Friday, June 13, 2025
Homeराजनीतिगुजरात के गृह मंत्री को 'ड्रग्स संघवी' कहने वाले AAP नेता पर FIR दर्ज:...

गुजरात के गृह मंत्री को ‘ड्रग्स संघवी’ कहने वाले AAP नेता पर FIR दर्ज: भाजपा को कहा था- गुंडों की पार्टी, सांसद को ‘बूटलेगर’ बोला था

बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को पूर्व बूटलेगर कहने और बीजेपी को गुंडों की पार्टी कहने के साथ ही हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कहने को लेकर उमरा पुलिस थाने में AAP नेता गोपाल के खिलाफ धारा 469, 500 (मानहानि), 504, 505 (1) B के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने हैं। दोनों ही राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हैं। इसी क्रम में AAP के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gopal Italia) पर गृह मंत्री हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल (C.R. Patil) के खिलाफ गलत बयानबाजी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गोपाल इटालिया पर यह मुकदमा भाजपा कार्यकर्ता और ज्वैलर कारोबारी प्रताप भाई जीरावाल ने दर्ज करवाया है। प्रताप भाई ने इस बारे में कहा है कि गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को पूर्व बूटलेगर कहने और बीजेपी को गुंडों की पार्टी कहने के साथ ही हर्ष संघवी को ‘ड्रग्स संघवी’ कहने को लेकर उमरा पुलिस थाने में धारा 469, 500 (मानहानि), 504, 505 (1) B के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जाँच सूरत की क्राइम ब्रांच टीम को सौंपी गई है।

बता दें, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के गुजरात दौरे से पहले बुधवार (31 अगस्त) को भाजपा और आप कार्यकर्ताओं के बीच सूरत में हाथापाई की खबर सामने आई थी। इस घटना के बाद, गोपाल इटालिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर AAP के कार्यकर्ताओं को घायल करने का आरोप लगाया था।

इस दौरान, बयान देते हुए आप प्रदेशाध्यक्ष गोपाल इटालिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल (C. R. Patil) को बूटलेगर तथा गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी को ड्रग्स संघवी कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद, भाजपा की ओर से बयानबाजी की गई थी और अब केस दर्ज करवाया गया है।

गौरतलब है कि गुजरात में इस वर्ष के अंत या 2023 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन चुनावों को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता लगातार एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। वहीं, केजरीवाल समेत अन्य नेता गुजरात का दौरा कर रहे हैं। गुजरात में साल 1995 से लेकर अब तक भाजपा की सरकार है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मेडिकल हॉस्टल में खाना खा रहे थे डॉक्टर, जब छत में घुसा एयर इंडिया का विमान: 240+ मौतें, पीड़ित परिजनों को ₹1-1 करोड़ देगा...

विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स यानी कुल 242 लोग सवार थे। इनमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता विजय रूपाणी भी शामिल थे।

दुनिया भर में ‘चौधरी’ बनते हैं डोनाल्ड ट्रंप, करते हैं सब जगह ‘सुलह-समझौता’ करवाने के दावे… लेकिन नहीं बुझा पा रहे अब खुद के...

ट्रम्प वैश्विक शांति के दावे करते हैं, लेकिन अमेरिका में हिंसा और अराजकता उनके नेतृत्व में बढ़ती रही, जिससे उनके दावे पर सवाल खड़े हुए।
- विज्ञापन -