Friday, September 20, 2024
Homeराजनीतिपैरों में कमजोरी, चलते-चलते लड़खड़ाना और घबराहट… केरल कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पर किसने किया 'काला...

पैरों में कमजोरी, चलते-चलते लड़खड़ाना और घबराहट… केरल कॉन्ग्रेस अध्यक्ष पर किसने किया ‘काला जादू’? घर से मिलीं मूर्तियाँ तो बोले- पता नहीं मैं कैसे जिंदा हूँ

यह पहली बार नहीं है जब केरल कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष को अपने घर में काले जादू से जुड़ीं वस्तुएँ मिली हों। इससे पहले साल 2018 में कॉन्ग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वीएम सुधीरन के तिरुवनंतपुरम स्थित गौरीसापट्टम के उनके घर में काले जादू से संबंधित वस्तुओं का पता लगाने की घटना सामने आई थी।

केरल देश का सबसे शिक्षित राज्य है। इसके बावजूद वहाँ अंधविश्वास फल-फूल रहा है। यह अंधविश्वास अब राजनेताओं को सताने लगा है। केरल कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष एवं सांसद के. सुधाकरन ने आरोप लगाया है कि उन पर काला जादू किया जा रहा है। यह आरोप उन्होंने तब लगाए, जब कन्नूर में उनके घर से ताँबे की प्लेट और कथित काला जादू से संबंधित मूर्तियाँ बरामद होने की तस्वीरें सामने आईं।

एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुधाकरन और कासरगोड से सांसद राजमोहन उन्नीथन से बातें कर रहे हैं। सुधाकरन उन्नीथन से कहते हैं कि उन्हें आश्चर्य है कि वे अभी तक जिंदा हैं। उन्हें संदेह है कि काला जादू के कारण ही उनके पैरों में कमज़ोरी महसूस हो रही थी। इसके कारण चलते समय उनका संतुलन बिगड़ रहा था और उन्हें घबराहट के दौरे पड़ रहे थे।

वीडियो में एक मजदूर को सीप जैसा समान खोदते हुए देखा जा सकता है। घर से ताँबे की करीब 20 प्लेटें खोदकर निकालता दिखाई दे रहा है। खोदाई को दौरान कई ऐसी मूर्तियाँ भी मिलीं, जिन पर कुछ-कुछ लिखे हुए हैं। दरअसल, पेट्टा स्थित केरल कॉन्ग्रेस के कार्यालय में सुधाकरन के कमरे तथा तिरुवनंतपुरम और दिल्ली स्थित उनके आवासों से भी इसी तरह की चीजें बरामद की गईं।

सामने आया वीडियो करीब डेढ़ साल पुरानी है। उन्नीथन ने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में नहीं पता। वहीं, सांसद सुधाकरन के निजी सहायक ने भी कहा कि उन्हें फुटेज के बारे में जानकारी नहीं है। हालाँकि, सुधाकरन के एक करीबी नेता ने न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उन्हें इस कृत्य के पीछे सुधाकरन के एक पूर्व निजी कर्मचारी का हाथ होने का संदेह है।

टीवी चैनलों पर इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद सुधाकरन के एक करीबी वरिष्ठ कॉन्ग्रेस नेता ने कहा, “वीडियो पूर्व निजी कर्मचारी के मोबाइल फोन पर शूट किया गया था, जिससे हमें संदेह हुआ कि यह उसी का काम है। वह सुधाकरन से भारी मात्रा में पैसे चुराने में शामिल था, जिसके कारण उसे दो साल से अधिक समय पहले उसे नौकरी से निकालना पड़ा था।”

उस नेता ने कहा, “सुधाकरन को काले जादू के पीछे भी उसकी भूमिका पर संदेह है। इससे पता चलता है कि इसी तरह के पदार्थ इंदिरा भवन और नई दिल्ली में उसके कार्यालय तक कैसे पहुँचे थे।” इस मामले को लेकर सुधाकरन ने गुरुवार (4 जुलाई 2024) को इस घटना की पुष्टि की और कहा कि कोई भी उन्हें खत्म नहीं कर सकता।

यह पहली बार नहीं है जब केरल कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष को अपने घर में काले जादू से जुड़ीं वस्तुएँ मिली हों। इससे पहले साल 2018 में कॉन्ग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष वीएम सुधीरन के तिरुवनंतपुरम स्थित गौरीसापट्टम के उनके घर में काले जादू से संबंधित वस्तुओं का पता लगाने की घटना सामने आई थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -