Wednesday, September 18, 2024
Homeराजनीति'मिस इंडिया' जीतने वाली लड़कियों में एक भी अल्पसंख्यक नहीं? संविधान लहराने वाले राहुल...

‘मिस इंडिया’ जीतने वाली लड़कियों में एक भी अल्पसंख्यक नहीं? संविधान लहराने वाले राहुल गाँधी के सामने रख दी गई लिस्ट तो फूटा गुब्बारा

इस खबर के प्रकाशित होने के थोड़ी देर बाद उसके खुलने में दिक्कतें आने लगी और हेडलाइन में बदलाव करते हुए अल्पसंख्यक शब्द हटा दिया गया। बाकी राहुल गाँधी ने 90 प्रतिशत जनता की बात कही, तो उसमें 'अल्पसंख्यक' आते हैं या नहीं, ये वही बता सकते हैं।

कॉन्ग्रेस के साधारण कार्यकर्ता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी, जो अभी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्होंने यूपी के प्रयागराज में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलान में हिस्सा लिया। राहुल गाँधी ने संविधान सम्मान सम्मेलन में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को लेकर अजीबोगरीब दावा कर दिया। राहुल गाँधी ने कहा कि 90 प्रतिशत लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं, मैं तो मिस इंडिया की लिस्ट देख रहा था, उसमें कोई दलित-ओबीसी-आदिवासी, अल्पसंख्यक ही नहीं है।

राहुल गाँधी के बयान को कोट करते हुए एबीपी न्यूज ने बाकायदा स्टोरी भी पब्लिश कर दी। एबीपी न्यूज ने हेडलाइन दिया, ”मैंने मिस इंडिया की लिस्ट निकाली, उसमें एक भी दलित, अल्पसंख्यक नहीं…’, प्रयागराज में बोले राहुल गाँधी’। इस खबर के प्रकाशित होने के थोड़ी देर बाद उसके खुलने में दिक्कतें आने लगी और हेडलाइन में बदलाव करते हुए अल्पसंख्यक शब्द हटा दिया गया। बाकी राहुल गाँधी ने 90 प्रतिशत जनता की बात कही, तो उसमें ‘अल्पसंख्यक’ आते हैं या नहीं, ये वही बता सकते हैं।

एबीपी न्यूज के ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट

राहुल ने कहा, “90 फीसदी लोग सिस्टम का हिस्सा नहीं हैं। अल्पसंख्यक भी इसी में आते हैं। उनके पास हर तरह की प्रतिभा मौजूद है, लेकिन फिर भी वे सिस्टम से जुड़े नहीं हैं। यही कारण है कि हम जाति जनगणना की माँग कर रहे हैं।”

राहुल गाँधी के इस बयान और मीडिया की हेडलाइन देखने के बाद बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने राहुल गाँधी के दावे की हवा निकाल दी। तजिंदर बग्गा ने आजादी के बाद से अब तक उन महिलाओं की लिस्ट शेयर की, जिन्होंने मिस इंडिया का क्राउन पहना है। इसमें कई नाम हैं।

तजिंदर बग्गा ने एक्स पर लिखा, “राहुल गाँधी बेवक़ूफ़ है लेकिन बयान से पहले कम से कम पढ़ाई कर लेता तो इतनी जग हंसाई ना होती। चलो इसका थोड़ा ज्ञान वर्धन कर देते हैं। इस देश में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट 1947 में शुरू हुई, उसमें अल्पसंख्यक समाज की ये बहनें विजेता बनी।” उन्होंने जो लिस्ट साझा की, उनमें एस्टर विक्टोरिया अब्राहम, इंद्रानी रहमान, फेरिअल करीम से लेकर नायरा मिर्जा, अंजुम मुमताज, फरजारा हबीब, सोनू वालिया, गुल पनाग, साराह जेन डायस, नवनीत कौर ढिल्लन तक के नाम हैं।

वैसे, ये बताना जरूरी है कि इंद्रानी रहमान और फेरिअल करीम शादीशुदा होने के बावजूद मिस इंडिया बनी थी। इसमें इंद्रानी की 6 साल की बेटी भी थी। इंद्रानी ने मिस इंडिया बनने के सालों पहले महज 15 साल की उम्र में हबीब रहमान नाम के आर्टिटेक्ट से साल 1945 में शादी की थी। ठीक उसी तरह से करीम भारत-लेबनीज मूल की क्रिश्चियन थी, लेकिन शादी के बाद मुस्लिम बन गई थी, उसके बाद मिस इंडिया बनी थी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कभी EdTech यूनिकॉर्न था लेकिन अब हो गया कंगाल: कहानी BYJU’S के दिग्गज बनने से लेकर नीचे गिरने तक की, जानिए कैसे होता रहा...

कई खुलासों के बावजूद, Byju's के बिक्री प्रतिनिधियों द्वारा शोषण जारी रहा। इस बीच, Byju's ने छोटे एड-टेक कंपनियों का अधिग्रहण करना जारी रखा।

नीतीश कुमार, शरद पवार, महबूबा मुफ्ती… सब ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के समर्थन में, कोविंद कमिटी की रिपोर्ट पर मोदी सरकार की मुहर: शीतकालीन...

मोदी कैबिनेट ने एक देश एक चुनाव (ONOE) को लेकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाली समितियों की सिफारिशें मान ली हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -