Tuesday, July 8, 2025
Homeराजनीति10 नए शहर, ₹10000 करोड़ के नए प्रोजेक्ट… जानें PM मोदी तीसरे कार्यकाल में...

10 नए शहर, ₹10000 करोड़ के नए प्रोजेक्ट… जानें PM मोदी तीसरे कार्यकाल में किस ओर देंगे ध्यान, तैयार हो रहा 100 दिन का रोडमैप

योजनाओं के विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए लगभग 10 नए शहर स्थापित करना शामिल है। इसके अलावा जनसंख्या की बढ़ती रफ्तार को रोकना भी इसमें एक मुद्दा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार चुनाव के बाद के कार्यों के लिए सरकारी अधिकारियों ने 100 दिन का रोडमैप बनाना शुरू कर दिया है। इस नए प्लान में 10 नए शहरों के विकास के लिए एजेंडा तैयार हो रहा है। ये प्लान इस तह का बनाया गया है कि इसे लागू करने के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की शुरुआती फंडिंग लगेगी।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी गई है। अधिकारी के नाम का खुलासा रिपोर्ट में नहीं हुआ है लेकिन ये बताया गया है कि योजनाओं में विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों का विस्तार करने के लिए लगभग 10 नए शहर स्थापित करना शामिल है। इसके अलावा जनसंख्या की बढ़ती रफ्तार को रोकना भी इसमें एक मुद्दा है।

बताया जा रहा है कि सत्तारूढ़ पार्टी ने घोषणापत्र में जो अपने विकास के वादे किए हैं, ये प्रस्ताव उन्हीं लक्ष्यों का विस्तार रूप हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दावा है कि अधिकारी किफायती घरों के लिए ऋण पर एक नई ब्याज सब्सिडी योजना की योजना पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिसकी घोषणा पहली बार मोदी ने पिछले साल की थी। सब्सिडी का उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है।

इस प्लान के तहत के और ओमान के साथ मुक्त व्यापार समझौते का समापन होने की बात भी रिपोर्ट में है। साथ ही 2035 तक भारत में निर्मित वाणिज्यिक विमानों के लिए एक उद्योग विकसित करना शामिल होगा। वाहन प्रदूषण रोकने पर भी ध्यान देने को भी इस प्रस्ताव में जगह दी गई है। कहा गया है कि राज्यों को दबाव देकर इन्हें सुधार की दिशा में काम करने को कहा जाएगा और नगर निगमों को वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके अलावा भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता कानून को संशोधित करने की सिफारिश भी इसमें है जिससे रिटर्न अधिक मिलने में मदद हो।

बता दें कि पीएम मोदी का सपना देश को 2047 तक विकसित देश बनाने का है। कुछ अर्थशास्त्री इसे संंभव बताते हैं तो कुछ कहते हैं कि अगर विकास की दर 8 फीसद से नीचे हुई तो ये सपना पूरा नहीं होगा। ऐसे में पीएम मोदी ने अधिकारियों से पहले से कहा था कि वो प्लान तैयार रखें ताकि बिन समय गँवाए काम शुरू हो सके।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘शिव तांडव स्त्रोत’ और ‘सांबा रेगे’ से हुआ PM मोदी का स्वागत, राजकीय यात्रा पर पहुँचे ब्रासीलिया: द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर होगी...

पीएम मोदी ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा के साथ कई मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता कर सकते हैं। इसके तहत ऊर्जा, व्यापार, रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य समेत कई मुद्दे शामिल होंगे।

ट्रंप ने 14 देशों पर बढ़ाया टैक्स, जवाबी कार्रवाई के लिए भी दे डाली धमकी : ग्लोबल टैरिफ से खुद को घाटे से उबारने...

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों के लिए टैरिफ बढ़ाने की घोषणा की है। इनमें सबसे अधिक म्यांमार और लाओस पर 40% टैरिफ लगाई गई है।
- विज्ञापन -