Thursday, May 2, 2024
Homeदेश-समाज'राहुल-सोनिया के आगे झुकाना पड़ा मुझे सिर': CM की कुर्सी न मिलने पर छलका...

‘राहुल-सोनिया के आगे झुकाना पड़ा मुझे सिर’: CM की कुर्सी न मिलने पर छलका डीके शिवकुमार का दर्द, बोले- ‘आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था’

डीके शिवकुमार ने आगे कहा है, "आपने मुझे सीएम बनाने के लिए बड़ी संख्या में वोट दिया था। लेकिन राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला लेते हुए मुझे एक सलाह दी। मुझे उनके फैसले के आगे सिर झुकाना पड़ा। अब मुझे धैर्य रखते हुए इंतजार करना चाहिए। लेकिन ईश्वर और आप लोगों की इच्छा कभी अधूरी नहीं रहेगी। मैं बस यही कहूँगा सब लोग धैर्य रखें।"

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार रहे डीके शिवकुमार को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद से संतोष करना पड़ा है। सीएम की कुर्सी न मिल पाने को लेकर डीके शिवकुमार ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि जनता ने उन्हें सीएम बनाने के लिए वोट किया था। लेकिन पार्टी हाईकमान के कहने के बाद उन्हें सीएम पद की दावेदारी छोड़नी पड़ी।

दरअसल, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद डीके शिवकुमार पहली बार शनिवार (3 जून 2023) को अपने विधानसभा क्षेत्र कनकपुरा पहुँचे। यहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी लोगों ने यह सोचकर प्यार दिया था कि मुझे नया पद मिलेगा, नई जिम्मेदारी मिलेगी। किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है।”

डीके शिवकुमार ने आगे कहा है, “आपने मुझे मुख्यमंत्री बनाने के लिए बड़ी संख्या में वोट दिया था। लेकिन राहुल गाँधी, सोनिया गाँधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने फैसला लेते हुए मुझे एक सलाह दी। मुझे उनके फैसले के आगे सिर झुकाना पड़ा। अब मुझे धैर्य रखते हुए इंतजार करना चाहिए। लेकिन ईश्वर और आप लोगों की इच्छा कभी अधूरी नहीं रहेगी। मैं बस यही कहूँगा सब लोग धैर्य रखें।” इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को उन्हें वोट देने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी करने के लिए कहा।

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 224 सीटों में से कॉन्ग्रेस ने 136 सीटों में जीत कर सत्ता में वापसी की थी। विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक हलकों में डीके शिवकुमार ही कॉन्ग्रेस की ओर से सीएम पद के लिए बड़ा चेहरा माने जा रहे थे। इसके अलावा मीडिया में भी सिद्धारमैया की अपेक्षा डीके शिवकुमार के नाम की अधिक चर्चा थी। चुनाव परिणाम आने के बाद शिवकुमार ने भी सीएम पद के लिए दावेदारी पेश की थी। लेकिन राहुल, सोनिया और खड़गे के आगे उनकी एक न चली। इस प्रकार सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं, डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री पद से संतोष करना पड़ा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु…. हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम, यूँ ही PM मोदी को नहीं कहना पड़ा- मेरे जीते जी...

पीएम मोदी ने कहा कि वे जब तक जिंदा हैं, तब तक देश में धर्म के आधार पर आरक्षण लागू नहीं होने देंगे। हालाँकि, कुछ राज्यों में मुस्लिम आरक्षण है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अयोध्या में रामलला के किए दर्शन: हनुमानगढ़ी में आशीर्वाद लेने के बाद सरयू घाट पर सांध्य आरती में भी हुईं...

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अयोध्या पहुँची। राष्ट्रपति ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में दर्शन किए। वहाँ पूजा-अर्चना के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रामलला के दर्शन करने पहुंचीं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -