Friday, May 3, 2024
Homeराजनीति'CM केजरीवाल को नहीं कह सकते कि सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाएँ':...

‘CM केजरीवाल को नहीं कह सकते कि सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाएँ’: दिल्ली HC, चार्जशीट में पत्नी के साथ-साथ 4 कंपनियों के नाम भी

"ये अब मुख्यमंत्री के ऊपर है कि वो विचार करें कि आपराधिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति को मंत्री बने रहने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं।"

दिल्ली उच्च-न्यायालय ने कहा है कि वो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ये निर्देश नहीं दे सकता कि सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटाया जाए। बता दें कि ED द्वारा गिरफ्तार किए गए सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फँसे हुए हैं। हालाँकि, इस दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी भी की कि ये अब मुख्यमंत्री के ऊपर है कि वो विचार करें कि आपराधिक पृष्ठभूमि के एक व्यक्ति को मंत्री बने रहने की अनुमति दी जा सकती है या नहीं।

दिल्ली उच्च-न्यायालय ने कहा कि एक सुशासन वाली सरकार अच्छे लोगों के हाथ में होती है और अदालत ये निर्णय नहीं ले सकती कि इसमें क्या अच्छा है और क्या बुरा, लेकिन संविधान के कार्यकर्ताओं को इसकी याद तो दिलाई ही जा सकती है कि वो इसकी सुरक्षा करें, इसे संरक्षित करें और इसकी भावनाओं को बढ़ावा दें। जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमणियम प्रसाद की खंडपीठ ने नंदकिशोर गर्ग की याचिका पर ये बातें कही।

अधिवक्ता शशांक देव सुधी के माध्यम से ये याचिका दायर की गई थी। इस दौरान जजों ने बाबासाहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के उद्धरण का भी जिक्र किया और आशा जताई कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लोगों के नेतृत्व के लिए मंत्रियों की नियुक्ति के समय उनमें निहित विश्वास को बनाए रखेंगे। सत्येंद्र जैन के खिलाफ उधर ED ने आरोप-पत्र भी दाखिल कर दिया है। चार्जशीट में 6 आरोपितों और 4 कंपनियों के नाम भी हैं।

उनकी पत्नी पूनम जैन को भी इस मामले में आरोपित बनाया गया है। साथ ही उनके कई रिश्तेदार भी इस मामले में उनके साथ फँसे हुए हैं। उनके आवास से छापेमारी के बाद 2.35 करोड़ रुपयों के साथ-साथ 133 सोने के सिक्के भी जब्त हुए थे। 2007 में CBI द्वारा दर्ज FIR में भी बताया गया था कि 4 कंपनियों के माध्यम से मनी लॉन्ड्रिंग की गई थी। वो दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की रकम का इस्तेमाल संपत्ति खरीद में किया गया।

सत्येंद्र जैन को दिल्ली सरकार द्वारा संचालित LNJP अस्पताल की बजाए AIIMS या सफदरगंज अस्पताल में जाँच की माँग ED ने की है। ED अधिकारियों का कहना है कि जब वो अस्पताल में भर्ती सत्येंद्र जैन के कमरे में पहुँचे तो वो वहाँ सो रहे थे और किसी भी मेडिकल उपकरण से उनकी निगरानी नहीं की जा रही थी। उनकी पत्नी भी वहाँ उनके साथ में ही थी। अधिकारियों के पहुँचते ही सत्येंद्र जैन ने तुरंत ऑक्सीजन मास्क पहन कर बीपी जाँचने वाला बेल्ट लगा लिया और मॉनिटर चालू कर के लेट गए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

CAA विरोधी प्रदर्शन में हिंसा भड़काने के लिए NewsClick ने चीन के पैसे का किया इस्तेमाल, अमेरिका के रास्ते तीस्ता सीतलवाड़ को मिला पैसा:...

गवाहों ने बताया है कि दिल्ली के हिंदू-विरोधी दंगों में इस्तेमाल किए गए हथियारों को खरीदने के लिए न्यूजक्लिक के माध्यम से चीनी पैसों का इस्तेमाल किया गया।

TV पर प्रोपेगेंडा लेकर बैठे थे राजदीप सरदेसाई, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त ने निकाल दी हवा: कहा- ये आपकी कल्पना, विपक्ष की मदद की...

राजदीप सरदेसाई बिना फैक्ट्स जाने सिर्फ विपक्ष के सवालों को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त से पूछे जा रहे थे। ऐसे में पूर्व सीईसी ने उनकी सारी बात सुनी और ऑऩ टीवी उन्हें लताड़ा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -