Friday, July 11, 2025
Homeराजनीति'पैसे भेजेंगे अम्बानी-अडानी तो हम नहीं बोलेंगे उनके खिलाफ': कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने...

‘पैसे भेजेंगे अम्बानी-अडानी तो हम नहीं बोलेंगे उनके खिलाफ’: कॉन्ग्रेस के नेता प्रतिपक्ष ने ही खोली राहुल गाँधी की पोल, बोले – नहीं मिलता है चंदा

पत्रकार खुद हैरान होकर हंसने लग जाते हैं और फिर से क्लियर करते हैं, "अगर पैसा भेज दे तो आप चुप हो जाओगे?" इसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी हाँ में सिर हिलाते हैं।

कॉन्ग्रेस के बड़े नेता और बंगाल में कॉन्ग्रेस पार्टी के सबसे बड़े चेहरे अधीर रंजन चौधरी, जो लोकसभा में कॉन्ग्रेस पार्टी के नेता साथ ही नेता प्रतिपक्ष भी हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर अंबानी और अडानी कॉन्ग्रेस पार्टी को पैसे पहुँचाने लगे, तो कॉन्ग्रेस पार्टी उनपर हमला नहीं करेगी। उन्होंने साफ तौर पर ये बात कही कि अडानी और अंबानी पैसे नहीं देते, इसलिए वो निशाना बनते हैं। उन्हें निशाना ही इसलिए बनाया जाता है, ताकि पैसे निकाले जा सकें। यही नहीं, वो इंटरव्यू में अडानी से एक बैग भरकर बड़े नोटों में रुपए माँग रहे हैं, ताकी चुनाव प्रचार में उसका इस्तेमाल कर सकें। अधीर रंजन ने खुद को बीपीएल कैंडिडेट यानी गरीब कैंडिडेट बताया है।

द रेड माइक को दिए इंटरव्यू के दौरान पत्रकार ने अधीर रंजन चौधरी से पूछा कि ‘आप पार्लियामेंट में तो इन्हें बुरा-भला कहते हैं, अडानी-अंबानी को…. इस पर अधीर रंजन ने कहा.. ‘जरूर कहते हैं, जरूर कहते हैं। वो तो (पैसे) नहीं भेजे, इसलिए कहते हैं, भेजने से चुप हो जाते।’ इसके बाद पत्रकार खुद हैरान होकर हंसने लग जाते हैं और फिर से क्लियर करते हैं, “अगर पैसा भेज दे तो आप चुप हो जाओगे?” इसके जवाब में अधीर रंजन चौधरी हाँ में सिर हिलाते हैं। उनके इंटरव्यू का ये हिस्सा अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

वैसे, द रेड माइक के यूट्यूब चैनल पर ये पूरा इंटरव्यू देखा जा सकता है। इस हिस्से को 12.12 मिनट से देखें।

अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर लोकसभा सीट से 5 बार के सांसद हैं। वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। वो अपनी सीट पर छठीं बार जीत दर्ज करने के लिए मैदान में हैं। अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को चैलेंज दिया है कि वो बहरामपुर से टीएमसी उम्मीदवार के साथ खड़ी होकर एक बार ये बात बोल दें कि चुनाव में पठान की हार उनकी हार है और पठान की जीत उनकी जीत है, तो वो मान लेंगे। चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी जाकर लोगों में फूट डाल रही हैं।

अधीर रंजन ने दावा किया है कि ममता बनर्जी हिंदू वोटरों को धमका रही है और मुस्लिम वोटरों को बहका रही हैं कि अधीर रंजन को वोट न दिया जाए। अधीर ने दावा किया कि ‘ममता बनर्जी मुस्लिमों से कह रही हैं कि इस दादा (अधीर-हिंदू) को वोट नहीं देना है, भाई (यूसुफ पठान) को देना है।’ वो हिंदुओं को भी डरा रही हैं। अधीर रंजन चौधरी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में कॉन्ग्रेस चौंकाने वाला प्रदर्शन करेगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुख्तार अंसारी से भी जुड़ा इस्लामी धर्मांतरण गैंग के सरगना ‘छांगुर पीर’ का कनेक्शन, अवैध कामों में लेता था माफिया की मदद-ATS के सामने...

यूपी में धर्मांतरण रैकेट के साजिशकर्ता छांगुर का संबंध मुख्तार अंसारी गैंग से है। अंसारी की मदद से धर्मांतरण, अवैध जमीन का काम करता था।

100-200 नहीं, 2442 से भी ज्यादा बार… बांग्लादेश में 11 महीने में हिंदुओं पर हुआ अत्याचार: रेप से लेकर हत्या तक की घटनाओं ने...

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई एकता परिषद संगठन ने एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि 4 अगस्त 2024 से लेकर पिछले 330 दिनों में कुल 2,442 हुई।
- विज्ञापन -