दरभंगा की डिप्टी मेयर और बिहार कॉग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा की उपाध्यक्ष नाजिया हसन के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ। इस दौरान उनके कार्यालय का घेराव भी किया गया। दरअसल, कॉन्ग्रेस नेता ने आरएसएस और पाकिस्तान की तुलना करते हुए दोनों से नफरत करने की बात कही थी। इसके बाद उनका विरोध बढ़ गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरभंगा की डिप्टी मेयर नाजिया हसन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “हम लोग हिंदू भाई से उतनी ही स्नेह रखते हैं जितनी मुस्लिम भाई से, हम लोग पाकिस्तान से उतनी ही नफरत करते हैं जितनी आरएसएस से क्योंकि दोनों ‘टू नेशन थ्योरी’ के समर्थक रहे हैं।” इस बयान के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया और उन्होंने इसका जोरदार विरोध शुरू कर दिया।
पोस्ट के वायरल होने के बाद शनिवार (31 मई 2025) को दरभंगा नगर निगम कार्यालय के बाहर बीजेपी और आरएसएस समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने नाजिया हसन के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम ऑफिस में जबरन घुसने की कोशिश की, जहाँ उस वक्त नाजिया अपने चेंबर में मौजूद थीं। दरवाजा बंद होने की वजह से प्रदर्शनकारी अंदर नहीं घुस पाए, लेकिन उन्होंने ऑफिस के बाहर लगी नाजिया की नेमप्लेट को उखाड़कर तोड़ दिया और तोड़फोड़ की।
Darbhanga, Bihar: BJP workers and Hindu organizations protested against a controversial post by Deputy Mayor Nazia Hasan, who compared the RSS to Pakistan on social media pic.twitter.com/oGSbNV9P8A
— IANS (@ians_india) May 31, 2025
मामला बिगड़ता देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची। सदर एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने हालात को काबू में किया और दोनों पक्षों से बातचीत की। प्रशासन के दबाव में नाजिया हसन ने अपने बयान के लिए सार्वजनिक रूप से माफी माँग ली। हालाँकि, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें प्रशासन के दबाव में माफी माँगनी पड़ी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगर किसी को उनके बयान से आपत्ति थी, तो उसे कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए था। साथ ही, उन्होंने प्रशासन पर समय पर मदद न देने का भी आरोप लगाया।
दूसरी तरफ, बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने नाजिया हसन पर पाकिस्तान और ISI से संबंध होने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने माँग की कि नाजिया को डिप्टी मेयर के पद से हटाया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। उनका कहना है कि सिर्फ माफी माँगने से मामला खत्म नहीं होगा और अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो उनका आंदोलन जारी रहेगा।
सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। अगर कोई लिखित शिकायत देता है, तो जाँच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन सतर्क है और मामले की बारीकी से निगरानी कर रहा है।
बता दें कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा भी विवादों में रही हैं। उन्होंने होली और नमाज को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उन्हें माफी माँगनी पड़ी थी।