देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम सोशल मीडिया पर लोगों को धमकाने के लिए जाने जाते हैं। ये बात बहुत कम लोगों को पता है लेकिन वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने या अपने पिता के बारे में लिखने वालों को धमकाते हैं। यहाँ तक कि आईएनएक्स मीडिया स्कैम में सवाल पूछे जाने पर वो किसी के इनबॉक्स में पहुँच कर धमकी देना शुरू कर देते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पूर्व राज्य सचिव प्रकाश बेलवाड़े पाटिल ने एक ट्वीट कर के पी चिदंबरम को सुझाव दिया कि वो अपने और अपने बेटे के बारे में भी एक आर्टिकल लिखे, जिसमें बताएँ कि वो अवैध तरीके से रुपए कैसे कमाते हैं?
दरसल, पी चिदंबरम ने एक ट्वीट कर के घोषणा की थी कि वो ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में कॉलम लिखना फिर से शुरू कर रहे हैं। उसी पर बेलवाड़ी ने तंज कसा कि सुप्रिया सुले ने बताया है कि 10 एकड़ में बैगन उपजा कर हजारों करोड़ रुपए कैसे कमाए जाते हैं। इसी तरह चिदंबरम भी अपने तरीके को लोगों के सामने रखें।
Write article about- “How you made money and skilled your son also”
— Prakash Belwade-Patil प्रकाश बेलवाडे-पाटील (@PrakashBelwade) December 8, 2019
This trick may help others. @supriya_sule Tai also taught us how to make money from Baingan cultivation in 10 acres land.
इस ट्वीट के बाद कॉन्ग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम नाराज़ हो गए। उन्होंने बेलावड़ी को मैसेज भेज कर धमकाया। कार्ति ने इनबॉक्स में पहुँच कर लिखा- “मैंने सुना है कि तुम मेरी सलाह चाहते हो। जरा मेरे दफ्तर में आ जाना।” नीचे उस मैसेज का स्क्रीनशॉट प्रस्तुत है:
वैसे ये पहली बार नहीं है जब कार्ति सड़क-छाप धमकियों पर उतर आए हों। इससे पहले भी वो लोगों को धमकी और गाली देते रहे हैं। माधव नाम के एक व्यक्ति को कार्ति ने धमकाते हुए मैसेज किया था- “मैं तुम्हें एक दिन देख लूँगा। मेरी बात याद रखना।” एक व्यक्ति ने कार्ति के पिता की आलोचना की तो उन्होंने मैसेज कर के पूछा कि क्या उसे डिक्शनरी की ज़रूरत है?
@KartiPC had threatened me in DM , It’s my duty to ensure such specimens don’t enter our temple of democracy ( parlianent). He will be defeated in the polls. @HRajaBJP pic.twitter.com/rc0rtnyguP
— Madhav ?? (@mahesh10816) March 20, 2019
प्रतोष नामक व्यक्ति ने लिखा कि वो जब भी चिदंबरम पिता-पुत्र के ख़िलाफ़ कुछ लिखते हैं तो कार्ति उन्हें इनबॉक्स में पहुँच कर धमकी देना नहीं भूलते।
Very nice PM @narendramodi @PChidambaram_IN is a Recounting Minister and Oh now if I say anything against P Chidambaram Son Karti Chidambaram will come in DM and threaten .I am Prathosh all this wont work with Me .God Krishna there try messing Brahmaasthra on all sides waiting. https://t.co/cM26nHi7VO
— Prathosh (@Prathosh) February 10, 2019
अर्पित भटनागर नामक व्यक्ति ने जब चिदंबरम के विरुद्ध लिखा तो उन्होंने मैसेज कर के उसे पागल करार दिया। कार्ति ने कहा कि उसे किसी मानसिक रोगों के अस्पताल में दिखाए जाने की ज़रूरत है।
Likewise I support BJP and Narendra Modiji, what does it mean when I tweet against Karti Chidambaram in INX – Media case and immediately get a DM from Karti himself asking to visit a psychiatrist? Bolo?
— Arpit Bhatnagar (@arpitbhtnagar) February 7, 2019
Tell me abt this too! ?
तमिलनाडु स्थित शिवगंगा के सांसद कार्ति चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया केस में अपने पिता पी चिदंबरम के साथ आरोपित हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से लेकर विदेश में संपत्ति का खुलासा न करने तक, उन पर कई मामले चल रहे हैं। एयरसेल मैक्सिस केस में भी उनके ख़िलाफ़ सरकारी एजेंसियाँ जाँच चला रही हैं। उनके पिता पी चिदंबरम हाल ही में जेल में 106 दिन गुजार कर निकले हैं।
चिदंबरम का बेल होगा कैंसल? कोर्ट ने मना किया था फिर भी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस