस मामले पर कहना है,“हमें आशंका है कि हमलावरों ने पीड़िता की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को यहाँ फेंक दिया। शरीर को फेंकने के बाद उसके चेहरे को कुचला गया। हम अधिक सुराग खोजने के लिए आसपास के क्षेत्रों में पड़ताल कर रहे हैं। हमें यह देखने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करना होगा कि क्या पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था।”

फिलहाल, बता दें कि पुलिस ने मृतिका से संबंधित सभी जानकारी शहर के सभी जिलों के पुलिस थाने में भेज दी है। अब पुलिस अधिकारी इस पर जाँच शुरू करके फॉरेंसिंक प्रमाण जुटा रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले तेलंगाना में ही पशु चिकित्सक रेड्डी की गैंगरेप के बाद नृशंस हत्या का मामला सामने आया था। इस वाकये में चारों आरोपितों ने डॉ रेड्डी का मदद के बहाने दुष्कर्म किया था और बाद में उन पर पेट्रोल डालकर उन्हें जला दिया था। हालाँकि बाद में चारों आरोपित पकड़े गए थे और पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश करने के दौरान एनकाउंटर में मारे भी गए थे।

प्रीति से पहले 9 और महिलाओं को रेप के बाद जलाकर मारा था: हैदराबाद में ढेर किए गए दरिंदे पुराने हवसी

1 मिनट का VIDEO, जिससे सुलझी हैदराबाद रेप ऐंड मर्डर केस की गुत्थी

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम आरोपित का नाम ‘गोल’ और जगन्नाथ मंदिर पर ‘गोलमाल’: राजदीप सरदेसाई की ‘पक्षपाती’ पत्रकारिता… पहलगाम रेप मामले में ‘जुबैर अहमद’ का नाम लेने...

राजदीप सरदेसाई मुस्लिम आरोपितों के नाम नहीं लेते हैं। पहलगाम में 70 वर्षीय महिला का रेप करने वाला 'जुबैर अहमद' का नाम बताने में कतरा रहे हैं।

साँस न आने पर पीड़िता को दिया इनहेलर ताकि फिर रेप कर सके, कोलकाता गैंगरेप के आरोपित TMC नेता मोनोजीत के शरीर पर मिले...

कोलकाता गैंगरेप केस में पीड़िता ने जमकर विरोध किया था। उसने मोनोजीत मिश्रा को नाखून से खरोंचा था। इसका खुलासा मेडिकल रिपोर्ट में हुई है।
- विज्ञापन -