Friday, September 13, 2024
Homeराजनीतिबिहार में अब पप्पू यादव का टूटा मंच, समर्थकों के साथ गिरे धड़ाम से,...

बिहार में अब पप्पू यादव का टूटा मंच, समर्थकों के साथ गिरे धड़ाम से, हाथ में फ्रैक्चर: देखें Video

इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पप्पू यादव मीनापुर में मंच से एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। आम लोगों के साथ ही चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ थी।

बिहार विधानसभा चुनाव में आए दिन नेताओं के मंच टूट रहे हैं। अभी हाल में ही जिन्ना की तस्वीर के मामले में चर्चा में आए जाले विधानसभा के कॉन्ग्रेस उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी का मंच भाषण के बीच में ही टूट गया था और आज (अक्टूबर 31, 2020) मुजफ्फरपुर के मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुँचे जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष का मंच धराशायी हो गया। उस वक्त पप्पू यादव मंच से भाषण दे रहे थे। इस घटना में उन्हें चोट आई है। उनके दाएँ हाथ में फ्रैक्चर में हो गया है।

इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस वक्त मंच टूटा उस वक्त पप्पू यादव मीनापुर में मंच से एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। आम लोगों के साथ ही चुनावी सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं की काफी भीड़ थी। क्षमता से अधिक कार्यकर्ता मंच पर चढ़ आए थे। जिस वक्त पप्पू यादव सभा को संबोधित कर रहे थे, उसी बीच मंच टूट गया और वो सीधे जमीन पर जा गिरे। 

अचानक मंच टूटने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जल्दी से पप्पू यादव को उठाया गया। कार्यालय प्रभारी अजय जायसवाल के अनुसार इलाज के लिए पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया। दाहिना हाथ पर प्लास्टर किया गया। घटना के बाद जाप अध्यक्ष ने कहा, “जनता के प्यार और आशीर्वाद से मुझे ज्यादा चोट नहीं आई। लोगों की दुआएँ मेरे साथ है। मैं स्वस्थ होकर जल्द ही जनता के बीच पुन: लौटूँगा।”

पप्पू यादव की पार्टी का चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया (SDPI) और कुछ अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन है।

बता दें कि इससे पहले 15 अक्टूबर को सारण जिले में जनता दल यूनाइटेड के नेता चंद्रिका राय की चुनावी रैली में भी भीड़भाड़ के कारण मंच गिर गया था। गनीमत रही कि वहाँ कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। राय के नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में यह घटना हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राजीव प्रताप रूडी भी मंच पर मौजूद थे।

इसी तरह 29 अक्टूबर को कॉन्ग्रेस प्रत्याशी मशकूर अहमद उस्मानी का मंच भी टूटा था, जब वह दरभंगा में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दिन बाद में  चंपारण में एक और कॉन्ग्रेस रैली में एक मंच टूट गया था। उस वक्त पार्टी के नेता इमरान प्रतापगढ़ी और अखिलेश सिंह स्टेज पर थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पुणे में गणपति विसर्जन पर खूब बजेंगे ढोल-नगाड़े, CJI चंद्रचूड़ वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने दी हरी झंडी: NGT ने लगाई थी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गणपति विसर्जन में ढोल-ताशे की संख्या पर सीमा लगाने वाले करने वाले NGT के एक आदेश पर रोक लगा दी है।

महंत अवैद्यनाथ: एक संत, एक योद्धा और एक समाज सुधारक, जिन्होंने राम मंदिर के लिए बिगुल फूँका और योगी आदित्यनाथ जैसे व्यक्तित्व को निखारा

सन 1919 में जन्मे महंत अवैद्यनाथ को पहले 'कृपाल सिंह बिष्ट' के नाम से जाना जाता था। उन्हें योगी आदित्यनाथ के रूप में अपना उत्तराधिकारी मिला।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -