Saturday, April 20, 2024
Homeराजनीति'राहुल गाँधी खुद तोड़ रहे थे सुरक्षा घेरा' : कॉन्ग्रेस की शिकायतों की फिर...

‘राहुल गाँधी खुद तोड़ रहे थे सुरक्षा घेरा’ : कॉन्ग्रेस की शिकायतों की फिर खुली पोल, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। राहुल ने खुद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। इसके पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने भी राहुल गाँधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी का आरोप लगाया था।

राहुल गाँधी की सुरक्षा को लेकर सीआरपीएफ के बाद दिल्ली पुलिस ने भी अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने राहुल गाँधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में उनकी सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे। राहुल ने खुद सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया। इसके पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने भी राहुल गाँधी पर सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी का आरोप लगाया था।

कॉन्ग्रेस की ओर से राहुल गाँधी की सुरक्षा में चूक को लेकर लिखे गए पत्र के बाद गृह मंत्रालय ने सुरक्षा एजेंसियों से इसपर रिपोर्ट माँगी थी। इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने अपने अलग-अलग यूनिट जैसे सिक्यूरिटी, ट्रैफिक व स्पेशल ब्राँच आदि से जानकारी माँगी थी। इसके बाद तैयार की गई रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई है। दिल्ली पुलिस का दावा है कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सादी वर्दी में भी काफी संख्या में पुलिसबल तैनात किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस के जवानों ने राहुल गाँधी के लिए सुरक्षा घेरा बनाया हुआ था। पुलिस ने एक घेरा रस्सी से भी बनाया हुआ था, जिसे राहुल गाँधी ने खुद ही तोड़ा।

बता दें कि 24 दिसंबर, 2022 को राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली पहुँची थी। दिल्ली में यात्रा का रूट 23 किलोमीटर लंबा था।

इससे पहले CRPF ने भी राहुल गाँधी की सुरक्षा से जुड़ी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी। केन्द्रीय बल ने कहा था कि उनकी तरफ से राहुल की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। CRPF के जवानों की तरफ से राहुल गाँधी पर सिक्योरिटी पोटोकॉल्स की अनदेखी का आरोप भी लगाया गया। सीआरपीएफ ने रिपोर्ट में दावा किया कि वर्ष 2020 के बाद से उन्होंने खुद 113 बार नियमों का उल्लंघन किया है।

साथ ही CRPF ने जानकारी दी थी कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिल्ली में भी सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया गया था। दिल्ली पुलिस ने भी सुरक्षा कर्मियों की पर्याप्त तैनाती की थी। CRPF ने कहा है कि राहुल गाँधी की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कई मौकों पर देखा गया है। केन्द्रीय बल ने यह भी बताया है कि दिल्ली में भी राहुल गाँधी ने इसका उल्लंघन किया था।

आपको बता दें कि राहुल गाँधी की सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाते हुए कॉन्ग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। उन्होंने राहुल गाँधी की सुरक्षा बढ़ाने की माँग भी की थी। उन्होंने कहा था कि 24 दिसंबर, 2022 को राहुल गाँधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ यात्रा के दौरान दिल्ली में सुरक्षा में चूक हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी। इस दौरान उनकी सुरक्षा में कई बार सेंध लगी। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरा बनाना पड़ा।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘PM मोदी की गारंटी पर देश को भरोसा, संविधान में बदलाव का कोई इरादा नहीं’: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- ‘सेक्युलर’ शब्द हटाने...

अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी लागू की, 370 खत्म की, राममंदिर का उद्घाटन हुआ, ट्रिपल तलाक खत्म हुआ, वन रैंक वन पेंशन लागू की।

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण में 60+ प्रतिशत मतदान, हिंसा के बीच सबसे अधिक 77.57% बंगाल में वोटिंग, 1625 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में...

पहले चरण के मतदान में राज्यों के हिसाब से 102 सीटों पर शाम 7 बजे तक कुल 60.03% मतदान हुआ। इसमें उत्तर प्रदेश में 57.61 प्रतिशत, उत्तराखंड में 53.64 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe