Monday, May 6, 2024
Homeदेश-समाज'अवैध है ED का समन': अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के लिए पेश होने से...

‘अवैध है ED का समन’: अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ के लिए पेश होने से किया इनकार, झारखंड में CM हेमंत सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर छापेमारी

अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी, 2024 को पूछताछ के लिए आने के विषय में भेजे गए समन का जवाब एक लिखित उत्तर में दिया है। उन्होंने ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को अवैध बताया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर एक बार फिर नहीं पहुँचे। ऐसा उन्होंने तीसरी बार किया है। वहीँ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर अवैध खनन के मामले में ED ने फिर छापेमारी की है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री को इससे पहले ED नवम्बर और दिसम्बर 2023 में बुला चुकी है। नवम्बर माह में उन्होंने मध्य प्रदेश चुनावों चुनावों जबकि दिसम्बर में विपश्यना साधना का कारण देकर ED की पूछताछ में जाने से मना कर दिया था। दिसम्बर में उन्हें 21 तारीख को बुलाया गया था।

अरविन्द केजरीवाल से ED दिल्ली शराब नीति घोटाला के मामले में पूछताछ करना चाहती है। इस मामले में दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में बंद हैं। इन्हें फरवरी 2023 में ED ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। AAP सांसद संजय सिंह भी इसी मामले में जेल में बंद हैं।

अरविंद केजरीवाल ने 3 जनवरी, 2024 को पूछताछ के लिए आने के विषय में भेजे गए समन का जवाब एक लिखित उत्तर में दिया है। उन्होंने ED द्वारा पूछताछ के लिए बुलाए जाने को अवैध बताया है। उन्होंने कहा है कि वह जाँच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन पूछताछ में शामिल नहीं होंगे।

इस मामले में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की है। उन्होंने पूछा है कि ED मुख्यमंत्री केजरीवाल को आखिर किस हैसियत से इस मामले में बुला रही है, क्या उन्हें एक आरोपित की हैसियत से बुलाया जा रहा है या फिर गवाह की हैसियत से।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार 2021 में एक नई शराब नीति लेकर आई थी। दिल्ली सरकार पर इस नई शराब नीति के जरिए निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाने और सरकार को इस धंधे से बाहर करने का आरोप है। इसके अलावा कहा गया है कि निजी विक्रेताओं को फायदा पहुँचाने के एवज में उन्हें करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया।

झारखंड में भी हेमंत सोरेन के करीबियों पर कार्रवाई तेज

झारखंड में भी ED ने 3 जनवरी, 2024 को छापेमारी की है। यह छापेमारी अवैध खनन के मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों पर की गई है। यह छापेमारी हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद और अन्य लोगों के 12 ठिकानों पर जारी है।

हेमंत सोरेन को अब तक ED सात बार पूछताछ के लिए समन भेज चुकी है लेकिन वह इसके सामने पेश नहीं हुए हैं। ED ने हाल ही में एक समन भेजा था जिस पर हेमंत सोरेन को 31 दिसम्बर, 2023 को पेश होना था। एजेंसी ने कहा था कि उन्हें यह आखिरी मौका दिया जा रहा है।

हेमंत सोरेन ने यह कह कर इसका जवाब दिया था कि एजेंसी उनके खिलाफ पक्षपात रवैया अपना रही है। इस बीच यह सुगबुगाहट भी तेज हो गई है कि हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने वाले हैं। इस बात की चर्चा ने तब जोर पकड़ा जब झारखंड के एक निर्दलीय विधायक ने अपना इस्तीफ़ा दिया।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘400 पार’ और ‘जय श्री राम’ से गूँजी अयोध्या नगरी: रामलला के सामने साष्टांग दण्डवत हुए PM मोदी, फिर किया भव्य रोडशो

पीएम मोदी ने भव्‍य एवं दिव्य राम मंदिर में रामलला के दर्शन के बाद राम जन्‍मभूमि पथ से रोड शो शुरू किया।

नसीरुद्दीन शाह की बीवी ने ‘चिड़िया की आँख’ वाली कथा का बनाया मजाक: हरिद्वार से लेकर मणिपुर और द्वारका तक घूमे थे अर्जुन, फिर...

अर्जुन ने वन, पर्वत और सागर से लेकर एक से एक रमणीय स्थल देखे। हरिद्वार में उलूपी, मणिपुर में चित्रांगदा और द्वारका में सुभद्रा से विवाह किया। श्रीकृष्ण के सबसे प्रिय सखा रहे, गुरु द्रोण के सबसे प्रिय शिष्य रहे। लेकिन, नसीरुद्दीन शाह की बीवी को लगता है कि अर्जुन के जीवन में 'चिड़िया की आँख' के अलावा और कुछ नहीं था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -